Oppo Watch X अब इस देश में होगी लॉन्च, ग्लोबल मार्केट से आधी होगी कीमत!

Oppo Watch X को 22 मार्च को चीन में लॉन्च किया जाएगा। यह भी कहा गया है कि यह एक अस्थायी लॉन्च डेट है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 8 मार्च 2024 20:04 IST
ख़ास बातें
  • Watch X ग्लोबल मार्केट में $300 (करीब 24,800 रुपये) में हो चुकी है लॉन्च
  • चीन में इसे 1,000 CNY (करीब 11,800 रुपये) के आसपास लॉन्च किया जा सकता है
  • दावा किया गया है कि Watch X का चीनी वेरिएंट eSIM को सपोर्ट करेगा

Oppo Watch X को OnePlus ने Watch 2 के नाम से रीबैज किया है

Oppo Watch X को इस महीने की शुरुआत में मलेशिया में लॉन्च किया गया था और अब खबर है कि स्मार्टवॉच चीन में लॉन्च हो सकती है। एक टिप्सटर ने दावा किया है कि Oppo अपनी लेटेस्ट Watch X स्मार्टवॉच को बहुत आक्रामक कीमत पर अपनी घरेलू मार्केट में पेश करेगी। इसी वॉच को OnePlus ने Watch 2 के नाम से MWC 2024 में दिखाया था। लेटेस्ट वियरेबल 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें Snapdragon W5 Gen 1 चिपसेट शामिल है। स्मार्टवॉच में बड़ी बैटरी है, जिसके लिए कंपनी ने दावा किया है कि यह भारी इस्तेमाल में 48 घंटे तक और पावर सेविंग मोड में 12 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकती है।

चीन के पॉपुलर टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (नाम चीनी भाषा से अनुवादित) ने वीबो पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि Oppo Watch X को 22 मार्च को चीन में लॉन्च किया जाएगा। यह भी कहा गया है कि यह एक अस्थायी लॉन्च डेट है, और इसलिए इसमें बदलाव हो सकते हैं। इतना ही नहीं, टिपस्टर का दावा है कि Watch X का चीनी वेरिएंट eSIM को सपोर्ट करेगा।

यहां हैरान करने वाली बात यह है कि ग्लोबल डिवाइस की तुलना में एक बड़े एक्स्ट्रा फीचर के शामिल होने के बावजूद चीन में यह एक किफायती वॉच के रूप में लॉन्च होगी। टिप्सटर के अनुसार, Oppo इस स्मार्टवॉच को घरेलू मार्केट में केवल 1,000 CNY (करीब 11,800 रुपये) के आसपास लॉन्च करेगी।

बता दें, बिना eSIM फीचर के Oppo Watch X के ग्लोबल वेरिएंट की कीमत लगभग $300 (करीब 24,800 रुपये) है, जो चीन में अपेक्षित कीमत से दोगुना है। इसका एक कारण ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है। ग्लोबल मार्केट में कंपनी को अपने वियरेबल्स को Wear OS 4 के साथ लॉन्च करना पड़ती है, जिसके लिए Oppo को Google को मोटी लाइसेंस फीस देनी पड़ती होगी। वहीं, चीन में Oppo अपनी स्मार्टवॉच को AOSP पर आधारित ColorOS के साथ लॉन्च करता है।

ग्लोबल वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Oppo Watch X में 466 x 466 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 1.43 इंच का गोल AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 1,000 nits के पीक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करता है। इसमें 2GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। इसमें पूरे दिन की नींद की ट्रैकिंग के साथ आती है, जो नींद की स्थिति, नींद की क्वालिटी, नींद में सांस लेने का रेट, नींद में खर्राटों के जोखिम का आकलन और बहुत कुछ पर नजर रखती है। इसके अलावा, इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ​​​​ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) ट्रैकर साथ ही डेली एक्टिविटी रिमाइंडर भी हैं। फिटनेस ट्रैकिंग के लिए इसमें 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड, छह प्रकार की कार्डियो मशीन रिकॉग्निशन, प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड, इत्यादि है।
Advertisement

Oppo Watch X में 500mAh की बैटरी है और दावा किया गया है कि यह वॉच को 60 मिनट में शून्य से 100 तक चार्ज कर देती है। इसके अलावा इसके भारी यूज के साथ 48 घंटे तक की बैटरी लाइफ, स्मार्ट मोड में 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ और पावर सेवर मोड में 12 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलने का भी दावा किया गया है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Perplexity AI का Chrome ब्राउजर पर कब्जा करने का प्लान, 3 लाख करोड़ का ऑफर, अब क्या करेगा Google?
  2. Kingbull Discover 2.0 हुई लॉन्च: बिना पेडल चलाए आपको 96 Km ले जाएगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल!
  3. 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Poco M7 Plus 5G लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
  4. Poco M7 Plus 5G आज हो रहा लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर सबकुछ
  5. AI वाली ड्राइवरलेस बस भारत में हुईं शुरू, जानें सबकुछ
  6. Flipkart Freedom Sale: Samsung Galaxy F16 5G, Realme P3x 5G जैसे 15 हजार में आने वाले स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Kingbull Discover 2.0 हुई लॉन्च: बिना पेडल चलाए आपको 96 Km ले जाएगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल!
  2. Samsung की Galaxy A07 के लॉन्च की तैयारी, 5,000mAh हो सकती है बैटरी
  3. AI वाली ड्राइवरलेस बस भारत में हुईं शुरू, जानें सबकुछ
  4. Honor का Magic V Flip 2 जल्द होगा लॉन्च, चार कलर्स के मिलेंगे ऑप्शन
  5. Rs 24 में इनकम टैक्स फाइल करो! इस कंपनी ने शुरू की ITR Filing सर्विस
  6. Lenovo Tab इंडिया में लॉन्च: 5100mAh बैटरी, Dolby Atmos सपोर्ट और कीमत Rs 10,999, यहां से खरीदें
  7. 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Poco M7 Plus 5G लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
  8. Perplexity AI का Chrome ब्राउजर पर कब्जा करने का प्लान, 3 लाख करोड़ का ऑफर, अब क्या करेगा Google?
  9. Google ने टीजर वीडियो में दिखाया Pixel 10 Pro Fold का डिजाइन, लॉन्च से पहले जानें सबकुछ
  10. Flipkart Freedom Sale: Samsung Galaxy F16 5G, Realme P3x 5G जैसे 15 हजार में आने वाले स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.