Oppo Enco Air 2 Pro True Wireless Earphones Review: 5 हजार से कम में बेस्ट ट्रू वायरलेस इयरफोन!

Oppo Enco Air 2 Pro का एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन परफॉर्मेंस काफी अच्छा है।

Oppo Enco Air 2 Pro True Wireless Earphones Review:  5 हजार से कम में बेस्ट ट्रू वायरलेस इयरफोन!

Oppo Enco Air 2 Pro की भारत में कीमत 3,499 रुपये है।

ख़ास बातें
  • Oppo Enco Air 2 Pro में साउंड क्वालिटी बेहतरीन है
  • Oppo Enco Air 2 Pro में ANC का बढ़िया सपोर्ट है
  • 5000 रुपये से नीचे के सेगमेंट में ये बेस्ट हेडसेट कहे जा सकते हैं
विज्ञापन
ट्रू वायरलेस इयरबड्स में जब एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन की बात आती है तो, 5000 रुपये से कम में अब यह फीचर मिलना अधिक चौंकाने वाला नहीं लगता है। ब्रांड्स परफॉर्मेंस और फीचर्स देने के मामले में अपनी सीमाओं के बाहर भी पैर रखने लगी हैं। Realme और OnePlus के हालिया लॉन्च हुए डिवाइस ने ये बात साबित कर दी है कि फंक्शनल एएनसी (ANC) और अच्छी साउंड क्वालिटी अब TWS के बजट सेगमेंट में भी संभव है। इसी पाले में Oppo ने Enco Air 2 Pro के साथ अपना दांव चला है। 

Oppo Enco Air 2 Pro की भारत में कीमत 3,499 रुपये है। वियरेबल को Enco Air 2 के कुछ समय बाद ही लॉन्च कर दिया गया। इसमें कुछ बड़े अंतर इन-कैनाल फिट और एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के रूप में देखने को मिलते हैं। OnePlus Buds Z2 की तुलना में इसकी हालिया कीमत इसे ज्यादा अफॉर्डेबल बनाती है। क्या Enco Air 2 Pro ट्रू वायरलेस सेगमेंट में ANC के साथ बेस्ट ऑडियो डिवाइस है? इस रिव्यू में जानें। 
oppo

Oppo Enco Air 2 Pro में आते हैं 12.4mm डाइनेमिक ड्राइवर्स, एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन 

Oppo Enco Air 2 ने अपनी कीमत में औसत परफॉर्म किया था। मुझे इसके प्रो मॉडल से ज्यादा उम्मीद थी। डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मामले में इसमें कई बदलाव दिखते हैं। इसमें इन-कैनाल फिट है और सिलिकॉन इयर टिप्स मिलते हैं। इसका चार्जिंग केस भी बड़ा है। 

दोनों मॉडल्स में कुछ समानताएं भी हैं जैसे कि- इयरपीस के स्टेम का डिजाइन, प्लेबैक कंट्रोल के लिए टच जोन, और चार्जिंग केस तथा इयरपीस के प्लास्टिक पर ग्लॉसी फिनिश। रोचक तरीके से इसके ‘L' और ‘R' के निशान इनर माइक्रोफोन की ओपनिंग के लिए कटआउट के रूप में बनाए गए हैं। वियरेबल में IP54 रेटिंग है जो कि धूल और पानी से बचाव करती है। 

Oppo Enco Air 2 Pro व्हाइट और ग्रे कलर्स में आते हैं। इसका व्हाइट वर्जन मेरे हिसाब से ज्यादा अच्छा लगता है क्योंकि ये कुछ Apple AirPods Pro के जैसा दिखता है। चार्जिंग केस में पारदर्शी अपर पैनल है जो काफी यूनीक दिखता है। चार्जिंग केस के बॉटम में USB Type-C पोर्ट, बैक में Oppo का लोगो और फ्रंट में LED इंडिकेटर दिया गया है। चार्जिंग केस ऐसे ढंग से बना है कि पॉकेट में वॉलेट या स्मार्टफोन के साथ भी आसानी से फिट हो जाता है। 

Oppo Enco Air 2 Pro में टच कंट्रोल मेरे लिए सही से काम कर रहे थे। HeyMelody ऐप के जरिए इन्हें कस्टमाइज किया जा सकता है। प्लेबैक कंट्रोल करने, वॉयस असिस्टेंट ऑन करने, एएनसी एक्टिवेट करने, गेम मोड एक्टिवेट करने, हाल ही में पेअर की गई डिवाइस के बीच स्विच करने और वॉल्यूम एडजस्ट करने के लिए टच गेस्चर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी वजह से मैं अपने स्मार्टफोन को इस्तेमाल किए बिना भी अपने म्यूजिक एक्सपीरियंस को कंट्रोल कर पा रहा था।
oppo

HeyMelody ऐप चार्जिंग केस और दोनों इयरपीस का बैटरी लेवल बताती है। इसके माध्यम से एएनसी को इनेबल या डिसेबल किया जा सकता है, गेम मोड को एक्टिवेट किया जा सकता है जो कि 94ms की लो-लेटेंसी देने के लिए दावा किया गया है। इसके अलावा आप तीन इक्वेलाइजर प्रीसेट (Enco Live) के बीच स्विच कर सकते हैं, इयरफोन्स के फर्मवेयर को अपडेट भी कर सकते हैं। ऐप को बढ़िया तरीके से डिजाइन किया गया है। यह इस्तेमाल में काफी आसान है और Enco Air 2 Pro के साथ स्मूदली काम करता है। 

Oppo Enco Air 2 Pro में 12.4mm डाइनेमिक ड्राइवर हैं। यह Bluetooth 5.2 के साथ SBC और AAC Bluetooth कोडेक सपोर्ट करते हैं। इयरफोन्स की फ्रीक्वेंसी रेस्पोन्स रेंज 20-20,000Hz है, और इनमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ एआई आधारित एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट भी दिया गया है, जो कॉल के दौरान अच्छी ऑडियो क्वालिटी देता है। 

इनमें इन-इयर डिटेक्शन भी है। यानि कि पहनने पर म्यूजिक प्ले हो जाता है और हटाने पर म्यूजिक पॉज हो जाता है। इनमें पेअरिंग काफी फास्ट होती है। इसके अलावा, ये आपके फोन के कैमरा शटर को भी कंट्रोल कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपके पास एक ओप्पो स्मार्टफोन होना चाहिए जो ColorOS 11.3 या उससे बाद के वर्जन पर चलता हो। 

इनकी बैटरी लाइफ ने मुझे अधिक प्रभावित नहीं किया। 60 प्रतिशत वॉल्यूम पर एएनसी के साथ ये केवल 3 घंटे चल पाए। चार्जिंग केस ने इनको तीन बार जीरो से फुल चार्ज किया। यानि कि कुल 12 घंटे का प्लेबैक प्रत्येक चार्ज साइकिल देती है। OnePlus Buds Z2 के मुकाबले ये कम है। 
 

Oppo Enco Air 2 Pro प्राइस के हिसाब से कमाल परफॉर्मेंस

वियरेबल की साउंड क्वालिटी अच्छी है। मैंने Netsky का Get Away From Here सुना जिसमें इयरफोन ने स्ट्रॉन्ग और अटैकिंग साउंड दिया और साथ में ट्रैक की डिटेल और पेस भी मेंटेन रखी। सोनिक सिग्नेचर बैलेंस्ड था, हालांकि टाइट बेस कई बार ऊंचा सुनाई दे रहा था। कुल मिलाकर ट्रैक काफी आनंददायक सुनाई दिया। 50 प्रतिशत वॉल्यूम पर भी बढ़िया एक्सपीरियंस हुआ। ट्यूनिंग काफी शार्प और ध्यान में रखकर की गई है। 

70 प्रतिशत वॉल्यूम पर इनमें बेस्ट साउंड क्वालिटी मिली। इसकी फिट और एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन ने बढ़िया काम किया। Mk.gee के You जैसे स्लो ट्रैक भी इंगेजिंग सुनाई दिए। इस प्राइस रेंज में ट्रू वायरलेस हेडसेट के लिए इन इयरफोन्स की साउंड क्वालिटी काफी प्रभावित करने वाली है। 
oppo
वॉल्यूम लेवल 80 प्रतिशत के ऊपर जाने पर म्यूजिक ज्यादा ऊंचा हो गया और ज्यादा चोट करने वाला भी। आउटडोर्स में सुनने पर यह एक समस्या हो सकता है, लेकिन अधिकतर समय आप इसके वॉल्यूम लेवल और क्रिस्प साउंड से खुश होंगे। 

इसका एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन परफॉर्मेंस काफी अच्छा है। इनडोर और आउटडोर में यह काफी अच्छा साउंड एक्सपीरियंस देने के काबिल है। बैकग्राउंड में आ रहे सीलिंग फैन का साउंड, चलते हुए एसी का साउंड या बाहर से रहा हल्का ट्रैफिक का शोर भी ये अच्छे से रोक पा रहा था। पेसिव नॉइज कैंसिलेशन के जरिए यह घर और ऑफिस में होने वाले सामान्य शोर को अच्छे से रोक पा रहा था।

इसमें कनेक्शन की स्टेबिलिटी है और कॉल क्वालिटी काफी अच्छी है। इस्तेमाल के दौरान मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं हुई। इयरफोन और सोर्स डिवाइस के बीच 4 मीटर की दूरी तक कनेक्शन स्टेबल और लैग फ्री रहा। गेम मोड में भी कुछ अंतर महसूस हुआ। इसने लेटेंसी को बेहतर कर दिया लेकिन उसके साथ में साउंड क्वालिटी थोड़ी कम हो गई। 
 

Verdict

Oppo के ऑडियो प्रो़क्ट्स काफी अच्छी वैल्यू फॉर मनी देते हैं। हालांकि Enco Air 2 जैसे कुछ प्रोडक्ट्स औसत भी रहे। Enco Air 2 Pro के साथ कंपनी फिर से उसी फॉर्म में वापस लौट आई है। कीमत के हिसाब से ये काफी अच्छे ट्रू वायरलेस इयरफोन हैं। इनमें कई उपयोगी फीचर्स जैसे एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और ऐप सपोर्ट आदि मिलते हैं।  

इन सबसे ऊपर, Oppo Enco Air 2 Pro में साउंड क्वालिटी बेहतरीन है और साथ में ANC का बढ़िया सपोर्ट है। 5000 रुपये से नीचे के सेगमेंट में ये बेस्ट हेडसेट कहे जा सकते हैं। खामी केवल इसकी बैटरी लाइफ में दिखती है, जो अगर बेहतर होती तो ये बेस्ट ऑलराउंडर साबित हो सकते थे। अगर बैटरी लाइफ आपके लिए ज्यादा मायने रखती है तो थोड़े महंगे OnePlus Buds Z2 का भी ऑप्शन है। अगर आपके लिए ANC परफॉर्मेंस ज्यादा मायने रखती है तो, इस प्राइस सेगमेंट में मैं Oppo Enco Air 2 Pro का सुझाव देना चाहूंगा। 
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • Design / Comfort
  • Audio Quality
  • Battery Life
  • Value For Money
  • खूबियां
  • Looks good, comfortable fit
  • Clean, attacking sound
  • Decent ANC performance
  • Good app with lots of scope for control customisation
  • कमियां
  • Average battery life
  • Sounds shrill at high volume
Headphone TypeIn-Ear
Microphoneहां
ConnectivityTrue Wireless Stereo (TWS)
TypeEarphones
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. iPad Air (2024) 50% ज्यादा पावर, M2 चिप और 2 डिस्प्ले साइज के साथ हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  2. Realme की फ्लैगशिप GT 6 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च
  3. टेस्ला ने की सॉफ्टवेयर और सर्विस डिविजंस में छंटनी
  4. Xiaomi ने लॉन्च की 8KG ड्रम वॉशिंग मशीन, कपड़ों से बैक्टीरिया को भी खत्म करती है! जानें कीमत
  5. बिटकॉइन की बड़ी कामयाबी, पार की एक अरब ट्रांजैक्शंस
  6. Lenovo ने 7,040mAh बैटरी, MediaTek Helio G88 SoC के साथ लॉन्च किया Tab K11
  7. Xiaomi जल्द लॉन्च करेगी Xiaomi Mix Fold 4, Mix Flip, जानें सबकुछ
  8. Motorola Razr 50 Ultra में मिल सकता है होल-पंच डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा, लीक हुई इमेजेज
  9. Amazon Great Summer Sale 2024: ये हैं 2 टन कैपेसिटी वाले धांसू AC, भारी मिल रहा डिस्काउंट
  10. Apple का Let Loose इवेंट आज होगा आयोजित, ऐसे देखें लाइवस्ट्रीम!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »