OnePlus Buds 3 सिंगल चार्ज में चलेंगे 44 घंटे तक! OnePlus 12 के साथ 23 जनवरी को भारत में होंगे लॉन्च

चीन में बड्स 3 को वनप्लस पिछले महीने ही लॉन्च कर चुकी है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 19 जनवरी 2024 10:07 IST
ख़ास बातें
  • बड्स 3 में 44 घंटे तक का बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा।
  • ये Splendid Blue और Metallic Grey कलर में उपलब्ध होंगे।
  • ये सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में ही 7 घंटे तक बैकअप दे सकेंगे।

चीन में बड्स 3 को वनप्लस पिछले महीने ही लॉन्च कर चुकी है।

Photo Credit: OnePlus

OnePlus की ओर से वियरेबल सेग्मेंट में जल्द ही OnePlus Buds 3 भारत में लॉन्च होने वाले हैं। 23 जनवरी को कंपनी इन्हें पेश करेगी, जिसके पहले कुछ तगड़े फीचर्स कंपनी ने रिवील कर दिए हैं। दरअसल, कंपनी 23 जनवरी को भारत समेत ग्लोबल लेवल पर OnePlus 12 फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इसी के साथ भारतीय मार्केट में कंपनी OnePlus Buds 3 को भी लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले इसकी बैटरी लाइफ के बारे में कंपनी ने कहा है कि ये 44 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकेंगे। इसके अलावा वनप्लस ने इनके कलर वेरिएंट्स के बारे में भी बताया है। आइए जानते हैं डिटेल्स। 

OnePlus Buds 3 भारत में 23 जनवरी को लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी ने सोशल मीडिया हैंडल X के माध्यम से ऑफिशियली वनप्लस बड्स 3 के स्पेसिफिकेशंस रिवील किए हैं। चाइनीज कंपनी ने कहा है कि बड्स 3 में 44 घंटे तक का बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा। ये सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में ही 7 घंटे तक बैकअप दे सकेंगे। कलर वेरिएंट्स की बात करें तो ये Splendid Blue और Metallic Grey में उपलब्ध होंगे। 

चीन में बड्स 3 को वनप्लस पिछले महीने ही लॉन्च कर चुकी है। जो कि लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Ace 3 के साथ लॉन्च किए गए थे। सभी स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो OnePlus Buds 3 में इन-ईयर स्टेम डिजाइन मिलता है, प्रत्येक बड का वजन 4.8 ग्राम है। इनमें 49dB एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन दिया गया है जो कि तीन AI माइक्रोफोन के सहारे बैकग्राउंड नॉइज को 99.6% तक कम कर सकता है। इनमें 94ms की लो लेटेंसी दी गई है। धूल और पानी से बचाव के लिए इनमें IP55 रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया है। 

OnePlus 12 लॉन्च के साथ ही बड्स भी लॉन्च होंगे। OnePlus 12 के चीनी वेरिएंट के आधार पर स्पेसिफिकेशंस देखें तो फोन में Android 14 आधारित ColorOS 14 मिलेगा। डिवाइस में 6.82 इंच QHD+ LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440 x 3168 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक है। स्मार्टफोन में हैसलब्लैड ट्यून्ड ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-808 प्राइमरी कैमरा, OIS और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। OnePlus 12 में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5,400mAh की बैटरी शामिल है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. e-Passport: अब मिलेगा चिप वाला पासपोर्ट! भारत में जारी किए जा रहे नई पीढ़ी के पासपोर्ट, ऐसे करें अप्लाई
  2. 50MP कैमरा, 5700mAh बैटरी वाला iQOO फोन हुआ जबरदस्त सस्ता, देखें कितना मिल रहा डिस्काउंट
  3. BSNL ने घटाई अपने 107 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैधता, जानें कितनी हुई कम
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत सरकार ने फ्री YUVA AI For All कोर्स किया शुरू, जानें कैसे करें
  2. Realme 16 Pro में मिल सकता है 12GB तक RAM, 3 कलर ऑप्शंस 
  3. Reliance दे रहा Jio यूजर्स को मुफ्त Gemini 3 का एक्सेस, सभी अनलिमिटेड 5G यूजर्स को मिलेगा Pro प्लान
  4. Moto G57 Power भारत में 8GB रैम, 7000mAh बैटरी के साथ 24 नवंबर को होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
  5. HMD लाई 'लोहे सा मजबूत' फोन, दस्ताने पहन भी चलेगी टच स्क्रीन, 10 दिन की बैटरी! जानें डिटेल
  6. BSNL ने घटाई अपने 107 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैधता, जानें कितनी हुई कम
  7. Realme 15 Lite 5G अमेजन पर 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लिस्ट, जानें कीमत और फीचर्स
  8. Mobile में सबसे महंगा पार्ट क्या होता है? कैमरा, स्टोरेज, रैम या चिपसेट, जानें
  9. Cloudflare क्या है? जिसने ठप्प किया ChatGPT, X और Spotify, यूजर्स हुए परेशान
  10. Oppo Find X9 vs OnePlus 15 vs Google Pixel 10: जानें कौन सा फ्लैगशिप है बेहतर?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.