OnePlus की ओर से वियरेबल सेग्मेंट में जल्द ही OnePlus Buds 3 भारत में लॉन्च होने वाले हैं। 23 जनवरी को कंपनी इन्हें पेश करेगी, जिसके पहले कुछ तगड़े फीचर्स कंपनी ने रिवील कर दिए हैं। दरअसल, कंपनी 23 जनवरी को भारत समेत ग्लोबल लेवल पर OnePlus 12 फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इसी के साथ भारतीय मार्केट में कंपनी OnePlus Buds 3 को भी लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले इसकी बैटरी लाइफ के बारे में कंपनी ने कहा है कि ये 44 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकेंगे। इसके अलावा वनप्लस ने इनके कलर वेरिएंट्स के बारे में भी बताया है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
OnePlus Buds 3 भारत में 23 जनवरी को लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी ने सोशल मीडिया हैंडल X के माध्यम से ऑफिशियली वनप्लस बड्स 3 के स्पेसिफिकेशंस रिवील किए हैं। चाइनीज कंपनी ने कहा है कि बड्स 3 में 44 घंटे तक का बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा। ये सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में ही 7 घंटे तक बैकअप दे सकेंगे। कलर वेरिएंट्स की बात करें तो ये Splendid Blue और Metallic Grey में उपलब्ध होंगे।
चीन में बड्स 3 को वनप्लस पिछले महीने ही लॉन्च कर चुकी है। जो कि लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Ace 3 के साथ लॉन्च किए गए थे। सभी स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो OnePlus Buds 3 में इन-ईयर स्टेम डिजाइन मिलता है, प्रत्येक बड का वजन 4.8 ग्राम है। इनमें 49dB एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन दिया गया है जो कि तीन AI माइक्रोफोन के सहारे बैकग्राउंड नॉइज को 99.6% तक कम कर सकता है। इनमें 94ms की लो लेटेंसी दी गई है। धूल और पानी से बचाव के लिए इनमें IP55 रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया है।
OnePlus 12 लॉन्च के साथ ही बड्स भी लॉन्च होंगे। OnePlus 12 के चीनी वेरिएंट के आधार पर स्पेसिफिकेशंस देखें तो फोन में Android 14 आधारित ColorOS 14 मिलेगा। डिवाइस में 6.82 इंच QHD+ LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440 x 3168 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक है। स्मार्टफोन में हैसलब्लैड ट्यून्ड ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-808 प्राइमरी कैमरा, OIS और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। OnePlus 12 में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5,400mAh की बैटरी शामिल है।