Noise ने स्मार्टवॉच सेग्मेंट में नया मॉडल पेश किया है जो कि खासतौर पर हेल्थ फीचर्स को फोकस करता है। यह है कंपनी का नया NoiseFit Metallix जो कि HD स्क्रीन के साथ आता है। स्मार्टवॉच में कंपनी ने प्रीमियम डिजाइन दिया है। इसमें स्टेनलैस स्टील बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टवॉच की खरीद पर कंपनी शुरुआती कस्टमर्स को डिस्काउंट भी दे रही है। आइए जानते हैं इसकी कीमत कितनी है, और यह किन फीचर्स के साथ आती है।
NoiseFit Metallix price in india
NoiseFit Metallix की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 2,499 रुपये की कीमत में पेश किया है। यह स्मार्टवॉच एलीट सिल्वर, एलीट निक्कल, और एलीट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश की गई है। इसे Noise की
अधिकारिक वेबसाइट, और Amazon से खरीदा जा सकता है। वियरेबल की सेल 22 सितंबर से शुरू होगी। पहले 500 ग्राहकों को कंपनी इस स्मार्टवॉच की खरीद पर फ्लैट 200 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है।
NoiseFit Metallix specifications
नॉइजफिट मेटेलिक्स स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशंस की बात करें यह 1.41 इंच के HD रिजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ आती है। यह एक एलसीडी पैनल है जिसमें 240 x 240 पिक्सल की क्लियरिटी मिलती है। डिजाइन की बात करें तो यह स्टेनलैस स्टील की बॉडी में बनी है। इसका पट्टा भी मेटल का है। इसलिए यह देखने में काफी प्रीमियम लगती है। स्मार्टवॉच के सर्कुलर डायल पर नेविगेशन के लिए एक क्राउन बटन दिया गया है। साथ ही इसके नीचे एक फिजिकल बटन भी मौजूद है। धूल और पानी से सुरक्षित रखने के लिए वियरेबल को IP68 रेट किया गया है।
NoiseFit Metallix कई हेल्थ फीचर्स को भी सपोर्ट करती है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर, मेंस्रुअल साइकिल ट्रैकर जैसे हेल्थ फीचर्स आते हैं। इसके अलावा यह यूजर के तनाव के स्तर को माप सकती है। स्मार्टवॉच में फिटनेस चाहने वाले यूजर्स के लिए कई तरह के स्पोर्ट्स मोड भी मिल जाते हैं।
मॉडर्न कनेक्टिविटी के चलन को देखते हुए इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट भी दिया गया है। वॉच में बिल्टइन स्पीकर और माइक मिलता है। यह इसके लिए ब्लूटूथ 5.3 का इस्तेमाल करती है। कंपनी का कहना है कि ये एक ही बार में स्मार्ट डिवाइस से पेअर हो सकती है और इसकी पावर की खपत भी ज्यादा नहीं है। बैटरी की बात करें तो नॉइज के अनुसार, यह एक बार चार्ज करने पर 7 दिन का बैकअप दे सकती है।