Motorola ने बाजार में एक नई पॉकेट-फ्रेंडली स्मार्टवॉच Moto Watch 120 लॉन्च की है। इस स्मार्टवॉच में एडवांस स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग, स्मार्ट नोटिफिकेशन, 100+ स्पोर्ट्स मोड, 80+ कस्टम वॉच फेस, हैंड्स-फ्री कॉलिंग और 10 दिनों की बैटरी लाइफ शामिल हैं। यहां हम आपको Moto Watch 120 के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Moto Watch 120 में हेल्थ ट्रैकिंग के लिए यह एक्सेलेरोमीटर, HRM और SpO2 सेंसर से लैस है। कंपनी के अनुसार, यह रियल टाइम में हार्ट रेट और ट्रेनिंग जोन को मॉनिटर करके वर्कआउट को ऑप्टिमाइज और रिजल्ट को मैक्सिमाइज कर सकता है। जबकि स्मार्ट नोटिफिकेशन फीचर फोन तक एक्सेस की जरूरत के बिना जरूरी नोटिफिकेशन को आसानी से देख सकती है।
Moto Watch 120 Price
कीमत की बात की जाए तो Moto Watch 120 की कीमत
$129.99 (लगभग 10,914 रुपये) है। यह स्मार्टवॉच कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon पर लिस्टेड है।
Moto Watch 120 Specifications
Moto Watch 120 में 1.43 इंच की सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसके साथ मैटल केस है। यह स्मार्टवॉच Moto Watch OS पर काम करती है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी दी गई है। यह स्मार्टवॉच फैंटम ब्लैक, रोज गोल्ड और ग्लेशियर सिल्वर में उपलब्ध है। बैटरी बैकअप की बात करें तो Moto Watch 120 में 300mAh की बैटरी दी गई है जो कि क्विक चार्जिंग का सपोर्ट करती है। हालांकि, कंपनी ने सटीक चार्जिंग समय के बारे में जानकारी नहीं दी है।
यह वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। डाइमेंशन की बात करें तो वॉच की लंबाई 50.6 मिमी, चौड़ाई 44.6 मिमी, मोटाई 11 मिमी और 55 ग्राम है। अन्य फीचर्स की बात करें तो यह वॉच यूजर्स को म्यूजिक प्लेबैक को आसानी से कंट्रोल करने, स्किप ट्रैक और वॉल्यूम एडजेस्ट करने की सुविधा देती है। गलती से स्मार्टफोन गुम हो जाने पर यूजर्स अपनी वॉच की मदद से भी बेल बजाकर इसका पता लगा सकते हैं।