iQOO ने चुपचाप अपने नए ईयरबड्स iQOO Buds 1i को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इनमें 10mm के हाई-रिजॉल्यूशन स्पीकर ड्राइवर लगे हैं। ईयरबड्स में 20Hz से 20,000Hz की फ्रिक्वेंसी रेस्पॉन्स रेंज दी गई है। इनमें AI नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी है। साउंड एक्सपीरियंस को ज्यादा रिच और इमर्सिव बनाने के लिए ये DeepX 3.0 स्टीरियो साउंड इफेक्ट पैदा करते हैं। ऑडियो वियरेबल में Bluetooth 5.4 की कनेक्टिविटी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 50 घंटे तक चल सकते हैं। इनमें क्विक चार्ज फीचर भी दिया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में।
iQOO Buds 1i price
iQOO Buds 1i को कंपनी ने फिलहाल इंडोनेशियाई मार्केट (
via) में उतारा है। iQOO की इंडोनेशिया वेबसाइट पर iQOO Buds 1i की कीमत IDR 349,000 (लगभग 1800 रुपये) है। ये ईयरबड्स ब्लैक-येलो डुअल टोन फिनिश में आते हैं जिसे कंपनी ने Starlight नाम दिया है।
iQOO Buds 1i Specifications
iQOO Buds 1i में 10mm के हाई-रिजॉल्यूशन स्पीकर ड्राइवर लगे हैं। ईयरबड्स में 20Hz से 20,000Hz की फ्रिक्वेंसी रेस्पॉन्स रेंज दी गई है। इनमें AI नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी है जिससे कि कॉलिंग के दौरान ये बाहरी शोर को दबा देते हैं और ऑडियो कॉलिंग का बेहतर अनुभव देते हैं। ऑडियो एक्सपीरियंस को ज्यादा रिच और इमर्सिव बनाने के लिए ये DeepX 3.0 स्टीरियो साउंड फीचर इनमें दिया गया है। ईयरबड्स में चार तरह के अलग-अलग साउंड प्रोफाइल मिलते हैं जिसमें Mega Bass, Clear Voice, Clear High Pitch, और Melodic Audiobooks प्रोफाइल शामिल है।
बैटरी की बात करें तो ईयरबड्स में कंपनी ने 50 घंटे तक बैटरी बैकअप का दावा किया है जो कि चार्जिंग केस को साथ मिलाकर है। इनमें क्विक चार्ज फीचर भी दिया गया है। जिसके लिए कंपनी ने दावा किया है कि ये 10 मिनट के चार्ज में 3 घंटे तक का प्लेबैक दे सकते हैं।
iQOO Buds 1i में Bluetooth 5.4 की कनेक्टिविटी दी गई है। इनमें डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी फीचर भी है। ये अल्ट्रा-लो 88ms लेटेंसी मोड को सपोर्ट करते हैं जिससे गेमर्स को इनके साथ बढ़िया अनुभव मिलता है। इसके अलावा इन ईयरबड्स में कंपनी ने टच कंट्रोल, Google Fast Pair, Google Assistant, और Find My Earphones का सपोर्ट भी दिया है। डस्ट और वाटर रसिस्टेंट बनाने के लिए कंपनी ने इन्हें IP54 रेट किया है।