Google करीब एक हफ्ते में Pixel 9 सीरीज के साथ अपनी अपकमिंग स्मार्टवॉच, Google Pixel Watch 3 को भी लॉन्च कर सकता है। पिछले कुछ समय से ये सभी प्रोडक्ट्स लीक्स के जरिए सामने आ रहे हैं। हाल ही में पिक्सल वॉच 3 के डिजाइन का खुलासा तस्वीरों के जरिए हुआ था और अब, इसके प्रोमो वीडियो को लीक किया गया है। वीडियो में Pixel Watch 3 के पूरे डिजाइन को देखा जा सकता है और साथ ही इसमें अपकमिंग वॉच के साइज ऑप्शन का खुलासा भी होता है। बता दें कि वॉच के साथ 13 अगस्त को Pixel 9, Pixel 9 Pro और नए Pixel 9 Pro XL को भी पेश किया जाएगा। इसके अलावा, इसी दिन Google नया Pixel 9 Pro Fold मॉडल भी पेश कर सकता है।
एंड्रॉयड हेडलाइन्स द्वारा अपकमिंग Google Pixel Watch 3 के आधिकारिक प्रतीत होने वाले प्रोमो वीडियो को
शेयर किया गया है। जैसा कि इस वीडियो में देखा गया है,
Pixel Watch 2 की तुलना में इसके डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। इस मॉडल में भी राउंड डायल के साथ फ्रेम के लेफ्ट साइड में क्राउन बटन दिया गया है। हालांकि, वीडियो में ऐसा प्रतीत होता है कि पिछले मॉडल की तुलना में बेजल को काफी छोटा किया गया है।
पिछले
लीक्स के समान, यह वीडियो भी Pixel Watch 3 को दो साइज, 41mm और 45mm के साथ आने की पुष्टि करते हैं। वीडियो में इसमें मौजूद कुछ नए फिटनेस फीचर्स को भी टीज किया गया है, जैसे पर भी प्रकाश डाल रहा है, जैसे कि यह दिखाना की यूजर अपने ही बेस्ट रिकॉर्ड को कैसे तोड़ सकते हैं या रनिंग के दौरान रियलटाइम सलाह मिलना। इसमें कार्डियो लोड फीचर को भी टीज किया गया है। इसमें नई मॉर्निंग ब्रीफ नोटिफिकेशन भी है जो यूजर को उसके दिन के लिए तैयार होने में मदद कर सकता है।
कहा जा रहा है कि 41mm और 45mm दोनों वेरिएंट बॉक्स में एक एक्स्ट्रा एक्टिव बैंड के साथ जुड़े स्ट्रैप्स के एक सेट के साथ आएंगे। एक सिरे पर टाइप-सी पोर्ट और दूसरे सिरे पर एक गोलाकार चार्जर के साथ मैग्नेटिक यूएसबी-सी फास्ट चार्जिंग केबल भी शामिल होने की बात कही गई है।
इससे पहले यह भी बताया गया था कि स्मार्टवॉच वेरिएंट में 'एक्टुआ' डिस्प्ले होगा, जो 2,000 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस प्रदान करेगा। समान रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पिक्सल वॉच 3 में 24 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। हालांकि, चार्जिंग 20 प्रतिशत ज्यादा तेज होगी।
वहीं, AH की एक अन्य
रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Pixel Watch 3 का 41mm WiFi मॉडल 349 डॉलर में उपलब्ध होगा, जबकि LTE मॉडल की कीमत 449 डॉलर होगी। वहीं, 45mm मॉडल का WiFi मॉडल 399 डॉलर और LTE मॉडल 499 डॉलर में पेश किया जा सकता है।