Google Pixel Watch 3 के लॉन्च से पहले वीडियो हुआ लीक, ऐसी दिखाई देगी अपकमिंग स्मार्टवॉच

Pixel Watch 3 मॉडल में भी राउंड डायल के साथ फ्रेम के लेफ्ट साइड में क्राउन बटन दिया गया है। हालांकि, वीडियो में ऐसा प्रतीत होता है कि पिछले मॉडल की तुलना में बेजल को काफी छोटा किया गया है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 5 अगस्त 2024 20:56 IST
ख़ास बातें
  • Google Pixel Watch 3 के आधिकारिक प्रोमो वीडियो लीक किया गया है
  • Pixel Watch 2 की तुलना में इसके डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है
  • Pixel 9 सीरीज और Fold डिवाइस के साथ लॉन्च हो सकती स्मार्टवॉच

Google Pixel Watch 2 (ऊपर तस्वीर में) की सक्सेसर हो सकती है Pixel Watch 3 स्मार्टवॉच

Photo Credit: Google

Google करीब एक हफ्ते में Pixel 9 सीरीज के साथ अपनी अपकमिंग स्मार्टवॉच, Google Pixel Watch 3 को भी लॉन्च कर सकता है। पिछले कुछ समय से ये सभी प्रोडक्ट्स लीक्स के जरिए सामने आ रहे हैं। हाल ही में पिक्सल वॉच 3 के डिजाइन का खुलासा तस्वीरों के जरिए हुआ था और अब, इसके प्रोमो वीडियो को लीक किया गया है। वीडियो में Pixel Watch 3 के पूरे डिजाइन को देखा जा सकता है और साथ ही इसमें अपकमिंग वॉच के साइज ऑप्शन का खुलासा भी होता है। बता दें कि वॉच के साथ 13 अगस्त को Pixel 9, Pixel 9 Pro और नए Pixel 9 Pro XL को भी पेश किया जाएगा। इसके अलावा, इसी दिन Google नया Pixel 9 Pro Fold मॉडल भी पेश कर सकता है।

एंड्रॉयड हेडलाइन्स द्वारा अपकमिंग Google Pixel Watch 3 के आधिकारिक प्रतीत होने वाले प्रोमो वीडियो को शेयर किया गया है। जैसा कि इस वीडियो में देखा गया है, Pixel Watch 2 की तुलना में इसके डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। इस मॉडल में भी राउंड डायल के साथ फ्रेम के लेफ्ट साइड में क्राउन बटन दिया गया है। हालांकि, वीडियो में ऐसा प्रतीत होता है कि पिछले मॉडल की तुलना में बेजल को काफी छोटा किया गया है।

पिछले लीक्स के समान, यह वीडियो भी Pixel Watch 3 को दो साइज, 41mm और 45mm के साथ आने की पुष्टि करते हैं। वीडियो में इसमें मौजूद कुछ नए फिटनेस फीचर्स को भी टीज किया गया है, जैसे पर भी प्रकाश डाल रहा है, जैसे कि यह दिखाना की यूजर अपने ही बेस्ट रिकॉर्ड को कैसे तोड़ सकते हैं या रनिंग के दौरान रियलटाइम सलाह मिलना। इसमें कार्डियो लोड फीचर को भी टीज किया गया है। इसमें नई मॉर्निंग ब्रीफ नोटिफिकेशन भी है जो यूजर को उसके दिन के लिए तैयार होने में मदद कर सकता है। 

कहा जा रहा है कि 41mm और 45mm दोनों वेरिएंट बॉक्स में एक एक्स्ट्रा एक्टिव बैंड के साथ जुड़े स्ट्रैप्स के एक सेट के साथ आएंगे। एक सिरे पर टाइप-सी पोर्ट और दूसरे सिरे पर एक गोलाकार चार्जर के साथ मैग्नेटिक यूएसबी-सी फास्ट चार्जिंग केबल भी शामिल होने की बात कही गई है।

इससे पहले यह भी बताया गया था कि स्मार्टवॉच वेरिएंट में 'एक्टुआ' डिस्प्ले होगा, जो 2,000 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस प्रदान करेगा। समान रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पिक्सल वॉच 3 में 24 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। हालांकि, चार्जिंग 20 प्रतिशत ज्यादा तेज होगी।
Advertisement

वहीं, AH की एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Pixel Watch 3 का 41mm WiFi मॉडल 349 डॉलर में उपलब्ध होगा, जबकि LTE मॉडल की कीमत 449 डॉलर होगी। वहीं, 45mm मॉडल का WiFi मॉडल 399 डॉलर और LTE मॉडल 499 डॉलर में पेश किया जा सकता है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. IT हब बेंगलुरु में खुला Apple का पहला स्टोर, अगले सप्ताह लॉन्च होगी नई आईफोन सीरीज
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung की ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, 9.96 इंच हो सकता है अनफोल्डेड डिस्प्ले
  2. टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बिड नहीं दे सकेंगी क्रिप्टो, रियल मनी गेमिंग फर्में, BCCI ने दी जानकारी
  3. Netflix वाला झटका अब YouTube पर! ये नियम तोड़ा तो एक्सेस बंद!
  4. Elon Musk की टेस्ला को भारत में मिला ठंडा रिस्पॉन्स, लॉन्च के बाद से सिर्फ 600 EV के मिले ऑर्डर
  5. OnePlus 15 में हो सकता है कंपनी का प्रॉपराइटरी कैमरा
  6. Pixel 10a खरीदने का इंतजार? नहीं मिलेंगे लेटेस्ट प्रोसेसर और ये जरूरी फीचर्स!
  7. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: इन स्मार्टफोन, लैपटॉप, गैजेट्स को डाल लें विशलिस्ट में, मिलेगा भारी डिस्काउंट!
  8. Realme का 10,000mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च
  9. 2.5 अरब यूजर्स का डेटा ‘खतरे’ में? Google ने इस दावे पर बताया सच!
  10. IT हब बेंगलुरु में खुला Apple का पहला स्टोर, अगले सप्ताह लॉन्च होगी नई आईफोन सीरीज
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.