Gionee ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपना नया प्रोडक्ट OpenAir Open Back हेडफोन लॉन्च किया है। लंबे समय तक मार्केट से दूर रहने के बाद ब्रांड एक फीचर-पैक ऑडियो एक्सेसरी के साथ वापसी कर रही है, जिसमें स्टाइल और फंक्शन के साथ किफायती है। यहां हम आपको Gionee OpenAir Open Back हेडफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Gionee OpenAir हेडफोन की कीमत और उपलब्धता
Gionee OpenAir हेडफोन की कीमत 159 युआन (लगभग 1,847 रुपये) है, लेकिन Gionee एक लिमिटेड पीरियड के तहत डील को बेहतर बना रहा है, जिससे इयरफोन को कूपन छूट के बाद 129 युआन (लगभग 1,498 रुपये) तक कम कीमत में खरीदा जा सकता है। Gionee के ओपनएयर ओपन-बैक हेडफोन ब्रांड की वापसी की शुरुआत है। हालांकि, यह साफ नहीं हुआ है कि ये इयरफोन अन्य देशों में उपलब्ध होंग या नहीं। Gionee OpenAir हेडफोन 3 कलर ऑप्शन- मिस्टीरियस ब्लैक, पर्ल व्हाइट और फ्लोरोसेंट ग्रीन में उपलब्ध हैं।
Gionee OpenAir हेडफोन के फीचर्स
Gionee OpenAir इयरफोन के डिजाइन में 90-डिग्री फ्लोटिंग पोजिशनिंग ईयर हुक शामिल हैं जो फ्लेयर टच के साथ कंफर्ट और सेफ फिट प्रदान करते हैं। बैटरी लाइफ की बात की जाए तो Gionee OpenAir हेडफोन का प्रत्येक ईयरपीस 8 घंटे तक चल सकता है और चार्जिंग बॉक्स के साथ 48 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। चार्जिंग बॉक्स पर डिजिटल पावर डिस्प्ले दी गई है जो कि रियल टाइम बैटरी स्टेटस प्रदान करती है। इससे यूजर्स को अचानक बैटरी खत्म होने की चिंता नहीं रहती है।
Gionee ने ओपनएयर हेडफोन में 16mm डायनेमिक कॉइल दी है जो कि AAC ऑडियो डिकोडिंग का सपोर्ट करता है। DT3.0 डायरेक्शनल साउंड ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी की बदौलत शानदार और रिफाइंड ऑडियो एक्सीपीरियंस मिलता है, साउंड पर फोकस करता है, लीकेज को कम करता है और कॉल प्राइवेसी को बढ़ाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।