Fire-Boltt Talk स्मार्टवॉच और फिटनेस ट्रैकर ब्लूटुथ कॉलिंग फीचर के साथ लॉन्च, इस कीमत में Flipkart से खरीदें

Fire-Boltt Talk डिवाइस की खास बात है कि इसमें ब्लूटुथ कॉलिंग फीचर भी दिया गया है। एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर इसे खरीदते हैं तो 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलता है। इसके अलावा साइट पर 10,000 या उससे ऊपर की खरीद पर UPI के द्वारा पेमेंट करने पर 75 रुपये की छूट मिल रही है।

विज्ञापन
Satvik Khare, अपडेटेड: 8 जून 2021 11:31 IST
ख़ास बातें
  • Fire-Boltt Talk में है ब्लूटुथ वॉइस कॉलिंग फीचर
  • ये ब्लूटुथ वॉइस कॉलिंग फीचर के साथ इस प्राइस रेंज की पहली स्मार्टवॉच है
  • इसकी बैटरी नॉर्मल मोड में 10 दिन तक का बैकअप दे सकती है

Fire-Boltt ने इस स्मार्टवॉच को तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन और ग्रे में लॉन्च किया है।

Fire-Boltt Talk स्मार्टवॉच और फिटनेस ट्रैकर भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस डिवाइस की खास बात है कि इसमें ब्लूटुथ कॉलिंग फीचर भी दिया गया है। इसलिए यह स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक किफायती चुनाव साबित होती है जिससे कि यूजर फोन कॉल्स को अपनी वॉच के द्वारा ही मैनेज कर सकते हैं। एक फिटनेस ट्रैकर होने के नाते यह IPX7 सर्टीफिकेशन के साथ आती है जिससे कि पानी से बचाव कर पाती है। इसमें कई तरह के स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। ब्लूटुथ वॉइस और कॉल मोड एक्टिव होने की स्थिति में इसकी बैटरी पांच दिन तक बैकअप दे सकती है। जबकि नॉर्मल मोड में यह 10 दिन तक का बैकअप दे सकती है। 
 

Fire-Boltt Talk price in India, availability

Fire-Boltt Talk की कीमत 4,999 रुपये है। यह एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर उपलब्ध है जहां पर इसकी कीमत वर्तमान में 4,499 रुपये दी गई है। Fire-Boltt ने इस स्मार्टवॉच को तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन और ग्रे में लॉन्च किया है। एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर इसे खरीदते हैं तो 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलता है। इसके अलावा साइट पर 10,000 या उससे ऊपर की खरीद पर UPI के द्वारा पेमेंट करने पर 75 रुपये की छूट मिल रही है। यदि 7,500 रुपये की खरीद RuPay द्वारा की जाती है तो भी इसमें 75 रुपये की छूट मिल रही है। कस्टमर इसके लिए नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी ले सकते हैं जो कि 750 रुपये प्रति माह की दर से शुरू हैं। इसके अलावा Flipkart Pay Later को प्रथम बार प्रयोग करने वाले कस्टमर्स को 500 रुपये या उससे ऊपर की खरीद पर 100 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। 
 

Fire-Boltt Talk specifications, features

Fire-Boltt Talk इस प्राइस रेंज में पहली ऐसी स्मार्टवॉच है जो ब्लूटुथ वॉइस और कॉल असिस्टेंस फीचर देती है। Bluetooth v5 के सपोर्ट के चलते यूजर इसमें म्यूजिक को भी कंट्रोल कर सकते हैं जो कि Android व iOS दोनों तरह के स्मार्टफोन में संभव है। हालांकि iOS में अभी यह कॉलिंग फीचर को सपोर्ट नहीं करती है। डिवाइस में 44mm Bevel Curved Glass के साथ 3D HD (240x280 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। यह सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ स्टेनलैस स्टील बॉडी में फिट की गई है। इसमें नेविगेशन के लिए साइड में एक सिंगल बटन दिया गया है। 

ब्लूटुथ वॉइस और कॉल मोड एक्टिव होने की स्थिति में इसकी बैटरी पांच दिन तक बैकअप दे सकती है। जबकि नॉर्मल मोड में यह 10 दिन तक का बैकअप दे सकती है। बैटरी 120 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है। इसका स्टैंडबाय टाइम 30 दिन का होने का दावा किया गया है। इस फिटनेस ट्रैकर में एक्सेलरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, SpO2 स्कैनर और ऑप्टिकल हर्ट रेट सेंसर भी दिया गया है। इसमें रनिंग, साइकलिंग, वॉकिंग, स्किपिंग, बास्केटबॉल, बेडमिंटन और स्विमिंग जैसे कई तरह के स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. ये 10 विंडोज 11 शॉर्टकट करेंगे समय की बचत, चाहे कोई भी कर रहे हों काम
  2. 12 महीने तक 200 Mbps फास्ट इंटरनेट, Free OTT के साथ Excitel दे रही सबसे गजब प्लान
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tesla के अमेरिकी EV में नहीं होगा चाइनीज पार्ट्स का इस्तेमाल
  2. Vivo X300 सीरीज अगले महीने होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का कैमरा
  3. Poco Pad M1 में होगी 8 जीबी रैम, 12000mAh बैटरी, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस लीक!
  4. एलन मस्क की कंपनी में जॉब! xAI में इंजीनियर्स की भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई
  5. 12 महीने तक 200 Mbps फास्ट इंटरनेट, Free OTT के साथ Excitel दे रही सबसे गजब प्लान
  6. BSNL ने कर दी मौज! 251 रुपये में 100GB डेटा, अनलिमिटिड कॉल, Free बेनिफिट्स वाला धांसू प्लान
  7. Philips ला रही भारत में स्मार्टफोन, टैबलेट! Philips Pad Air के डिटेल्स लीक
  8. स्टोरेज हो गई फुल? बिना फोटो डिलीट करे ऐसे करें फ्री
  9. Mobile गर्म होने पर अपनाएं ये 5 स्टेप्स
  10. ये 10 विंडोज 11 शॉर्टकट करेंगे समय की बचत, चाहे कोई भी कर रहे हों काम
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.