भारतीय ब्रांड Fire-Boltt ने अपनी नई स्मार्टवॉच Fire-Boltt Phoenix Pro को लॉन्च कर दिया है। यह एक मैटल शॉक प्रूफ बॉडी वाली वॉच है जिससे यूजर्स को मजबूत और स्टाइलिश दोनों का अनुभव एक साथ मिलता है। इस वॉच में 1.39 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह वॉच आपको कलाई पर ही स्मार्टवॉच के फीचर्स का आनंद देती है और आपको कॉल करने और रिसिव करने के लिए फोन पॉकेट से बाहर निकालने की जरूरत नहीं हैं।
Fire-Boltt Phoenix Pro की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Fire-Boltt Phoenix Pro की कीमत
1799 रुपये है। उपलब्धता की बात की जाए तो यह वॉच ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध है। कलर ऑप्शन के मामले में यह वॉच ब्लैक, ग्रे और पिंक कलर्स में मिलेगी।
Fire Boltt Phoenix Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Fire Boltt Phoenix Pro में 1.39 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 240x240 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60 Hz है। रोटेटिंग क्राउन बटन वाली यह वॉच स्क्रॉलिंग और नेविगेशन के लिए बेस्ट एक्सपीरियंस प्रदान करती है। इस
स्मार्टवॉच में कई इन बिल्ट गेम्स दिए गए हैं जो कि खाली समय में आपका मनोरंजन कर सकते हैं। अन्य फीचर्स में स्मार्ट नोटिफिकेशंस, वैदर अपडेट्स, ड्रिंक वाटर रिमाइंडर, कैमरा कंट्रोल, अलार्म और स्टॉपवॉच आदि शामिल हैं। इस वॉच में 100 क्लाउड बेस्ड वॉच फेस दिए गए हैं। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो कंपनी के मुताबिक, यह स्मार्टवॉच एक बार चार्ज होकर नॉर्मल मोड में 7 दिनों तक चल सकती है, वहीं स्टेंडबाय मोड में 30 दिनों तक चल सकती है।
स्मार्टवॉच यूजर्स को फिटनेस के लिए 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं। फीनिक्स प्रो में फीमेल हेल्थ ट्रैकर, मेडिटेटिव ब्रीदिंग, हार्ट रेट, SPo2 और स्लीप साइकल मॉनिटर करने की सुविधा मिलती है। इसमें वॉयस एसिस्टेंट दिया गया है जो कि यूजर्स को वॉयस कमांड के साथ रिमाइंडर्स सेट करने और वॉच के अन्य फीचर्स को एक्सेस करने की सुविधा देता है।