नए Buzz X7, X8, X9 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Rs 499 से शुरू हो जाते हैं। ईयरबड्स में 56 घंटे तक का बैकअप दिया है।
Nu Republic की कंज्यूमर टेक कंपनी Dubstep ने अपने नए ईयरबड्स और ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किए हैं।
Photo Credit: Dubstepworld
Nu Republic की कंज्यूमर टेक कंपनी Dubstep ने अपने नए ईयरबड्स और ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किए हैं। ब्रांड ने नए Buzz X7, X8, X9 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च किया है जो Rs 499 से शुरू हो जाते हैं। इसके साथ ही ब्रांड ने नए Pop ब्लूटूथ स्पीकर Pop 1200, और Pop 1400 को भी पेश किया है। ये ब्लूटूथ स्पीकर Rs 899 से शुरू हो जाते हैं। कंपनी ने ईयरबड्स में 56 घंटे तक का बैकअप दिया है। ब्लूटूथ स्पीकर में 14W तक आउटपुट दी गई है। इन्हें 'Made to Play' टैग के साथ पेश किया गया है। आइए जानते हैं इनके सभी डिटेल्स।
Buzz X7 ईयरबड्स में कंपनी ने 13mm के डाइनेमिक ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया है। ये कंपनी की X-Bass टेक्नोलॉजी से लैस हैं। ईयरबड्स में ब्लूटूथ v5.3 का सपोर्ट है। इसके साथ ही इनमें एन्वायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) फीचर भी है। ईयरबड्स में 56 घंटे का बैकअप दिया गया है। इनकी कीमत 699 रुपये है। इन्हें कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Buzz X8 ईयरबड्स में कंपनी ने 13mm के डाइनेमिक ड्राइवर्स दिए हैं। ईयरबड्स में ब्लूटूथ v5.3 का सपोर्ट है। ये डुअल माइक्रोफोन से लैस हैं। इसके साथ ही इनमें एन्वायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) फीचर भी है। ये 56 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकते हैं। इसके अलावा इनमें टच कंट्रोल, वाइस असिस्टेंट सपोर्ट भी है। इनकी कीमत 699 रुपये है। इन्हें कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Dubstep Buzz X9 में 13mm के डाइनेमिक ड्राइवर्स मिलते हैं। कंपनी ने इन्हें खासतौर पर उन यूजर्स के लिए पेश किया है जिन्हें बेस वाला म्यूजिक अधिक पसंद होता है। ये 60 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं। इनमें डुअल मोड फंक्शन दिया गया है। यूजर्स म्यूजिक और गेमिंग मोड में स्विच कर सकते हैं। इनकी कीमत 499 रुपये है। इन्हें कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Dubstep Pop 1200 वायरलेस स्पीकर में 52mm के ड्राइवर्स लगे हैं। ये 12W की आउटपुट के साथ आते हैं और बैलेंस्ड ऑडियो परफॉर्मेंस दे सकते हैं। कंपनी ने डीप बेस होने का दावा किया है। इनमें TWS पेअरिंग का सपोर्ट है। ये 16 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं। Dubstep Pop 1200 वायरलेस स्पीकर की कीमत 599 रुपये है। इन्हें कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Dubstep Pop 1400 वायरलेस स्पीकर में 52mm के ड्राइवर्स लगे हैं। ये 14W की आउटपुट के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि ये आउटडोर में भी धांसू साउंड दे सकते हैं। इनमें TWS पेअरिंग का सपोर्ट है। ये 16 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं। Dubstep Pop 1200 वायरलेस स्पीकर की कीमत 699 रुपये है। इन्हें कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी