Amazfit T-Rex 3 Smartwatch Launched : अमेजफिट ने भारत में एक नई रगड स्मार्टवॉच Amazfit T-Rex 3 को लॉन्च किया है। इसमें 1.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनैस 2 हजार निट्स है। यह वॉच मिलिट्री ग्रेड ड्यूरैबिलिटी के साथ आती है और 70 डिग्री हीट से लेकर माइनस 30 डिग्री तक कंडीशंस में काम कर सकती है। नई अमेजफिट वॉच में 177 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। GPS भी इनबिल्ट है, जिससे आप ऑफलाइन रहकर भी मैप पर अपनी लोकेशन देख पाएंगे।
Amazfit T-Rex 3 Price in india, availability
Amazfit T-Rex 3 को ओनिक्स और लावा कलर्स में लाया गया है। इसकी कीमत 19,999 रुपये है। यह वॉच
एमेजॉन और अमेजफिट इंडिया की वेबसाइट से खरीदी जा सकती है। फिलहाल कंपनी ओनिक्स वेरिएंट को बेच रही है। लावा कलर्स में यह अगले महीने आ सकती है।
Amazfit T-Rex 3 Specifications, features
Amazfit T-Rex 3 में स्टेनलेस स्टील बेजल्स हैं और मिडिल का फ्रेम पॉलिमर है। इसमें 1.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 480×480 पिक्सल्स है। डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 2000 निट्स की ब्राइटनैस मिलती है।
Amazfit T-Rex 3 में Bluetooth 5.2 BLE का सपोर्ट है। यह डुअल बैंड और 6 सैटेलाइट पोजिशनिंग से पैक्ड है। वॉच की मदद से ब्लड में ऑक्सीजन का लेवल मापा जा सकता है। यह हार्ट रेट, स्लीप, ब्रीदिंग आदि को भी मॉनिटर करती है। महिलाएं अपनी मेन्स्टुअल साइकल को याद रख सकती हैं।
कई सेंसर इसमें दिए गए हैं जैसे- जायरोस्कोप, जियोमैग्निेटिक, बारोमीट्रिक, एंबिएंट लाइट सेंसर और टेंपरेचर सेंसर। Amazfit T-Rex 3 सपोर्ट करती है 177 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड। इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइसेज से कनेक्ट किया जा सकता है। वॉच को मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन मिला है यानी यह काफी मजबूत बनाई गई है।
इसमें 26 जीबी स्टोरेज है, जिससे आप अपने पसंदीदा गानों और लोकेशन से जुड़ा डेटा स्टोर कर पाते हैं। इसकी 700 एमएएच बैटरी नॉर्मल यूज में 27 दिन चल सकती है। हैवी यूज में 13 दिन और बैटरी सेवर मोड में 40 दिनों तक चल जाती है।