Vodafone Idea (Vi) के यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने 6GB फ्री डेटा देने वाला एक ऑफर पेश किया है। लेकिन इसके लिए एक छोटा सा काम यूजर को करना होगा। वोडाफोन आइडिया भारत की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। पिछले कुछ महीनों से इसके यूजर्स की संख्या लगातार घटती जा रही है। अब कंपनी ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए Vodafone Idea 6GB Free Data Offer पेश किया है। यह डेटा सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा। इसके लिए कंपनी ने एक शर्त रखी है। आइए जानते हैं कि यह 6GB डेटा फ्री पाने के लिए यूजर को क्या करना होगा।
वोडाफोन आइडिया ने मोबाइल इंटरनेट ज्यादा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक स्पेशल ऑफर निकाला है। यूजर अगर हंगामा गोल्ड (Hungama Gold) का सब्सक्रिप्शन लेता है तो उसे 6 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट बिल्कुल फ्री दिया जाएगा। इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 108 रुपये है। यानि कि आपको म्यूजिक सब्सक्रिप्शन तो मिलेगा ही, साथ में फ्री इंटरनेट भी मिलेगा। कंपनी ने हाल ही में
हंगामा म्यूजिक प्लेटफॉर्म के साथ टाईअप किया था। हंगामा गोल्ड सब्सक्रिप्शन के साथ आप बिना विज्ञापन वाले म्यूजिक का मजा ले सकते हैं, साथ ही आप ऑफलाइन सुनने के लिए भी गाने डाउनलोड कर सकते हैं।
Vi app के माध्यम से यूजर्स हंगामा म्यूजिक का लुत्फ उठा सकते हैं। इसी साझेदारी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह फ्री इंटरनेट डेटा ऑफर निकाला है। तो अगर आप भी 6 जीबी इंटरनेट मुफ्त पाना चाहते हैं, तो सिर्फ आपको हंगामा गोल्ड का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। जो कि 3 महीने के लिए वैध होगा।
Vodafone Idea ने वित्त वर्ष 2023 के लिए हाल ही में रिपोर्ट में कहा था कि कंपनी का रिवेन्यु पिछले साल के मुकाबले बढ़ा है। टेलीकॉम टॉक की
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी
Vi app के माध्यम से अपनी सर्विसेज को सेल कर रही है और टैरिफ प्लान महंगे किए बिना भी रिवेन्यू बढ़ा रही है।
Vi ने हाल ही में 99 रुपये और 128 रुपये के प्लान की वैधता को कम कर दिया था। आपको बता दें कि हंगामा गोल्ड का सब्सक्रिप्शन तीन महीने की वैधता के साथ आता है। लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि हंगामा गोल्ड के साथ मिलने वाला 6 जीबी डेटा आपको 3 महीने की वैधता के साथ नहीं मिलता है। यह केवल 15 दिन के लिए वैलिड होगा।