Vi (Vodafone Idea) ने पेश किया नया फैमिली प्लान, मिलेंगे कई लाभ

Vi (Vodafone Idea) के नए पोस्टपेड Family Plan प्लान के तहत प्राइमरी कनेक्शन को अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा प्राप्त होता है, जबकि सेकेंडरी कनेक्शन को 30 जीबी तक डेटा मिलता है। साथ ही सेकेंडरी कनेक्शन के लिए 30 जीबी तक का डेटा रोलओवर सुविधा भी दी जा रही है।

Vi (Vodafone Idea) ने पेश किया नया फैमिली प्लान, मिलेंगे कई लाभ

Vi (Vodafone Idea) की वेबसाइट पर फिलहाल लिस्ट नहीं है यह प्लान

ख़ास बातें
  • Vi (Vodafone Idea) के ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स में मौजूद है नया प्लान
  • यह नया पोस्टपेड फैमिली प्लान दो कनेक्शन के लिए बना है
  • प्लान में मिलेगा Amazon Prime Video और Zee5 Premium का भी एक्सेस
विज्ञापन
Vi (Vodafone Idea) ने अपने पोर्टफोलियो में नया पोस्टपेड फैमिली प्लान जोड़ा है, जिसमें 948 रुपये की कीमत में आपको अनलिमिटेड डेटा व वॉयस कॉल का फायदा प्राइमरी यूज़र को प्राप्त होगा। नया वीआई पोस्टपेड फैमिली प्लान 948 रुपये में दो कनेक्शन्स के लिए उपलब्ध होगा। लेकिन, यूज़र्स इस फैमिली पैक में 5 सदस्यों तक को जोड़ सकते हैं, जिसमें उन्हें प्रति नए कनेक्शन के लिए 249 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। यह 948 रुपये का नया प्लान 699 रुपये के पोस्टपेड प्लान का मोडिफाइड वर्ज़न  है, जिसे कंपनी ने जुलाई महीने में लॉन्च किया था।

फिलहाल, यह प्लान Vi की वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है, लेकिन OnlyTech की खबर के अनुसार उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ डॉक्यूमेंट्स प्राप्त हुए हैं जिसके अनुसार, यह 948 रुपये का पोस्टपेड फैमिली प्लान फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश सर्कल में 3 दिसंबर 2020 से उपलब्ध है। इस प्लान के तहत प्राइमरी कनेक्शन को अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा प्राप्त होता है, जबकि सेकेंडरी कनेक्शन को 30 जीबी तक डेटा मिलता है। साथ ही सेकेंडरी कनेक्शन के लिए 30 जीबी तक का डेटा रोलओवर सुविधा भी दी जा रही है।

वॉयस कॉल बेनेफिट्स की बात करें, तो 948 रुपये के पोस्टपेड फैमिली प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें प्राइमरी और सेकेंडरी कनेक्शन को प्रति महीना 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी।
 
vi
Vi की शर्तें यह भी कहती है कि कंपनी की कमर्शियल यूसेज पॉलिसी के मुताबिक, 'अनलिमिटेड' डेटा और वॉइस लाभ वाले पोस्टपेड प्लान्स की बिल साइकल के अंदर किसी भी व्यक्ति द्वारा 150 जीबी से अधिक डेटा के इस्तेमाल और 50 मिनट से कम वॉइस कॉलिंग (इनकमिंग कॉल्स मिला कर) को कमर्शियल माना जाएगा। इसका मतलब है कि आपका अनलिमिटेड लाभ असल में असीमित न होकर सीमित होगा। पिछले कुछ समय से ऐसा भारत में सभी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा किया जा रहा है।

948 रुपये का पोस्टपेड फैमिली प्लान प्राइमरी और सेकेंडरी कनेक्शन के लिए वार्षिक Vi Movies और TV एक्सेस फ्री में प्रदान करता है। इसके अलावा प्राइमरी कनेक्शन वाले यूज़र को एनुअल बेसिस पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के Amazon Prime Video और Zee5 Premium का भी एक्सेस प्राप्त होता है। इसके अलावा आप 948 रुपये के पोस्टपेड फैमिली प्लान में 249 रुपये प्रति यूज़र देकर 5 सदस्य तक को इस प्लान का हिस्सा बना सकते हैं।

इस प्लान के तहत प्राइमरी कनेक्शन को अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा प्राप्त होता है, जबकि सेकेंडरी कनेक्शन को 30 जीबी तक डेटा मिलता है। साथ ही सेकेंडरी कनेक्शन के लिए 30 जीबी तक का डेटा रोलओवर सुविधा भी दी जा रही है।

वीआई ने फिलहाल इस प्लान को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया है। साथ ही यह भी साफ नहीं है कि यह प्लान अन्य सर्कल्स में उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 24GB रैम, स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च होगा Asus Zenfone 12 Ultra!
  2. 55 इंच स्मार्ट टीवी मात्र 24,499 रुपये में, Flipkart Monumental Sale में गजब का ऑफर
  3. Apple के CEO रहे स्‍टीव जॉब्‍स का लेटर Rs 4.32 करोड़ में बिका, आना चाहते थे कुंभ
  4. Amazon Great Republic Day Sale: 50 इंच स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट, ये हैं बेस्ट ऑप्शन
  5. Bharat Mobility: इस साल फ्री में घूमें Auto Expo, भारत मोबिलिटी शो 2025 का फ्री पास ऐसे पाएं
  6. Amazon Great Republic Day Sale: 25 हजार में आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन पर बेस्ट डील
  7. Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले स्टोरेज, कलर, सेल डेट समेत सभी डिटेल लीक!
  8. 25 हजार से भी सस्ते मिल रहे ये टॉप 5 स्मार्टफोन, Flipkart Monumental Sale में बंपर बचत का मौका
  9. Facebook वाली कंपनी में फिर बड़ी छंटनी, 3.5 हजार से ज्यादा कर्मचारी होंगे बाहर!
  10. Realme P3 Pro स्मार्टफोन 12GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ अगले महीने होगा लॉन्च! स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »