Vi ने लॉन्च किया 267 रुपये का नया प्लान, 25GB डाटा के साथ मिल रही है अनलिमिटेड कॉल

Vi ने अपने इस 267 रुपये के प्रीपेड प्लान को सभी 23 सर्कल में पेश किया है। इस प्लान को आप थर्ड पार्टी सोर्स के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें Amazon Pay, Google Pay और Paytm शामिल है।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 1 जुलाई 2021 17:42 IST
ख़ास बातें
  • Vi (Vodafone Idea) के 267 रुपये के प्लान में मिलेगा अनलिमिटेड वॉयस कॉल
  • वीआई का नया प्लान जियो के 247 रुपये प्लान को देगा टक्कर
  • वीआई ने 128 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान पेश किया है
Vi (Vodafone Idea) ने 267 रुपये का नया प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहकों को 30 दिनों तक के लिए 25GB डाटा प्राप्त होता है। इस नए प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट भी शामिल है। 267 रुपये के वीआई प्रीपेड रीचार्ज प्लान की टक्कर जियो के 247 रुपये के प्लान से होगी, जो कि 30 दिनों तक की वैधता के साथ ग्राहकों को 25GB हाई-स्पीड डाटा उपलब्ध कराता है। 267 रुपये के रीचार्ज प्लान के अतिरिक्त वीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एक अन्य 128 रूपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है, जो कि उन्हें 28 दिन तक ऑन-नेट नाइट मिनट प्रदान करता है।
 

Vi Rs. 267 prepaid recharge plan benefits

Vi के इस नए 267 रुपये के रीचार्ज प्लान की जानकारी सबसे पहले OnlyTech द्वारा दी गई थी, वहीं अब यह प्लान कंपनी की वेबसाइट और ऐप पर लिस्ट है, जिसमें 25GB डाटा एक्सेस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट्स शामिल हैं। इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी मुफ्त मिलती है और इसकी वैधता 30 दिन तक की है। इन सब के अलावा, 267 रुपये के प्रीपेड प्लान में Vi Movies and TV app का भी एक्सेस प्रा्त होगा।

Vi ने अपने इस 267 रुपये के प्रीपेड प्लान को सभी 23 सर्कल में पेश किया है। इस प्लान को आप थर्ड पार्टी सोर्स के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें Amazon Pay, Google Pay और Paytm शामिल है।
 

Vi Rs. 128 prepaid recharge plan benefits

जिन वीआई यूज़र्स को डाटा की आवश्यकता नहीं है, लेकिन वह वॉयस कॉलिंग बेनेफिट की तलाश कर रहे हैं तो उनके लिए वीआई ने 128 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान पेश किया है, जो कि 10 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट्स के साथ-साथ लोकल और नेशनल कॉल 28 दिन तक के लिए 2.5 पैसा प्रति सेकेंड ऑफर करता है। नाइट मिनट्स रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, वीआई ग्राहक 128 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान एक्टिव कराते हैं, वहलोकल 1 रुपये प्रति मैसेज, एसटीडी 1.5 और आईएसडी 5 रुपये प्रति मैसेज का भुगतान कर सकते हैं।  

कंपनी ने 128 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान को MyVi वेबसाइट और ऐप में प्लान वाउचर सेक्शन के तहत लिस्ट किया है। OnlyTech की रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्लान फिलहाल कुछ चुनिंदा सर्कल्स में उपलब्ध है, जैसे मुंबई, हिमाचल प्रदेश, मध्य-प्रदेश, उत्तर प्रदेश (ईस्ट) और उत्तर प्रदेश (वेस्ट)। हालांकि, उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में इसका विस्तार और भी सर्कल में किया जाएगा।

वीआई की तरह Airtel भी 128 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान लेकर आता है, जिसमें ग्राहकों को लोकल और एसटीडी कॉल पर 2.5 पैसा प्रति सेकेंड 28 दिन तक चार्ज किया जाता है। हालांकि, एयरटेल प्लान में ऑन-नेट मिनट शामिल नहीं है।
Advertisement

आपको बता दें, पिछले महीने वीआई ने 447 रुपये का रीचार्ज प्लान पेश किया था, जिसमें ग्राहकों को 50GB डाटा 60 दिन तक की वैधता के साथ प्राप्त हुआ था, यह प्लान जियो के 447 रुपये वाले विकल्प को टक्कर देने के लिए पेश किया गया था।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Moto G57 Power 5G vs Vivo Y31 5G vs Redmi 15 5G: 15K में कौन है बेस्ट
  2. HONOR Watch X5 हुई लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले, 14 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. Mahindra ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए लॉन्च किया अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग नेटवर्क
  2. Apple के पोर्टफोलियो का सबसे महंगा स्मार्टफोन हो सकता है iPhone Fold
  3. Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Ultra की भारत में शुरू हुई टेस्टिंग, जल्द लॉन्च की तैयारी
  4. Realme का ये पॉपुलर गेमिंग फोन मिल रहा है Rs 6,000 सस्ता! यहां मिल रही है जबरदस्त डील
  5. Samsung Black Friday Sale: TV खरीदने पर मुफ्त मिलेगा साउंडबार, 20% कैशबैक अलग से!
  6. Rs 1,500 में बेचे iPad Air, ग्राहकों ने जमकर उठाया फायदा, रिटेलर को 11 दिन बाद आया होश!
  7. आपके नाम पर जारी SIM के गलत इस्तेमाल के लिए आप होंगे जिम्मेदार!
  8. Huawei MatePad Edge हुआ 12900mAh बैटरी, 32GB रैम के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  9. TRAI ने ब्लॉक किए 21 लाख फ्रॉड नंबर, जनता से DND App के जरिए रिपोर्ट करने की अपील
  10. Huawei ने लॉन्च किया Mate X7 फोल्डेबल स्मार्टफोन, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.