Reliance Jio Phone 3, Jio GigaFiber Broadband Plans: Reliance AGM 2019 यानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की आज 42वीं सालाना आम बैठक है। रिलायंस आज जियो फोन 3 और जियो गीगाफाइबर सेवा का व्यवसायिक लॉन्च कर सकती है। याद करा दें कि जियो गीगाफाइबर सर्विस की घोषणा पिछले साल आम बैठक के दौरान की गई थी। इसके अलावा उम्मीद है कि कंपनी अपने स्मार्ट फीचर फोन जियो फोन 3 से भी पर्दा उठा सकती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) आज सालाना आम बैठक के दौरान कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। आइए अब आपको इस विषय में जानकारी देते हैं कि आप इवेंट को लाइव कैसे देख सकते हैं।
ऐसे देखें 42nd Reliance AGM 2019 Live Stream
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सालाना आम बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग
द फ्लेम ऑफ ट्रूथ के जरिए YouTube पर और
जियो चैनल के माध्यम से की जाएगी। इसके अलावा इवेंट को
RIL के जरिए Facebook और
जियो पेज़ पर भी प्रसारित किया जाएगा। पाठक
फ्लेम ऑफ़ ट्रूथ के जरिए ट्विटर पर लाइव बैठक और
जियो हैंडल पर भी इवेंट को देख पाएंगे।
Jio GigaFiber व्यवसायिक लॉन्च
जैसा कि हमने आपको बताया जियो गीगाफाइबर सर्विस और स्मार्ट होम सॉल्यूशन सर्विस की घोषणा पिछले साल आम बैठक के दौरान की गई थी। कंपनी ने कहा था कि गीगाफाइबर सर्विस को देशभर के 1,100 शहरों में रोल आउट किया जाएगा। कंपनी जियो गीगाफाइबर प्लान के बारे में भी जानकारी मुहैया करा सकती है क्योंकि अभी मौजूदा प्रीव्यू ग्राहक को सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए कोई भी शुल्क चार्ज नहीं किया जा रहा है और अभी प्लान के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। प्रीव्यू ग्राहकों से 4,500 रुपये या 2,500 रुपये का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट लिया जा रहा है।
Jio Phone 3 Launch (उम्मीद)
जियो फोन 3 से संबंधित फिलहाल अभी अधिक जानकारी नहीं है तो ऐसे में उम्मीद है कि रिलायंस आज आम बैठक के दौरान अपने नए फीचर फोन से पर्दा उठा सकती है। रिलायंस जियो ने 2017 में आम बैठक के दौरान अपने पहले जियो फोन को लॉन्च किया था और फिर पिछले साल आम बैठक के दौरान
Jio Phone 2 को उतारा गया था तो ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज आम बैठक में जियो फोन 3 की घोषणा की जा सकती है।जि यो फोन 2 की भारत में कीमत 2,999 रुपये है अब ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि अगर कंपनी जियो फोन 3 को उतारती है तो फीचर फोन का दाम क्या होगा।