Reliance Jio भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है और अब यह शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म के लिए भी तैयारी कर रही है। इंस्टाग्राम की शॉर्ट रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स की तरह ही अब जियो भी अपना शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म लेकर आने वाली है। कंपनी ने इसके लिए अधिकारिक घोषणा भी कर दी है। इसके लिए फर्म ने रोलिंग स्टोन इंडिया (Rolling Stone India) और क्रिएटिवलैंड एशिया (Creativeland Asia) के साथ पार्टनरशिप की है। खबर है कि इसके लिए कंपनी ने एक ऐप तैयार किया है। यह ऐप देश के सिंगर्स, म्यूजिशिअन, एक्टर, कमिडियन, डांसर, फैशन डिजाइनर्स आदि को टारगेट करेगा।
गुरूवार को रिलायंस जियो ने अपने शॉर्ट वीडियो ऐप की घोषणा की। एक
प्रेस रिलीज के माध्यम से
Jio शॉर्ट वीडियो ऐप की घोषणा की गई। अभी इस ऐप को आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं करवाया गया है। इसके लिए पहले 100 लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा। इनकी प्रोफाइल पर एक गोल्डन चेक मार्क भी दिखाई देगा। उसके बाद ये मेंबर्स दूसरे लोगों को भी रेफरेल प्रोग्राम के तहत ऐप पर इन्वाइट करेंगे। फिर इस ऐप को अलग अलग कैटिगरी के क्रिएटर्स भी जॉइन कर सकेंगे।
जियो के शॉर्ट वीडियो ऐप के बारे में कहा गया है कि कंपनी इसके लिए ऑर्गेनिक अप्रोच अपनाएगी, न कि पेड एल्गोरिदम। यानि कि क्रिएटर्स को प्रोफाइल पर सिल्वर, ब्लू और रेड चेक मार्क दिए जाएंगे। ये चेकमार्क बताएंगे कि क्रिएटर्स का फैनबेस कितना है और उनके फॉलोअर्स का कंटेंट इंगेजमेंट कितना है। ऐप में किसी तरह का पेड प्रोमोशन नहीं होने की बात कही गई है।
यहां पर क्रिएटर की प्रोफाइल पर फैंस और ब्रैंड्स के जुड़ने के लिए ऑप्शन भी होगा। क्रिएटर्स को रोलिंग स्टोन इंडिया में दिखने का मौका भी मिलेगा। हाल ही में जियो ने पांच नए इंटरनेशनल रोमिंग (IR) पैक लॉन्च किए हैं जो खासतौर पर FIFA World Cup 2022 के लिए रोलआउट किए गए हैं। FIFA World Cup 2022 20 नवंबर से शुरू हो चुका है। इन प्लान्स को कतर, सउदी अरब और यूएई में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए यूजर्स कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इन प्लान्स की डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं। या फिर MyJio app पर भी विजिट कर सकते हैं।