Jio Fiber, Airtel, BSNL, ACT और You Broadband में से किस कंपनी का प्लान है आपके लिए सही? जानें

Jio Fiber, Airtel V-Fiber, BSNL Bharat Fiber, ACT, You Broadband: हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको Reliance Jio के जियो फाइबर प्लान, एयरटेल वी-फाइबर, बीएसएनएल भारत फाइबर, एसीटी और यू ब्रॉडबैंड यानी सभी ऑपरेटर के Fiber Plans की जानकारी देंगे।

Jio Fiber, Airtel, BSNL, ACT और You Broadband में से किस कंपनी का प्लान है आपके लिए सही? जानें

Jio Fiber, Airtel, BSNL, ACT और You Broadband में से किस कंपनी का प्लान है आपके लिए सही? जानें

विज्ञापन
Jio Fiber Broadband Plans: Reliance Jio की फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा जियो फाइबर को व्यवसायिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। Jio Fiber Plans की कीमत 699 रुपये से शुरू होती है। रिलायंस जियो 1जीबी प्रति सेकेंड की स्पीड से अल्ट्रा-हाई स्पीड इंटरनेट और Jio प्रीमियम ऐप्स का एक्सेस दे रही है। रिलायंस जियो की फाइबर सर्विस मौजूदा फाइबर कनेक्टिविटी वाले इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISPs) जैसे कि Airtel V-Fiber, BSNL Bharat Fiber, ACT और You Broadband से मुकाबला करेगा। हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको सभी ऑपरेटर के फाइबर प्लान के बारे में जानकारी देंगे।
 

Jio Fiber plans

जियो फाइबर ने अपनी वेबसाइट को प्लान के साथ अपडेट कर दिया है। Jio Fiber Prepaid Plans की शुरुआती कीमत 699 रुपये है और 8,499 रुपये तक जाते हैं। जियो फाइबर प्लान के साथ मिलने वाली स्पीड की बात करें तो शुरुआती प्लान के साथ 100 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड मिलेगी, अलग-अलग प्लान के अनुसार स्पीड में अलग-अलग हैं। इसके अलावा मुफ्त वॉयस कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा और टीवी वीडियो कॉलिंग जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।


Jio Fiber Bronze Plan के लिए मासिक शुल्क 699 रुपये है। इसमें 100 एमबीपीएस तक की Speed से डेटा मिलेगा। डेटा अनलिमिटेड होगा। लेकिन तेज़ स्पीड में 100 जीबी डेटा मिलेगा और बोनस के तौर पर अतिरिक्त 50 जीबी डेटा। यानी कुल 150 जीबी डेटा। हाई-स्पीड लिमिट के बाद स्पीड कम होकर 1 एमबी प्रति सेकेंड रह जाएगी। इसके अलावा फ्री वॉयस कॉलिंग, फ्री टीवी वीडियो कॉलिंग, कलाउड गेमिंग, होम नेटवर्किंग और 5 डिवाइस तक Norton डिवाइस सिक्योरिटी मिलेगी।

Jio Fiber Silver Plan का मासिक किराया है 849 रुपये। इस प्लान के साथ भी ऊपर बताए सभी फीचर्स मिलेंगे, लेकिन इस प्लान के साथ 100 एमबीपीएस तक की स्पीड से डेटा मिलेगा। इस प्लान में भी डेटा अनलिमिटेड है। लेकिन हाइ स्पीड डेटा की सीमा है 200 जीबी। इसके अतिरिक्त 200 जीबी डेटा बोनस के तौर पर दिया जाएगा। यानी कुल डेटा होगा 400 जीबी।

Jio Fiber Gold Plan का मासिक किराया है 1,299 रुपये। इसमें 250 एमबीपीएस तक की स्पीड से डेटा मिलेगा। इसमें कुल 500 जीबी डेटा दिया जाएगा। साथ में 250 जीबी बोनस डेटा होगा। यानी कुल डेटा 750 जीबी।

Jio Fiber Diamond Plan का मासिक किराया है 2,499 रुपये। इसमें 500 एमबीपीएस तक की स्पीड से डेटा मिलेगा। इस प्लान में भी डेटा अनलिमिटेड है। हाइस्पीड डेटा की सीमा 1250 जीबी है और साथ में 250 जीबी अतिरिक्त डेटा उपलब्ध होगा। यानी कुल डेटा है 1500 जीबी। यह प्लान वीआर एक्सपीरियंस सपोर्ट और प्रीमियम कंटेंट जैसे कि First Day First Show फिल्में, स्पेशल स्पोर्ट्स कंटेंट आदि दिया जाएगा।

Jio Fiber Platinum Plan का मासिक किराया है 3,999 रुपये। इस प्लान में 2,499 रुपये वाले प्लान के सभी फायदे मिलेंगे लेकिन इसमें 1 जीबीपीएस तक की स्पीड से डेटा मिलेगा। इस प्लान में भी डेटा अनलिमिटेड है। लेकिन हाइ-स्पीड में 2,500 जीबी डेटा दिया जाएगा।

Jio Fiber Titanium Plan का मासिक किराया है 8,499 रुपये। इसमें भी 1 जीबीपीएस तक की स्पीड से डेटा मिलेगा। यूज़र्स कुल 5,000 जीबी डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा फ्री वॉयस कॉलिंग, फ्री टीवी वीडियो कॉलिंग, गेमिंग सपोर्ट, होम नेटवर्किंग, Norton डिवाइस सिक्योरिटी, वीआर एक्सपीरियंस सपोर्ट और प्रीमियम कंटेंट दिया जाएगा।
 

Jio Fiber Welcome Offer

वेलकम ऑफर के तहत, वार्षिक या 2 साल का प्लान लेने वाले सब्सक्राइबर्स को एचडी या 4K TV फ्री में मिलेगा। जियो कनेक्शन के लिए ग्राहकों को 2,500 रुपये का भुगतान करना होगा, इसमें 1,500 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट है और 1,000 रुपये नॉन-रिफंडेबल इंस्टॉलेशन चार्ज है। Jio Fiber में 3 और 6 माह वाले प्लान के साथ अतिरिक्त लाभ मिलेंगे, 6 महीने वाले प्लान में 1 महीने की अतिरिक्त सेवा मिलेगी और 50 प्रतिशत अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा। वहीं, 3 महीने के प्लान के साथ 25 प्रतिशत अतिरिक्त डेटा मिलेगा। Reliance Jio के जियो फाइबर की सेवा देशभर के 1600 शहरों में मिलेगी।
 

Airtel V-Fiber plans

एयरटेल के तीन V-Fiber Broadband plans उपलब्ध हैं जिन्हें लेकर ऐसा दावा किया जाता है कि वह 100 एमबी प्रति सेकेंड या अधिक इंटरनेट स्पीड प्रदान करते हैं। पहले Airtel broadband plan, एंटरटेनमेंट की कीमत 1,099 रुपये है, यह 300 जीबी डेटा, 100 एमबी प्रति सेकेंड स्पीड, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल, Airtel Thanks के अंतर्गत Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, Netflix सब्सक्रिप्शन, Zee5 Premium सब्सक्रिप्शन और Airtel TV Premium सब्सक्रिप्शन का लाभ मिलता है।

Airtel Premium Broadband Plan की कीमत 1599 रुपये है। यह 600 जीबी डेटा, 300 एमबी प्रति सेकेंड तक की स्पीड, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल और एयरटेल थैंक्स फायदों के साथ आता है। Airtel VIP Broadband Plan की कीमत 1,999 रुपये है और यह प्लान अनलिमिटेड डेटा यूसेज़ के साथ आता है, इस प्लान के साथ 100 एमबी प्रति सेकेंड तक की स्पीड, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल और एयरटेल थैंक्स फायदों के साथ आता है।

एयरटेल थैंक्स के तहत 3 महीने के लिए Netflix सब्सक्रिप्शन, 12 महीनों के लिए अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन का लाभ मिलता है। Airtel V-Fiber सेवा देशभर के 100 से अधिक शहरों में उपलब्ध है।
 

BSNL Bharat Fiber

बीएसएनएल के हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान की शुरुआती कीमत 777 रुपये प्रति माह है, यह प्लान 50 एमबी प्रति सेकेंड इंटरनेट स्पीड और 500 जीबी डेटा के साथ आता है। डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद इंटरनेट स्पीड कम होकर 2 एमबी प्रति सेकेंड हो जाएगी। 849 रुपये वाले प्लान में 50 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड और 600 जीबी डेटा दिया जाएगा।

1,277 रुपये वाले प्लान के साथ 100 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड से 750 जीबी डेटा मिलेगा। 2,499 रुपये वाले प्लान के साथ 100 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड से प्रतिदिन 40 जीबी डेटा मिलेगा। 4,499 रुपये और 5,999 रुपये वाले प्लान में क्रमशः 100 एमबी प्रति सेकेंड और प्रतिदिन 55 जीबी और 80 जीबी डेटा मिलेगा। 9,999 रुपये वाले प्लान के साथ प्रतिदिन 100 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड से 120 जीबी डेटा मिलता है, डेटा लिमिट समाप्त होने पर स्पीड कम होकर 8 एमबी प्रति सेकेंड कर दी जाएगी।

16,999 रुपये वाले प्लान के साथ 100 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड से प्रतिदिन 170 जीबी डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट समाप्त होने पर स्पीड 10 एमबी प्रति सेकेंड हो जाएगी। सभी प्लान को देखने के लिए BSNL की वेबसाइट पर जाएं।
 

ACT Fibernet plans

एसीटी फाइबरनेट की सुविधा कई शहरों में उपलब्ध है और यह Jio Fiber की तरह 1 जीबी प्रति सेकेंड तक की डेटा स्पीड प्रदान करता है। 1Gbps ACT Giga plan अभी केवल बेंगलुरु और चेन्नई जैसे चुनिंदा शहरों में ही एक्टिव है और यह 2500 जीबी डेटा के साथ आता है जिसकी कीमत 5,999 रुपये है।

इसके अलावा कई नॉन-गीगा प्लान भी हैं जिनकी कीमत 1,159 रुपये से शुरू होकर 4,999 रुपये तक जाती है। यह प्लान 100 एमबी प्रति सेकेंड या उससे अधिक इंटरनेट स्पीड के साथ आते हैं और डेटा 400 जीबी से 1,500 जीबी तक दिया जाता है। डेटा लिमिट समाप्त होने पर स्पीड 1 एमबी प्रति सेकेंड कर दी जाती है। ACT plans हर शहर में अलग-अलग हो सकते हैं।

ACT अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोयंबटूर, दिल्ली, एलुरु, गुंटूर, हैदराबाद, जयपुर, काकीनाडा, लखनऊ, और तिरुपति जैसे शहरों में सेवाएं प्रदान करता है। आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर प्लान की लिस्ट को देख पाएंगे।
 

You Broadband plans

यू ब्रॉडबैंड भी भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान प्रदान करता है, प्लान की शुरुआती कीमत प्रतिमाह 1,239 रुपये (कर सहित) है। प्लान के साथ 350 जीबी डेटा और 100 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड मिलती है। डेटा लिमिट समाप्त होने पर स्पीड 5 एमबी प्रति सेकेंड कर दी जाएगी।

प्रतिमाह 1,357 रुपये (कर सहित) वाले प्लान के साथ 150 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड से 400 जीबी डेटा मिलेगा। 1,597 रुपये (करों सहित) वाले मासिक प्लान के साथ 200 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड से 500 जीबी डेटा दिया जाता है। बता दें कि ये कीमत मुंबई शहर की हैं, अन्य शहरों में कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है।

यू ब्रॉडबैंड की सेवाएं अहमदाबाद, औरंगाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गुरुग्राम, हैदराबाद, काकीनाडा, मुंबई, नागपुर, नासिक, नवी मुंबई, पुणे, राजकोट, सूरत, ठाणे, वडोदरा, विजयवाड़ा जैसे शहरों में उपलब्ध हैं। सभी प्लान को देखने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाएं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. बिटकॉइन में बढ़ी कंपनियों की दिलचस्पी, MicroStrategy ने की 1.5 अरब डॉलर की खरीदारी
  2. EV के लिए सब्सिडी में फ्रॉड को लेकर Hero Electric सहित 3 कंपनियों पर कसा शिकंजा 
  3. Xiaomi Sound Outdoor स्‍पीकर 9 दिसंबर को होंगे लॉन्च, जानें प्रमुख खूबियां
  4. iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro: जानें कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट
  5. 40 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्‍च हुए HONOR EarBuds X8, जानें प्राइस
  6. Lenovo Yoga Pad Pro AI 2024 टैबलेट 10200mAh बैटरी, Snapdragon 8 Gen 3 के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स
  7. 7000mAh बैटरी वाला Realme Neo7 दिखा गीकबेंच पर, और एक फीचर का खुलासा
  8. Blinkit से Sony PS5 कर डाला ऑर्डर, फ्री मिली हींग गोली, पोस्ट हुई वायरल
  9. Motorola का G35 5G अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 6.7 इंच का डिस्प्ले
  10. Realme GT 7 Pro के बाद iQOO 13 भारत में लॉन्‍च हुआ ‘स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट’ प्रोसेसर के साथ, जानें प्राइस-फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »