Jio को टक्कर देने के लिए निजी टेलीकॉम कंपनी Idea सेल्युलर ने नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। नया रीचार्ज पैक 499 रुपये वाला है। नए प्लान के तहत Idea कुल 164 जीबी 4जी/3जी/2जी डेटा देगी। प्लान की वैधता 82 दिन के लिए होगी। ध्यान रहे, यह पैक Idea के प्रीपेड ग्राहकों को असीमित रीचार्ज पैक का हिस्सा है। डेटा लाभ से इतर यूज़र को असीमित वॉयस कॉल, एसएमएस का लाभ भी मिलेगा। 499 रुपये वाला यह पैक जियो के 498 रुपये वाले रीचार्ज से सीधा मुकाबला करेगा, जिसमें यूज़र को 182 जीबी डेटा 91 दिन की वैधता के साथ दिया जाता है। बता दें कि एयरटेल के पास भी 499 रुपये वाला रीचार्ज प्लान है, जिसमें यूज़र को 164 जीबी डेटा, 82 दिनों तक दिया जाता है।
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, Idea अपने इस 499 रुपये वाले प्लान में यूज़र को 2 जीबी डेटा हर दिन देगी। दैनिक सीमा समाप्त हो जाने के बाद Idea 4 पैसे प्रति 10 केबी के हिसाब से चार्ज किए जाएंगे। जैसा कि हमने पहले बताया, इस प्लान में असीमित वॉयस कॉल का फायदा भी है। लेकिन ऑफर के मुताबिक, यूज़र दिनभर में 250 मिनट व 7 दिन में 1,000 मिनट से ज्यादा कॉल का फायदा (मुफ्त में) नहीं उठा पाएंगे। सीमा के बाहर 1 पैसा प्रति सेकंड की दर से चार्ज किए जाएंगे। प्लान के तहत हर हफ्ते आप 100 यूनीक नंबर को कॉल कर पाएंगे, इससे ज्यादा करते हैं तो इसे दायरे से बाहर माना जाएगा।
Idea के इस प्लान का दूसरा फायदा यह है कि प्लान मुफ्त नेशनल रोमिंग के साथ आया है। 100 एसएमएस का लाभ भी यूज़र को मिलेगा। सीमा समाप्त होने के बाद यूज़र से 1 रुपये प्रति लोकल एसएमएस व 1.5 रुपये प्रति नेशनल एसएमएस की दर से चार्ज किए जाएंगे। एयरटेल के पोस्टपेड रीचार्ज की बात करें तो कंपनी 499 रुपये में 2 जीबी डेटा प्रतिदिन दे रही है, जिसकी वैधता 82 दिन की है। साथ में बंडल्ड लोकल और एसटीडी कॉल मुफ्त रोमिंग के साथ मिलती है। 100 एसएमएस भी हर दिन मुफ्त में भेजे जा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी का 558 रुपये का
पैक है, जिसमें 246 जीबी डेटा यूज़र को दिया जाता है। यानी, यूज़र को 3 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। नया पैक असीमित वॉयस कॉल के साथ 100 एसएमएस हर दिन देता है।
Jio का 98 रुपये वाला पैक यूज़र को 91 दिन तक 2 जीबी डेटा हर दिन देता है। यानी, कुल 182 जीबी 4जी डेटा का लाभ यूज़र को 2.73 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से मिलता है। जियो पैक में असीमित वॉयस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन का लाभ शामिल है। ध्यान रहे, Jio का 448 रुपये वाला प्लान भी है, जो यूज़र को 84 दिन तक 2 जीबी डेटा मुहैया करवाता है।