Airtel 4G Hotspot: एयरटेल अब 4जी हॉटस्पॉट खरीदने वाले प्रीपेड यूज़र्स को 224 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मुहैया करा रही है। एयरटेल ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि यह लेटेस्ट ऑफर केवल नए प्रीपेड यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध है। याद करा दें कि कंपनी एयरटेल 4जी हॉटस्पॉट डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले पोस्टपेड यूज़र को 1,000 रुपये का कैशबैक मुहैया करा रही है। Reliance Jio के JioFi hotspot डिवाइस से मुकाबले के लिए एयरटेल प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूज़र्स को ऑफर दे रही है।
एयरटेल साइट पर टर्म एंड कंडीशन पेज़ पर उपलब्ध डिटेल के अनुसार, प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा लाभ का फायदा नए प्रीपेड ग्राहकों के लिए है। कंपनी ने बताया कि 4 जी हॉटस्पॉट डिवाइस में एयरटेल सिम डालने के 48 घंटे के बाद से डेटा 224 दिनों के लिए वैध होगा। यदि यूज़र सिम को उपयुक्त डिवाइस के अलावा किसी अन्य हैंडसेट में इस्तेमाल करते हैं तो डेटा लाभ का फायदा नहीं मिलेगा। कंपनी ने नियम और शर्तों वाले
पेज पर लिखा है कि ऑफर केवल एक बार प्रति हैंडसेट क्लेम किया जा सकता है।
यह स्पष्ट नहीं है कि एयरटेल 4जी हॉटस्पॉट पर मिलने वाला डेटा लाभ एक्सक्लूसिव तौर पर किसी निश्चित रीचार्ज मूल्य के लिए साथ है या फिर सभी उपलब्ध प्रीपेड प्लान के साथ। हमने ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए कंपनी से संपर्क किया है, जवाब आने के बाद हम खबर को अपडेट करेंगे।
टेलीकॉम टॉक ने सबसे पहले एयरटेल 4जी हॉटस्पॉट खरीदने वाले प्रीपेड ग्राहकों को मिलने वाले इस फायदे के बारे में रिपोर्ट किया है।
मई में एयरटेल ने समान 84 दिनों के लिए 1.5 जीबी डेटा लाभ को प्रीपेड यूज़र्स के लिए पेश किया था। जुलाई में एयरटेल ने एक नया ऑफर पेश किया था जिसके तहत 4G हॉटस्पॉट पोर्टेबल वाई-फाई डिवाइस की खरीद पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का
कैशबैक दिया जा रहा था। 4जी हॉटस्पॉट 2,000 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।