OnePlus Pad 2 Pro टैबलेट 16GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! Geekbench स्कोर हुआ लीक

लिस्टिंग बताती है कि चिपसेट में 3.53GHz पर काम करने वाले छह कोर और 4.32GHz पर कैप किए गए दो कोर शामिल हैं, जो Qualcomm के फ्लैगशिप Snapdraogn 8 Elite प्रोसेसर की ओर इशारा देते हैं।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • डिवाइस ने सिंगल-कोर टेस्टिंग में 3,091 अंक हासिल किए
  • मल्टी-कोर टेस्टिंग में 9,638 अंक स्कोर किए हैं
  • टैबलेट Android 15, 16GB रैम और ARMv8 आर्किटेक्चर वाले चिपसेट से लैस है
OnePlus Pad 2 Pro टैबलेट 16GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! Geekbench स्कोर हुआ लीक

OnePlus Pad 2 Pro (ऊपर तस्वीर में) को पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था

Photo Credit: OnePlus

OnePlus Pad Pro के सक्सेसर को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। पिछले कुछ समय से लीक्स के जरिए सुर्खियों में चल रहा टैबलेट मॉडल अब कथित तौर पर गीकबेंच पर टेस्ट किया गया है। यदि मॉडल नंबर OPD240 से लिस्ट किया गया डिवाइस OnePlus Pad 2 Pro ही होता है, तो यह माना जा सकता है कि अपकमिंग OnePlus टैबलेट दमदार परफॉर्मेंस से लैस होने वाला है। टैबलेट Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस हो सकता है। पिछले साल जून में लॉन्च हुए Pad Pro को Snapdragon 8 Gen 3 SoC के साथ पेश किया गया था।

Geekbench पर OPD240 मॉडल नंबर के साथ एक डिवाइस लिस्टेड देखा (via Xpertpick) गया है। लिस्टिंग में मौजूद मॉडल नंबर को OnePlus Pad 2 Pro से जोड़ा जा रहा है। डिवाइस ने सिंगल-कोर टेस्टिंग में 3,091 अंक और मल्टी-कोर टेस्टिंग में 9,638 अंक स्कोर किए हैं। टैबलेट को Android 15, 16GB रैम और ARMv8 आर्किटेक्चर वाले एक ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ टेस्ट किया गया है।

लिस्टिंग बताती है कि चिपसेट में 3.53GHz पर काम करने वाले छह कोर और 4.32GHz पर कैप किए गए दो कोर शामिल हैं। मदरबोर्ड मॉडल और आर्किटेक्चर मिलकर Qualcomm के फ्लैगशिप Snapdraogn 8 Elite प्रोसेसर की ओर इशारा देते हैं।

हालिया रिपोर्ट्स को देखा जाए, तो अपकमिंग OnePlus Pad 2 Pro के 3.4K रिजॉल्यूशन वाले 13.2-इंच LCD डिस्प्ले से लैस होने की संभावना है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 600 निट्स तक की ब्राइटनेस लेवल और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें 10,000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 67W या 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। टैबलेट 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर से लैस हो सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »