नोशन इंक ने शुक्रवार को अपना नया एबल 10 कनवर्टेबल लैपटॉप भारत में लॉन्च कर दिया। गौर करने वाली बात है कि लॉन्च किए जाने से पहले ही नोशन इंक एबल 10 की बिक्री ई-कॉमर्स साइट
स्नैपडील पर शुरू हो गई थी। ज्ञात हो कि स्नैपडील इस डिवाइस के लिए कंपनी का एक्सक्लूसिव ऑनलाइन रिटेल पार्टनर है।
नोशन इंक एबल 10 की कीमत 24,990 रुपये है।
नोशन इंक के सीईओ रोहन श्रवण ने लॉन्च के मौके पर बताया कि एबल 10 को फिलहाल स्नैपडील के जरिए बेचा जाएगा। लेकिन कंपनी की योजना इस टू-इन-वन प्रोडक्ट को आने वाले दिनों में और प्लेटफॉर्म के जरिए भी बेचने की है। श्रवण ने यह भी बताया कि कंपनी के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने वाले 60 फीसदी यूज़र कॉरपोरेट कस्टमर हैं और 40 फीसदी आम कस्टमर।
श्रवण ने गैजेट्स 360 को कहा, ''हमने अपने पुराने प्रोडक्ट को लेकर मिले फीडबैक को ध्यान में रखते हुए एबल 10 में कई बदलाव किए हैं।'' नए मॉडल के जरिए नोशन इंक की नज़र टू-इन-वन हाइब्रिड डिवाइस मार्केट में 30 फीसदी हिस्सेदारी पर है। श्रवण ने बताया कि कंपनी ने साल के अंत तक नोशन इंक एबल 10 के 25,000 यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा है।
नोशन इंक के नए एबल 10 टैबलेट की सबसे अहम खासियत यह है कि इसमें सिम कार्ड स्लॉट है और यह 3जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। एबल 10 के साथ नोशन इंक ऑनसाइट वारंटी भी दे रही है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नोशन इंक एबल 10 में 10.1 इंच का आईपीएस मल्टी-टच डिस्प्ले है। इसका रिज़ॉल्यूशन 1280x800 पिक्सल है।
इसमें 1.34 गीगाहर्ट्ज़ इंटल चेरीट्रेल एक्स5-ज़ेड8300 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है और साथ में मौजूद है 4 जीबी डीडीआर3एल रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जिसे यूज़र 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा पाएंगे। टैबलेट में वननोट, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, विंडोज स्टोर, मैप्स, माइक्रोसॉफ्ट एज, मनी, वेदर, फोटोज़, कोरटाना, वन ड्राइव और एक्सबॉक्स जैसे माइक्रोसॉफ्ट के ऐप्स पहले से इंस्टॉल होंगे।
नोशन इंक एबल 10 टैबलेट के फ्रंट और रियर कैमरे 2 मेगापिक्सल के हैं। फ्रंट और रियर कैमरे में ऑम्नीविज़न ओवी2680 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें मौजूद है 8100 एमएएच की बैटरी। लिस्टिंग के मुताबिक यह 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ देगी।
नोशन इंक एबल 10 टैबलेट मेटालिक ब्लैक और ग्रे शेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें एक यूएसबी 3.0 पोर्ट है। इसका डाइमेंशन 262x166.4x9.4 मिलीमीटर है और वज़न 650 ग्राम।