त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए लेनेवो इंडिया नया बजट टैबलेट मार्केट में उतारा है। लेनेवो टैब 2 ए7-20 टैबलेट को 5,499 रुपये में लॉन्च किया गया है और यह जल्द ही मार्केट में उपलब्ध होगा।
गौर करने वाली बात है कि
लेनेवो टैब 2 ए7-20 पहले से ही ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर छूट के साथ 4,999 रुपये में मिल रहा है।
इस टैबलेट में 7 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन (1024x600 पिक्सल) है। टैबलेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1 जीबी का रैम मौजूद होगा। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।
लेनेवो टैब 2 ए7-20 एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि यह जल्द ही एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप में अपग्रेड होगा। हालांकि, तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। टैबलेट में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। लेनेवो टैब 2 ए7-20 सिर्फ वाई-फाई पर चलने वाला टैबलेट है। इसमें कोई सिम सपोर्ट मौजूद नहीं है। वाई-फाई के अलावा टैबलेट यूएसबी ओटीजी, माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ आएगा। डिवाइस को पावर देने का काम करेगी 3450 एमएएच की बैटरी।
लेनेवो इंडिया इससे पहले टैबलेट 2 ए7-30 का 2जी वेरिएंट 8,500 रुपये में
लॉन्च किया था और 3जी वेरिएंट 11,800 रुपये में।