न्यूयॉर्क में एयरप्लेन के सामने आया UFO! दुर्घटना होते बची- रिपोर्ट

न्यूयॉर्क के आसमान में एक कमर्शियल फ्लाइट के सामने UFO देखे जाने का दावा किया गया है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 17 नवंबर 2024 19:53 IST
ख़ास बातें
  • कमर्शियल फ्लाइट के सामने UFO देखे जाने का दावा किया गया है।
  • इसे अटलांटिक महासागर के ऊपर देखा गया है।
  • हवाई जहाज के क्रू ने आसमान में कुछ अजीब, सिलेंडर जैसी चीज उड़ती देखी।

न्यूयॉर्क के आसमान में एक कमर्शियल फ्लाइट के सामने UFO देखे जाने का दावा किया गया है।

न्यूयॉर्क के आसमान में एक फ्लाइट के दौरान उड़ने वाली अजीब चीज को देखने का दावा किया गया है। खबर है कि एक कमर्शियल प्लेन से एक अनजान उड़ती हुई वस्तु का सामना हुआ। आसमान में उड़ती वह चीज क्या थी इसके बारे में अभी तक साफतौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। आपने भी अक्सर UFO के बारे में सुना होगा। न्यूयॉर्क में भी कुछ ऐसा ही नजर आया है। 

UFO को आमतौर पर एलियंस से जोड़कर देखा जाता है। लेकिन इसके ठोस प्रमाण अभी तक किसी के पास नहीं हैं। UFO ऐसी वस्तुओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो आसमान में उड़ती देखी जाती हैं लेकिन उनके बारे में कोई नहीं जानता कि ये क्या है, और कहां से आई है। इसी तरह एक और टर्म इस्तेमाल होता है जिसे UAP, यानि अनएक्प्लेन्ड एरियल फेनोमिना कहते हैं। यानी ऐसी घटना जिसके बारे में कोई नहीं जानता। अब एक बार फिर न्यूयॉर्क के आसमान में ऐसी ही घटना हुई है।

एक कमर्शियल फ्लाइट के दौरान यह घटना हुई। इसे अटलांटिक महासागर के ऊपर देखा गया है। Pentagon की रिपोर्ट के अनुसार, हवाई जहाज के क्रू ने आसमान में कुछ अजीब चीज उड़ती देखी और फिर इसके बारे में फेडरेल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) को जानकारी दी। क्रू ने बताया कि उन्होंने एक सिलेंडर जैसी आकृति की कोई चीज आसमान में उड़ती देखी। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूयॉर्क का मामला दर्ज की गई एकमात्र घटना है जहां घटना के दौरान संभावित रूप से उड़ान को खतरा हो सकता था। यानी इससे फ्लाइट के साथ दुर्घटना भी हो सकती थी। इस तरह की घटनाओं की जांच ऑल डोमेन एनोमली रिजॉल्यूशन ऑफिस (AARO) नाम की संस्था करती है। यह एजेंसी मिलिट्री द्वारा और अन्य संघीय एजेंसियों द्वारा प्राप्त होने वाली ऐसी सभी घटनाओं की जांच करती है। एजेंसी का कहना है कि न्यूयॉर्क में हुई घटना के बारे में भी उसका शोध जारी है। 

आसमान में इस तरह की घटनाओं की संख्या अब बढ़ रही है। मई 2023 से जून 2024 के बीच AARO एजेंसी को इस तरह की 757 नई घटनाओं की रिपोर्ट मिली। इनमें से 18 घटनाएं यूएस न्यूक्लियर इंफ्रास्ट्रक्चर के पास हुईं थीं। इससे पहले आई एक रिपोर्ट के अनुसार, 25 मार्च को भी ऐसी ही कोई अनजान चीज न्यूयॉर्क के आसमान में देखी गई थी। मिशेल रेयेस नाम की महिला एक कमर्शियल फ्लाइट से यात्रा कर रही थी। अचानक उसका ध्यान खिड़की में गया। सामने उसे आसमान में एक ऐसी वस्तु उड़ती दिखाई दी, जिसके बारे में उसे कोई अंदाजा नहीं था। 
Advertisement

न्यूयॉर्क के लागार्डिया एयरपोर्ट के पास यह UFO जैसी चीज देखे जाने का दावा किया गया था। महिला ने इसे अपने कैमरा में भी कैद किया था और फिर Facebook पर भी पोस्ट किया था। महिला के अनुसार उसने आसमान में एक सिलेंडर जैसी चीज उड़ती देखी थी। महिला ने इसके बाद Federal Aviation Administration को भी इसकी जानकारी दी थी। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: UFO, UAP, UFO in New York, UFO aliens

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Excitel का 365 दिनों की वैधता वाला ब्रॉडबैंड प्लान 300Mbps इंटरनेट के साथ Airtel Xstream Fiber और Jio Fiber को
  2. दिवाली के बाद भी Flipkart पर ऑफर्स का बारिश, मात्र 10 हजार से भी सस्ता मिल रहा Oppo का ये 5G स्मार्टफोन
  3. Redmi K90 Pro Max में होगा 6.9 इंच डिस्प्ले, पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
  4. WhatsApp लगा रहा AI चैटबॉट पर प्रतिबंध, ChatGPT और अन्य AI प्लेटफॉर्म नहीं करेंगे काम
  5. iQOO 15 ने 30 मिनट में तोड़ दिए सेल्स के सारे रिकॉर्ड! जानें ऐसा क्या खास है इस फोन में कि लोग दिवाने हो गए
  6. Realme GT 8 सीरीज हुई लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस 
  7. भारत के स्मार्टफोन मार्केट में Vivo का पहला स्थान बरकरार, Apple का 10 प्रतिशत मार्केट शेयर
#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp लगा रहा AI चैटबॉट पर प्रतिबंध, ChatGPT और अन्य AI प्लेटफॉर्म नहीं करेंगे काम
  2. दिवाली के बाद भी Flipkart पर ऑफर्स का बारिश, मात्र 10 हजार से भी सस्ता मिल रहा Oppo का ये 5G स्मार्टफोन
  3. भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरी पर सब्सिडी के खिलाफ चीन ने की WTO में शिकायत
  4. Poco F8 Ultra जल्द हो सकता है लॉन्च, NBTC वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग
  5. भारत के स्मार्टफोन मार्केट में Vivo का पहला स्थान बरकरार, Apple का 10 प्रतिशत मार्केट शेयर
  6. Redmi K90 Pro Max में होगा 6.9 इंच डिस्प्ले, पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
  7. OnePlus 15 आ रहा है इंडिया, 7300mAh बैटरी और 165Hz रिफ्रेश रेट जैसे स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म
  8. पॉल्यूशन की टेंशन खत्म! यहां देखें Rs 10,000 के अंदर आने वाले टॉप एयर प्यूरीफायर (2025 एडिशन)
  9. 10,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iQOO Pad 5e, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. अब Jio के बिजनेस ब्रॉडबैंड प्लान में मिलेगी 200GB तक क्लाउड स्टोरेज, 39,600GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.