SpaceX फाल्कन 9 रॉकेट अपनी लॉन्चिंग के कई साल बाद पृथ्वी के वायुमंडल में टूटा

फाल्कन-9 के सेकंड स्‍टेज के विघटन पर न तो SpaceX और न ही इसके फाउंडर एलन मस्क ने कोई टिप्पणी की है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 8 फरवरी 2022 19:21 IST
ख़ास बातें
  • मार्च 2017 में इसने इकोस्टार 23 मिशन को लॉन्‍च करने में मदद की थी
  • एयरोस्पेस कॉर्पोरेशन ने भी रॉकेट की री-एंट्री की पुष्टि की थी
  • हालांकि कई पोस्ट ने यह सुझाव दिया है कि यह एक उल्कापिंड था

एयरोस्पेस कॉरपोरेशन ने अपनी वेबसाइट पर पृथ्वी के वायुमंडल में फाल्कन 9 की री-एंट्री को कन्‍फर्म किया है।

फाल्कन-9 (Falcon-9) रॉकेट का एक हिस्सा पृथ्वी के वायुमंडल से गिरने के बाद मेक्सिको के ऊपर सुरक्षित रूप से टूट गया। रिपोर्टों से यह जानकारी सामने आई है। स्पेसएक्स (SpaceX) रॉकेट द्वारा एक सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजे जाने के पांच साल बाद यह घटना घटी। मार्च 2017 में इसने इकोस्टार 23 (EchoStar 23) मिशन लॉन्च करने में मदद की थी। फ्रोंटेरा एस्पाशियल (@FronteraSpacial) ने 6 फरवरी को रॉकेट का एक वीडियो ट्वीट किया। एयरोस्पेस कॉर्पोरेशन ने भी रॉकेट की री-एंट्री की पुष्टि की थी। हालांकि कई पोस्ट ने यह सुझाव दिया है कि यह एक उल्कापिंड था। वैसे, ढहने वाला हिस्सा तकनीकी रूप से उल्कापिंड होने से बहुत दूर है। 

फ्रोंटेरा एस्पेशियल के अनुसार इस मामले में रॉकेट, पृथ्वी के वायुमंडल उपर पूरी तरह से विघटित हो गया। यह उल्कापिंडों की तरह जमीन पर नहीं पहुंचा।
ट्वीट के मुताबिक, आज रात एक 'उल्कापिंड' को नॉर्थ मैक्सिको के ऊपर गिरते हुए देखा गया है। यह वास्तव में मार्च 2017 में EchoStar 23 मिशन के साथ लॉन्च किए गए SpaceX फाल्कन 9 का सेकंड स्‍टेज था। यह वातावरण में पूरी तरह से विघटित हो गया है।

फाल्कन-9 के सेकंड स्‍टेज के विघटन पर न तो SpaceX और न ही इसके फाउंडर एलन मस्क ने कोई टिप्पणी की है। ऐसा इसलिए हो सकता है, क्योंकि रॉकेट स्‍टेजेस का पृथ्वी के वायुमंडल से गिरना और सतह पर पहुंचने से पहले पूरी तरह से जल जाना सामान्य है। एयरोस्पेस कॉरपोरेशन ने अपनी वेबसाइट पर पृथ्वी के वायुमंडल में फाल्कन 9 की री-एंट्री को कन्‍फर्म किया है। 

EchoStar 23 सैटेलाइट को पृथ्वी से लगभग 22,300 मील ऊपर छोड़ा गया था। सैटेलाइट को पृथ्वी के चारों ओर एक जियोस्‍टेशनरी ट्रांसफर ऑर्बिट में लॉन्‍च किया गया था। शुरुआत इसे 45 डिग्री वेस्‍ट लॉन्गिट्यूट पर भूमध्य रेखा के ऊपर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था। इसका मकसद ब्राजील को प्रसारण, इंटरनेट और अन्य संचार सेवाएं प्रदान करना था।
Advertisement

बात करें एलन मस्क (Elon Musk) की कमर्शल स्पेस कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) की, तो इसने 52 मिशन इस साल लॉन्च करने की योजना बनाई है। अगर SpaceX इसमें कामयाब होती है, तो वह एक साल में अबतक के सबसे अधिक लॉन्च पूरे करेगी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के लिए भी SpaceX पार्टनर की भूमिका में है, खासतौर पर नासा के ह्यूमन स्‍पेसफ्लाइट प्रोग्राम के लिए। 

इसके पास इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) से अंतरिक्ष यात्रियों और कार्गो को लाने और ले जाने की जिम्‍मेदारी है। नासा के आर्टेमिस (Artemis) प्रोग्राम के तहत अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर उतारने के लिए भी SpaceX नेक्‍स्‍ट जेनरेशन रॉकेट सिस्टम डेवलप कर रही है। इस रॉकेट का नाम स्टारशिप रखा गया है।
Advertisement
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. क्या है भारत का चिप वाला E-Passport और इसके लिए कैसे करें अप्लाई? यहां जानें सब कुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में Tesla का कमजोर परफॉर्मेंस, VinFast ने बेचे 6 गुना ज्यादा EV
  2. Realme Narzo 90 सीरीज में मिलेगी 7,000mAh की बैटरी, अगले सप्ताह भारत में लॉन्च
  3. क्या है भारत का चिप वाला E-Passport और इसके लिए कैसे करें अप्लाई? यहां जानें सब कुछ
  4. Bitcoin में गिरावट का रिस्क, Standard Chartered ने आधा किया प्राइस का टारगेट
  5. Starlink क्या है, कैसे करता है काम? भारत में इसकी कीमत से लेकर फायदे–कमियों तक, यहां समझें सब कुछ
  6. Vivo X300 सीरीज की सेल आज से शुरू, बंपर डिस्काउंट के साथ 1 साल की एक्सटेंड वारंटी और ऐसे फायदे
  7. Xiaomi 17 के इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च की तैयारी, NBTC पर हुई लिस्टिंग
  8. Realme 16 Pro सीरीज का लॉन्च कंफर्म, बड़ी बैटरी, धांसू कैमरा से होगी लैस!
  9. मात्र 199 रुपये में Gemini 3 Pro का एक्सेस, Gmail, Photos के लिए 200GB स्टोरेज, जानें क्या है Google का गजब प्लान
  10. Hero MotoCorp ने Ola Electric को पीछे छोड़ा, Bajaj दूसरे नंबर पर, जानें कौन रहा टॉप पर?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.