55 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से पृथ्वी की ओर आ रही बड़ी चट्टान! 160 फीट की आफत के लिए NASA की चेतावनी!

अंतरिक्ष एजेंसी नासा लगातार एस्टरॉयड ट्रैक करती रहती है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 13 मई 2023 09:17 IST
ख़ास बातें
  • आज 13 मई को 2023 JG नाम का एस्टरॉयड पृथ्वी की ओर आ रहा है
  • कल यानि 14 मई को भी एक एस्टरॉयड के धरती के पास आने की सूचना जारी की गई है
  • अंतरिक्ष एजेंसी नासा लगातार एस्टरॉयड ट्रैक करती रहती है

अंतरिक्ष एजेंसी नासा लगातार एस्टरॉयड ट्रैक करती रहती है।

अंतरिक्ष वैज्ञानिक एस्टरॉयड के बारे में लगातार जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं। सौरमंडल के निर्माण के समय यह शेष रह गए टुकड़े बताए जाते हैं, यानि कि ये ग्रहों के ही अवशेष हो सकते हैं, ऐसा कहा जाता है। इनकी संरचना को समझकर वैज्ञानिक पता लगा सकते हैं कि सौरमंडल के विभिन्न ग्रहों का निर्माण कैसे हुआ होगा। लेकिन कई बार इनसे खतरा भी पैदा हो सकता है। चूंकि एस्टरॉयड्स की तुलना में किसी बड़े ग्रह का गुरुत्वाकर्षण ज्यादा होता है, इसलिए ये ग्रह की ओर खिंचे चले आते हैं। पृथ्वी से अगर कोई एस्टरॉयड टकरा जाए तो यह जान-माल का बड़ा नुकसान कर सकता है। नासा ने आज यानि 13 मई, और कल यानि 14 मई को एस्टरॉयड के धरती के नजदीक आने का अलर्ट जारी किया है। क्या पृथ्वी की ओर बड़ा खतरा बढ़ रहा है? आइए जानते हैं। 

इन दिनों अंतरिक्ष में बहुत सी खगोलीय घटनाएं देखने को मिल रही हैं जिसमें एस्टरॉयड का आना भी शामिल है। एस्टरॉयड लगातार पृथ्वी की ओर आ रहे हैं और इसके करीब से गुजर रहे हैं। नासा ने ऐसे ही 2 बड़े एस्टरॉयड के आज और कल धरती के पास आने का अलर्ट जारी किया है। स्पेस में एस्टरॉयड पर नजर रखने के लिए नासा अपनी जेट प्रॉपल्शन लेबोरटरी से लगातार इन्हें ट्रैक करती रहती है। JPL के अनुसार, आज 13 मई को 2023 JG नाम का एस्टरॉयड पृथ्वी की ओर आ रहा है। यह 160 फीट बड़ा है जो कि किसी बड़े एयरप्लेन जितना साइज है। जब यह धरती के सबसे करीब पहुंचेगा होगा तो इसकी धरती से दूरी सिर्फ 7,110,000 किलोमीटर रह जाएगी। यह 54995 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। 

नासा की ओर से कल यानि 14 मई को भी एक एस्टरॉयड के धरती के पास आने की सूचना जारी की गई है। इसका नाम एस्टरॉयड 2023 JP है। यह भी एक बड़े हवाई जहाज के आकार का है। इसका साइज 85 फीट है। जब यह धरती के सबसे करीब पहुंचेगा तो इसकी दूरी यहां से सिर्फ 3,230,000 किलोमीटर रह जाएगी। 150 फीट से बड़े एस्टरॉयड का धरती के करीब आना खतरनाक माना जाता है। ऐसे एस्टरॉयड पृथ्वी के बड़े हिस्से पर तबाही ला सकते हैं। 

अंतरिक्ष एजेंसी नासा लगातार एस्टरॉयड ट्रैक करती रहती है। इन दिनों पृथ्वी की ओर लगातार कई एस्टरॉयड आने की घटनाएं हो चुकी हैं और यह सिलसिला अभी भी जारी है। ऐसे में ये दोनों ही एस्टरॉयड पृथ्वी के लिए खतरनाक हो सकते हैं। हालांकि किसी क्षुद्र ग्रह या एस्टरॉयड के सीधे धरती से टकराने जैसी कोई सूचना नासा की ओर से जारी नहीं की गई है। लेकिन इनकी दिशा बहुत तेजी से बदल सकती है और गुरुत्वाकर्षण के कारण यह धरती की सतह से टकराने की दिशा में भी आगे बढ़ सकते हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. TRAI अक्टूबर 2025 रिपोर्ट, Jio ने जोड़े 19 लाख से ज्यादा ग्राहक, इस कंपनी के 20 लाख ग्राहक हुए कम
#ताज़ा ख़बरें
  1. TRAI अक्टूबर 2025 रिपोर्ट, Jio ने जोड़े 19 लाख से ज्यादा ग्राहक, इस कंपनी के 20 लाख ग्राहक हुए कम
  2. TCL A400 Pro आर्ट टीवी लॉन्च, AI आर्ट जनरेशन के साथ गजब के फीचर्स से लैस, जानें कीमत
  3. WhatsApp, Telegram अब बिना सिम कार्ड के नहीं चलेंगे, सरकार का बड़ा फैसला
  4. WhatsApp, Telegram जैसे ऐप्स पर करना होगा प्रत्येक छह घंटे में लॉगिन, जल्द लागू होगा रूल!
  5. Asteroid 433 Eros: आज बड़े एस्टरॉयड को LIVE देखने का मौका! नोट कर लें समय
  6. Redmi Note 16 Pro Plus में मिल सकता है 200MP कैमरा!
  7. Huawei Pura X2: हुवावे का टैबलेट जैसा फोल्डेबल फोन 2026 में हो सकता है लॉन्च!
  8. Jio दे रही डेली 3GB इंटरनेट, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Netflix, फ्री बेनिफिट्स वाले धांसू प्लान
  9. Edifier Airpulse A60 डेस्कटॉप Hi-Fi ब्लूटूथ स्पीकर हुए लॉन्च, जानें कीमत
  10. Sennheiser के हाई-रिजॉल्यूशन साउंड वाले HDB 630 हेडफोन्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.