• होम
  • फ़ोटो
  • क्‍या है NISAR सैटेलाइट? ISRO और Nasa ने मिलकर बनाया, 2024 में लॉन्चिंग, जानें

क्‍या है NISAR सैटेलाइट? ISRO और Nasa ने मिलकर बनाया, 2024 में लॉन्चिंग, जानें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • क्‍या है NISAR सैटेलाइट? ISRO और Nasa ने मिलकर बनाया, 2024 में लॉन्चिंग, जानें
    1/6

    क्‍या है NISAR सैटेलाइट? ISRO और Nasa ने मिलकर बनाया, 2024 में लॉन्चिंग, जानें

    अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत और इसरो (ISRO) की ताकत बढ़ रही है। इसका सबसे हालिया उदाहरण है ‘निसार' (NISAR) सैटेलाइट। इंडियन स्‍पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन यानी इसरो ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) के साथ मिलकर निसार सैटेलाइट को तैयार किया है। साल 2024 की शुरुआत में इसे लॉन्‍च किया जाना है। क्‍या है NISAR सैटेलाइट? क्‍या है इसका मकसद? आइए विस्‍तार से जानते हैं।
  • NISAR सैटेलाइट का पूरा नाम
    2/6

    NISAR सैटेलाइट का पूरा नाम

    NISAR सैटेलाइट का पूरा नाम है- नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार (NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar)। यह एक अर्थ ऑब्‍जर्वेशन सैटेलाइट है यानी इसे पृथ्‍वी का विश्‍लेषण करने के लिए लॉन्‍च किया जाएगा। निसार हमारे ग्रह के फॉरेस्‍ट और वेटलैंड (नमी या दलदली भूमि वाले इलाके) इकोसिस्‍टम को स्‍टडी करेगा। यह पता किया जाएगा कि ग्‍लोबल कार्बन साइकल में इनका प्रभाव कितना है।
  • जंगलों को स्‍टडी करने की जरूरत क्‍यों?
    3/6

    जंगलों को स्‍टडी करने की जरूरत क्‍यों?

    नासा की जेट प्रोपल्‍शन लेबोरेटरी के अनुसार, फॉरेस्‍ट और वेटलैंड एरिया, ग्रीन हाउस गैसों और मौसम में आ रहे बदलाव को नेचुरली रेगुलेट करने में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में इसरो और नासा हमारी धरती के जंगलों और वेटलैंड एरिया को और बारीकी से समझना चाहते हैं।
  • ऐसे करेगा काम NISAR सैटेलाइट
    4/6

    ऐसे करेगा काम NISAR सैटेलाइट

    मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, लॉन्चिंग के बाद सबसे पहले यह सैटेलाइट अपनी कक्षा में पहुंचेगा। फ‍िर यह हर 12 दिनों में पृथ्‍वी की पूरी जमीन और बर्फीली सतह को व्‍यापक तौर पर स्‍कैन करेगा। जो डेटा सैटेलाइट जुटाएगा उससे वैज्ञानिक कार्बन के उत्‍सर्जन और अवशोषण को समझेंगे। कुल मिलाकर वैज्ञानिकों को कार्बन चक्र को समझने में मदद मिलेगी।
  • Nasa और ISRO की जिम्‍मेदारियां
    5/6

    Nasa और ISRO की जिम्‍मेदारियां

    इस मिशन के लिए नासा ने रडार रिफ्लेक्टर एंटीना, डिप्‍लॉयेबल बूम, साइंस डेटा के लिए हाई रेट कम्‍युनिकेशन सब सिस्‍टम, जीपीएस रिसीवर, सॉलिड-स्टेट रिकॉर्डर और पेलोड डेटा सबसिस्‍टम को तैयार किया है। वहीं, इसरो की तरफ से बंगलूरू के यू आर राव सैटेलाइट सेंटर ने लॉन्‍च वीकल, एस-बैंड एसएआर इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉन्च सर्विसेज आदि को तैयार किया है।
  • जंगलों और मिट्टी में जमा होता है कार्बन
    6/6

    जंगलों और मिट्टी में जमा होता है कार्बन

    नासा जेपीएल के अनुसार, जंगलों में पेड़ों की लकडि़यों और वेटलैंड में मिट्टी के अंदर कार्बन जमा होता है। इन सिस्‍टमों में कोई भी रुकावट आने पर ये हमारे वायुमंडल में कार्बन डाई ऑक्‍साइड या मीथेन जैसी गैसों को रिलीज कर सकते हैं। निसार सैटेलाइट की मदद से वैज्ञानिक इस हकीकत को विस्‍तृत रूप में समझ पाएंगे। (तस्‍वीरें, नासा जेपीएल व Unsplash से )
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »