• होम
  • फ़ोटो
  • Satyaprem Ki Katha Collection Day 1 : कार्तिक कियारा की फ‍िल्‍म रिलीज, ट्विटर पर मिल रही तारीफ! पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई

Satyaprem Ki Katha Collection Day 1 : कार्तिक-कियारा की फ‍िल्‍म रिलीज, ट्विटर पर मिल रही तारीफ! पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Satyaprem Ki Katha Collection Day 1 : कार्तिक-कियारा की फ‍िल्‍म रिलीज, ट्विटर पर मिल रही तारीफ! पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई
    1/5

    Satyaprem Ki Katha Collection Day 1 : कार्तिक-कियारा की फ‍िल्‍म रिलीज, ट्विटर पर मिल रही तारीफ! पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई

    फ‍िल्‍म भुलभुलैया-2 से दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाली कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी फ‍िर बड़े पर्दे पर आ गई है। सत्‍यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) आज यानी गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बकरीद (Eid Ul Adha) पर रिलीज हुई फ‍िल्‍म पहले दिन अच्‍छा कारोबार कर सकती है। ट्विटर यूजर्स के रिएक्‍शन भी सामने आ रहे हैं, जिनमें फ‍िल्‍म और कार्तिक-कियारा की तारीफ हो रही है। आइए जान‍ते हैं यह फ‍िल्‍म पहले दिन कितना कारोबार कर सकती है।
  • गुरुवार को इतनी कमाई कर सकती है फ‍िल्‍म
    2/5

    गुरुवार को इतनी कमाई कर सकती है फ‍िल्‍म

    इंडस्‍ट्री ट्रैकर sacnilk ने अनुमान लगाया है कि सत्‍यप्रेम की कथा भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर पहले दिन 7 करोड़ रुपये कमा सकती है। यह एकदम शुरुआती अनुमान है, जिसमें फेरबदल होना तय है। छुट्टी का दिन होने और आदिपुरुष के खिलाफ बने माहौल के चलते दर्शक कार्तिक और कियारा की फ‍िल्‍म देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच सकते हैं।
  • क्‍या है ‘सत्‍यप्रेम की कथा' की कहानी?
    3/5

    क्‍या है ‘सत्‍यप्रेम की कथा' की कहानी?

    फ‍िल्‍म के टाइटल में ही इसके किरदारों के नाम छुपे हैं। कियारा कथा हैं, तो कार्तिक सत्‍यप्रेम। दोनों की मुलाकात एक ट्रिप पर होती है। ट्रेलर से पता चलता है कि ट्रिप पर ही कथा अपने बॉयफ्रेंड के बारे में सत्‍यप्रेम को बता देती है। हालांकि दोनों एक-दूसरे से मिलते हैं और सत्‍यप्रेम को कथा से प्‍यार हो जाता है। हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि दोनों की शादी हो जाती है। पर क्‍या कथा, सत्‍यप्रेम को अपना पाती है? यही है सत्‍यप्रेम की कथा।
  • ‘सत्‍यप्रेम की कथा' की स्‍टारकास्‍ट
    4/5

    ‘सत्‍यप्रेम की कथा' की स्‍टारकास्‍ट

    सत्‍यप्रेम की कथा एक फैमिली रोमांस ड्रामा है। फ‍िल्‍म में लंबी-चौड़ी स्‍टारकास्‍ट है। कार्तिक आर्यन, कियारा अडवाणी के अलावा फ‍िल्‍म में गजराज राव, सुप्रिया पाठक, राजपाल यादव, शिखा तलसानिया, अनुराधा पटेल, कौशिक महता, सिद्धार्थ रांदेरिया, हिमांशु जयकर, जाहिद डिक्रूज, पलाश तिवारी आदि ने काम किया है। फ‍िल्‍म का निर्देशन राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता समीर विध्‍वंस ने किया है। इसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है।
  • ट्विटर पर फ‍िल्‍म के लिए क्‍या लिख रहे यूजर्स
    5/5

    ट्विटर पर फ‍िल्‍म के लिए क्‍या लिख रहे यूजर्स

    फ‍िल्‍म आज रिलीज हुई है और ट्विटर पर इसे दर्शकों की सकारात्‍मक प्रतिक्रिया मिल रही है। लोगों ने कार्तिक-कियारा की केमिस्‍ट्री को दमदार बताया है। यह भले एक फैमिली-रोमांस ड्रामा है, पर यूजर्स का कहना है कि जिस विषय पर फ‍िल्‍म बनी है, वह सिनेमा में पहली बार है। एक यूजर ने लिखा कि वह काफी वक्‍त बाद एक फ्रेश लव स्‍टोरी को देख रहे हैं। गौरतलब है कि फ‍िल्‍म की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग रखी गई थी, जिसे देखने के बाद ये प्रतिक्रियाएं आई हैं। तस्‍वीरें @TheAaryanKartik से।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »