• होम
  • फ़ोटो
  • 15 हजार रुपये सस्ता मिल रहा OnePlus का 40 इंच Smart TV, इन दो ऑफर का है कमाल

15 हजार रुपये सस्ता मिल रहा OnePlus का 40 इंच Smart TV, इन दो ऑफर का है कमाल

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • 15 हजार रुपये सस्ता मिल रहा OnePlus का 40 इंच Smart TV, इन दो ऑफर का है कमाल
    1/6

    15 हजार रुपये सस्ता मिल रहा OnePlus का 40 इंच Smart TV, इन दो ऑफर का है कमाल

    आज के समय में घरों में बड़े टीवी का चलन ज्यादा बढ़ गया है। अगर आप भी अपने लिए कोई नया 40 इंच का टीवी तलाश कर रहे हैं तो Flipkart पर खरीदारी करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। ई-कॉमर्स साइट पर OnePlus Y1 40 इंच स्मार्ट टीवी भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है।
  • OnePlus Y1 40 इंच की टीवी की कीमत
    2/6

    OnePlus Y1 40 इंच की टीवी की कीमत

    OnePlus Y1 के 40 इंच Full HD LED Smart Android TV की एमआरपी 27,999 रुपये है, हालांकि यह 32 प्रतिशत छूट के बाद 18,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
  • बैंक ऑफर
    3/6

    बैंक ऑफर

    बैंक ऑफर की बात की जाए तो एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत (1500 रुपये तक) डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से भी भी 1500 रुपये की बचत हो सकती है।
  • एक्सचेंज ऑफर
    4/6

    एक्सचेंज ऑफर

    एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा टीवी एक्सचेंज में देने पर 4,789 रुपये की बचत हो सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 14,210 रुपये हो जाएगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर करता है।
  • डिस्काउंटेड कीमत
    5/6

    डिस्काउंटेड कीमत

    अगर एक्सचेंज ऑफर के बाद बैंक ऑफर का भी लाभ मिलाया जाता है तो प्रभावी कीमत 1,421 रुपये कम होकर 12,789 रुपये हो जाएगी। इस दौरान एमआरपी से कुल 14,210 रुपये की बचत हो रही है।
  • डिस्प्ले और फीचर्स
    6/6

    डिस्प्ले और फीचर्स

    OnePlus Y1 स्मार्ट टीवी में 40 इंच की Full HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60 Hz है। यह स्मार्टफोन टीवी गूगल एसिस्टेंट और क्रॉमकास्ट इन बिल्ट के साथ आत है। इस टीवी का साउंड आउटपुट 20W है।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »