OnePlus Nord CE 5G vs OnePlus Nord CE 2 5G: कितना इंप्रूवमेंट?
OnePlus Nord CE 5G और लेटेस्ट Nord CE 2 5G दोनों ही स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित OxygenOS 11 से लैस आते हैं। दोनों स्मार्टफोन में 90Hz Fluid AMOLED डिस्प्ले पैनल मिलता है, और दोनों स्मार्टफोन का डिस्प्ले साइज़ भी 6.43-इंच है। ये डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस आते हैं। Nord CE के डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 410 ppi है और नए स्मार्टफोन में 409 ppi है।
2/5
OnePlus Nord CE 5G vs OnePlus Nord CE 2 5G: कितना इंप्रूवमेंट?
पुराना Nord CE स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर से लैस आता है। वहीं, लेटेस्ट Nord CE 2 में MediaTek का Dimensity 900 प्रोसेसर मिलता है, दोनों 64-बिट ऑक्टा-कोर SoC क्रमश: Adreno 619 और Arm Mali-G68 MC4 जीपीयू के साथ जुड़े हैं। नॉर्ड सीई में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज विकल्प मिलते हैं। वहीं, नॉर्ड सीई 2 में 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज विकल्प मिलते हैं।
3/5
OnePlus Nord CE 5G vs OnePlus Nord CE 2 5G: कितना इंप्रूवमेंट?
फोटोग्राफी के लिए Nord CE और Nord CE 2 दोनों स्मार्टफोन एक समान 64MP + 8MP + 2MP रियर कैमरा सेटअप सेटअप के साथ आते हैं। जहां एक ओर प्राइमरी और वाइड एंगल लेंस एक समान हैं, वहीं, दोनों के 2MP कैमरा क्रमश: मोनोक्रोम और मैक्रो लेंस हैं। दोनों ही फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
4/5
OnePlus Nord CE 5G vs OnePlus Nord CE 2 5G: कितना इंप्रूवमेंट?
Nord CE और Nord CE 2 स्मार्टफोन 4500mAh की बैटरी से लैस आते हैं। हालांकि चार्जिंग क्षमता में बड़ा अंतर है। पुराने नॉर्ड सीई स्मार्टफोन में 30W Warp चार्ज टेक्नोलॉजी दी गई है, जबकि नए नॉर्ड सीई 2 में 65W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। दोनों ही फोन में Type-C पोर्ट मिलता है। Nord CE में Wi-Fi 802.11, b/g/n, और Bluetooth 5.1 मिलता है। वहीं, लेटेस्ट Nord CE 2 स्मार्टफोन डुअल बैंड Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax और Bluetooth 5.2 के साथ आता है। दोनों ही फोन में 3.5mm हेडफोन जैक समेत अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन एक समान हैं।
5/5
OnePlus Nord CE 5G vs OnePlus Nord CE 2 5G: कितना इंप्रूवमेंट?
OnePlus Nord CE 5G के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। वहीं, इसका 8GB+128GB और 12GB+256GB वेरिएंट क्रमश: 24,999 रुपये और 27,999 रुपये में आता है। बात करें नए OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन की, तो इसके 6GB+128GB वेरिएंट को 22,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट को 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
Comments
OnePlus Nord CE 5G vs OnePlus Nord CE 2 5G: कितना इंप्रूवमेंट?