Aflatoon : 4 करोड़ में बनी फिल्म ‘अफलातून' ने धांसू कमाई कर चौंकाया! दर्शक हो रहे लोटपोट
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों हॉलीवुड फिल्में छाई हैं। क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपनहाइमर' से लेकर ‘बार्बी' और ‘मिशन इम्पॉसिबल 7' दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच रही हैं। इन बड़ी फिल्मों के साथ एक छोटे बजट की फिल्म भी रेस लगा रही है और अपनी लागत से कहीं ज्यादा कमाई कर चुकी है। फिल्म की कहानी से लेकर किरदारों के अभिनय ने इसे सुर्खियों में ला दिया है। यह है मराठी फिल्म, ‘अफलातून' (Aflatoon), जिसकी माउथ पब्लिसिटी ने फिल्म को खूब फायदा पहुंचाया है।
2/5
क्या है अफलातून?
यह एक मराठी फिल्म है। इसमें जॉनी लीवर, सिद्धार्थ जाधव, परितोष पेंटर, श्वेता गुलाटी, भरत दाभोलकर, विजय पाटकर, जेसी लीवर, तेजस्विनी लोनारी और जयेश ठक्कर जैसे कलाकार हैं। फिल्म में पिता-पुत्र की जोड़ी यानी जॉनी लीवर और जेसी लीवर हैं। परितोष पेंटर ने फिल्म की कहानी लिखी है। निर्देशन भी उन्होंने ही किया है।
3/5
अफलातून की कहानी भी जानिए?
मराठी फिल्म अफलातून की कहानी तीन दोस्तों- श्री, आदित्य और मानव के इर्द-गिर्द घूमती है। तीनों दिव्यांग हैं। एक देख नहीं सकता। एक सुन नहीं सकता और एक बोल नहीं सकता। आर्थिक हालात से निपटने के लिए तीनों एक डिटेक्टिव एजेंसी शुरू करते हैं। गूंगे, अंधे और बहरे जासूस की जुगलबंदी फिल्म में जबरदस्त कॉमिडी का तड़का लगाती है।
4/5
दर्शकों को पसंद आ रही फिल्म
आंकड़े बताते हैं कि ‘अफलातून' ने बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट डे 95 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे ही दिन फिल्म ने 2.03 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला। तीसरे दिन फिल्म की कमाई 2.88 करोड़ रुपये रही और चौथे दिन इसने 1.29 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह फिल्म 4 दिनों का कुल 7.17 करोड़ रुपये की कमाई की है।
5/5
अब तक हुई बजट से दोगुनी कमाई
21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘अफलातून' ने अबतक 7.17 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का बजट 3.80 करोड़ रुपये बताया जाता है। यानी फिल्म अपनी रिलीज के 4 दिनों में ही लागत से दोगुना कमाई कर चुकी है। फिल्म देखकर आ रहे लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं, जिससे बाकी लोग भी इस फिल्म को देखने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। तस्वीरें ट्विटर और स्क्रीन ग्रैब से।
Comments
Aflatoon : 4 करोड़ में बनी फिल्म ‘अफलातून' ने धांसू कमाई कर चौंकाया! दर्शक हो रहे लोटपोट