मात्र 6750 रुपये में मिल रहा 36,990 वाला 40 इंच Smart TV, इस ऑफर से होगा फायदा ही फायदा
अगर आप नया 40 इंच का बड़ा Smart TV खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। आज हम आपको iFFALCON by TCL F53 40 इंच स्मार्ट टीवी पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं।
2/7
iFFALCON by TCL F53 40 इंच Smart TV की कीमत
iFFALCON by TCL F53 40 इंच Smart TV की एमआरपी 36,990 रुपये है, हालांकि यह 59 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
3/7
बैंक ऑफर
बैंक ऑफर की बात की जाए तो SBI क्रेडिबट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत (1500 रुपये) डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं Flipkart Axis Bank कार्ड से 5% कैशबैक मिल सकता है।
4/7
एक्सचेंज ऑफर
एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो पुराना या मौजूदा टीवी एक्सचेंज में देने पर 7,500 रुपये की बचत हो सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 7,499 रुपये हो जाएगी। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले टीवी की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
5/7
डिस्काउंटेड कीमत
एक्सचेंज ऑफर के 7,500 रुपये डिस्काउंट के बाद कीमत 7,499 रुपये हो जाएगी। वहीं इसमें बैंक ऑफर के 749 रुपये डिस्काउंट को मिलाने के बाद कीमत 6,750 रुपये हो जाएगी।
6/7
iFFALCON by TCL F53 Smart TV के स्पेसिफिकेशंस
iFFALCON by TCL F53 Smart TV में 40 इंच की डिस्प्ले Full HD दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60 Hz है। यह स्मार्ट टीवी 20W साउंड आउटपुट प्रदान करता है।
7/7
स्मार्ट फीचर्स
स्मार्ट फीचर्स की बात करे तो यह Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube का सपोर्ट करता है। यह एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसके साथ गूगल एसिस्टेंट और क्रॉमकास्ट इन बिल्ट दिया गया है।
Comments
मात्र 6750 रुपये में मिल रहा 36,990 वाला 40 इंच Smart TV, इस ऑफर से होगा फायदा ही फायदा