• होम
  • फ़ोटो
  • Bholaa Advance Ticket booking : अजय देवगन तब्‍बू की फ‍िल्‍म कल हो रही रिलीज, जानें कैसा है रेस्‍पॉन्‍स

Bholaa Advance Ticket booking : अजय देवगन-तब्‍बू की फ‍िल्‍म कल हो रही रिलीज, जानें कैसा है रेस्‍पॉन्‍स

Share on Facebook Tweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Bholaa Advance Ticket booking : अजय देवगन-तब्‍बू की फ‍िल्‍म कल हो रही रिलीज, जानें कैसा है रेस्‍पॉन्‍स
    1/5

    Bholaa Advance Ticket booking : अजय देवगन-तब्‍बू की फ‍िल्‍म कल हो रही रिलीज, जानें कैसा है रेस्‍पॉन्‍स

    अजय देवगन और तब्‍बू की नई फ‍िल्‍म भोला (Bholaa) कल बॉक्‍स ऑफ‍िस पर रिलीज हो रही है। दृश्‍यम 2 की कामयाबी के बाद इंडस्‍ट्री को अजय की ‘भोला' से काफी उम्‍मीदें हैं। फ‍िल्‍म के टीजर से लेकर ट्रेलर तक खूब चर्चाओं में रहे। कुछ यूजर्स ने तो इसे पठान (Pathaan) से भी बेहतर बता दिया। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भोला 30 करोड़ रुपये का शुरुआती कलेक्‍शन हासिल कर सकती है। हालांकि एडवांस टिकट बुकिंग के आंकड़े ठीक उलट हैं। भोला से जुड़े अपडेट्स हम आपके लिए लेकर आए हैं।
  • कितने एडवांस टिकट बिके
    2/5

    कितने एडवांस टिकट बिके

    सबसे पहले बात फ‍िल्‍म के एडवांस टिकटों की बुकिंग की। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भोला ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एडवांस टिकटों की बुकिंग के जरिए 1.15 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। यह पहले दिन की एडवांस बुकिंग है और आंकड़ा 2 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। रिपोर्टों के अनुसार, एडवांस बुकिंग बहुत उत्‍साहजनक तो नहीं, लेकिन अच्‍छा संकेत है। कहा जा रहा है कि भोला के लिए टिकटों के दाम पहले ज्‍यादा रखे गए थे, जिन्‍हें बाद में घटाया गया। फ‍िल्‍म ने पहले दिन के लिए देशभर में अबतक 37 हजार से अधिक टिकट बेचे हैं।
  • वीकेंड पर पता चलेगा भोला में कितना दम
    3/5

    वीकेंड पर पता चलेगा भोला में कितना दम

    फ‍िल्‍म भोला दर्शकों के बीच कितनी खरी उतरती है, इसका पता वीकेंड पर चलेगा। फ‍िल्‍म को रामनवमी की छुट्टी का भी फायदा मिलने की उम्‍मीद है। बॉक्‍स ऑफ‍िस पर इस वक्‍त रणबीर कपूर की फ‍िल्‍म तू झूठी मैं मक्‍कार अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है। भोला ने रणबीर की फ‍िल्‍म को टक्‍कर दी, तो वीकेंड में फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन तेज हो सकता है। इंडस्‍ट्री अनुमान लगा रही है कि अगर भोला को माउथ पब्लिसिटी मिली, तो फ‍िल्‍म के कलेक्‍शन में उछाल आएगा।
  • बड़े-बड़े कलाकारों से सजी है भोला
    4/5

    बड़े-बड़े कलाकारों से सजी है भोला

    अजय देवगन और तब्‍बू के अलावा भोला में कई नामचीन कलाकार भूमिका निभा रहे हैं। दीपक डोबरियाल, शरद केलकर, गजराज राव और संजय मिश्रा भी फ‍िल्‍म में नजर आएंगे। ‘भोला' कल सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यह 3D के साथ-साथ IMAX में रिलीज होगी। सोशल मीडिया में लोग इस फ‍िल्‍म के बारे में काफी बात कर रहे हैं। फैंस को फिल्म में अजय देवगन का लुक काफी पसंद आ रहा है। ट्रेलर में दिखाए गए एक्‍शन सीन्‍स, डायलॉग और गानों की भी काफी तारीफ हो रही है।
  • तमिल फ‍िल्‍म कैथी का रीमेक है भोला
    5/5

    तमिल फ‍िल्‍म कैथी का रीमेक है भोला

    फिल्म ‘भोला' साल 2019 में आई तमिल फ‍िल्‍म 'कैथी' की ऑफ‍िशियल रीमेक है। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि फ‍िल्‍म को उत्तर प्रदेश के बैकग्राउंड पर सेट किया गया है। पिछले दिनों जब इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था तो एक यूजर ने भोला को पठान से भी बेहतर बताया था। अपने ट्वीट में यूजर ने लिखा था कि फ‍िल्‍म का निर्देशन, विजुअल्‍स और सिनेमैटोग्राफी देखी जाए तो भोला फ‍िल्‍म पठान से कहीं ज्‍यादा बेहतर है। तस्‍वीरें, @ajaydevgn से।
Comments
 
 

ADVERTISEMENT

Advertisement

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2023. All rights reserved.