• होम
  • फ़ोटो
  • Amazon Prime Day Sale 2022: Vi और Airtel के इन प्लान में फ्री मिलेगी प्राइम मेंबरशिप

Amazon Prime Day Sale 2022: Vi और Airtel के इन प्लान में फ्री मिलेगी प्राइम मेंबरशिप

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Amazon Prime Day Sale 2022: Vi और Airtel के इन प्लान में फ्री मिलेगी Prime मेंबरशिप
    1/5

    Amazon Prime Day Sale 2022: Vi और Airtel के इन प्लान में फ्री मिलेगी Prime मेंबरशिप

    Amazon Prime Day sale 2022 शुरु होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। सेल 23 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई तक चलेगी। जैसा कि सेल के नाम से पता चलता है, प्राइम डे सेल खास Amazon Prime मेंबर्स के लिए आयोजित होती है। शनिवार से शुरू होने वाली सेल में प्राइम सदस्यों को लाखों प्रोडक्ट्स पर छूट के साथ-साथ कई अन्य बेनिफिट्स मिलने वाले हैं। सेल के दौरान स्मार्टफोन, अमेजन डिवाइस जैसे कि स्मार्ट स्पीकर्स और फायर टीवी स्टिक्स, स्मार्टवॉच, लैपटॉप और टीवी पर भारी छूट और कई अन्य ऑफर्स की पेशकश की जाएगी।
  • Amazon Prime Day Sale 2022: Vi और Airtel के इन प्लान में फ्री मिलेगी Prime मेंबरशिप
    2/5

    Amazon Prime Day Sale 2022: Vi और Airtel के इन प्लान में फ्री मिलेगी Prime मेंबरशिप

    जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि अमेजन की प्राइम सर्विस मेंबर्स को कई खास बेनिफिट्स देती है, जिनमें फ्री और फास्ट डिलीवरी के साथ-साथ मेंबर्स को आए दिन मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर्स शामिल होते हैं। इतना ही नहीं, प्राइम सब्सक्रिप्शन रखने वाले कई लोगों को Prime Video, Prime Music, Prime Gaming जैसी सर्विस का भी फ्री एक्सेस मिलता है। प्राइम मेंबरशिप की कीमत की बात करें, तो इसके एक महीने का सब्सक्रिप्शन 179 रुपये, 3 महीने का सब्सक्रिप्शन 459 रुपये और सालाना सब्सक्रिप्शन 1499 रुपये में मिलता है। हालांकि, यदि आपके पास Vodafone Idea (Vi) या Airtel का कनेक्शन है, तो आपको कुछ प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान पर Amazon Prime मेंबरशिप फ्री मिल सकती है। नीचे इनकी सभी जानकारियां दी गई हैं।
  • Amazon Prime Day Sale 2022: Vi और Airtel के इन प्लान में फ्री मिलेगी Prime मेंबरशिप
    3/5

    Amazon Prime Day Sale 2022: Vi और Airtel के इन प्लान में फ्री मिलेगी Prime मेंबरशिप

    Airtel के प्रीपेड रीचार्ज प्लान की बात करें, तो टेलीकॉम ऑपरेटर का पहला प्लान 699 रुपये का रीचार्ज पैक है, जिसमें आपको 56 दिनों की वैधता के दौरान रोजाना 3 जीबी डेटा (3GB/Day) डेटा मिलता है। इस प्लान में डेली 100 फ्री SMS की सुविधा के साथ-साथ अनलिमिटेड लोकल व नेशनल कॉलिंग का बेनिफिट भी मिलता है। प्लान के साथ 56 दिनों के लिए फ्री Amazon Prime मेंबरशिप मिलती है। प्लान में 56 दिनों के लिए फ्री Xstream Mobile पैक का एक्सेस भी मिलता है। अगला प्रीपेड पैक 999 रुपये का है, जिसमें अनलिमिटेड लोकल व नेशनल कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS और 84 दिनों की वैधता के साथ 2.5GB डेली डेटा मिलता है। इस प्लान में 84 दिनों के लिए फ्री Amazon Prime मेंबरशिप मिलती है। प्लान में 84 दिनों के लिए फ्री Xstream Mobile पैक का एक्सेस भी मिलता है।
  • Amazon Prime Day Sale 2022: Vi और Airtel के इन प्लान में फ्री मिलेगी Prime मेंबरशिप
    4/5

    Amazon Prime Day Sale 2022: Vi और Airtel के इन प्लान में फ्री मिलेगी Prime मेंबरशिप

    Airtel के पोस्टपेड प्लान की बात करें, तो Prime मेंबरशिप के साथ आने वाला सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान 499 रुपये प्रति माह का Platinum प्लान है, जिसमें 6 महीनों के लिए प्राइम मेंबरिशिप, 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग, 75GB मंथली डेटा (200GB तक डेटा रोलओवर बेनिफिट) और डेली 100 फ्री SMS जैसे फायदे मिलते हैं। इसके अलावा, कंपनी 'Postpaid Family Plans' के तहत 999 रुपये, 1,199 रुपये और 1,599 रुपये के तीन प्लान देती है। इन तीनों पोस्डपेड प्लान में 6 महीनों के लिए प्राइम मेंबरशिप और 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलता है। कंपनी 1,199 रुपये और 1,599 रुपये के प्लान में क्रमश: Netflix basic और Netflix Standard मंथली सब्सक्रिप्शन भी देती है। इन तीनों प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती है। 999 रुपये प्रति माह के प्लान में 100GB डेटा मिलता है, जबकि 1,199 रुपये प्रति माह और 1,599 रुपये प्रति माह वाले प्लान क्रमश: 150GB डेटा और 250GB डेटा के साथ आते हैं। तीनों में 200GB तक डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है।
  • Amazon Prime Day Sale 2022: Vi और Airtel के इन प्लान में फ्री मिलेगी Prime मेंबरशिप
    5/5

    Amazon Prime Day Sale 2022: Vi और Airtel के इन प्लान में फ्री मिलेगी Prime मेंबरशिप

    Vi के किसी भी प्रीपेड रीचार्ज प्लान में Amazon Prime सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है। Vi के पोस्टपेड प्लान्स में प्राइम मेंबरशिप के साथ आने वाला सबसे सस्ता मंथली पोस्टपेड प्लान 499 रुपये है और सबसे महंगा प्लान 2,299 रुपये का है। इन सभी प्लान में 6 महीनों के लिए फ्री Prime मेंबरशिप, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS का फायदा मिलता है। इनमें डेटा का अंतर है। 499 रुपये प्रति माह के प्लान में 75GB डेटा मिलता है। वहीं, 699 रुपये प्रति माह और 1,099 रुपये प्रति माह वाले प्लान में अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलता है। टेलीकॉम ऑपरेटर एक 999 रुपये प्रति माह का प्लान भी देता है, जिसमें 220GB डेटा मिलता है। वहीं, 1,299 रुपये के प्लान में 3000GB (3TB) डेटा का फायदा शामिल है। आखिर में, 1,699 रुपये प्रति माह और 2,299 रुपये प्रति माह के प्लान आते हैं, जिनमें अनलिमिटेड डेटा मिलता है।
Comments
 
 

विज्ञापन

Advertisement

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »