Realme Book Enhanced Edition को चीन में मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया है। जैसे कि नाम से समझ आता है नया लैपटॉप पिछले साल लॉन्च हुए Realme Book Slim का सक्सेसर है, जो कि कुछ अपग्रेड्स के साथ आया है। इस लैपटॉप में पहले की तरह 2K डिस्प्ले मौजूद है, लेकिन यह 11th Gen Intel Core H सीरीज़ प्रोसेसर से लैस है। रियलमी बुक एन्हैंस्ड एडिशन में 14.9mm पतला एल्यूमीनियम धातू फ्रेम और VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम मौजूद है। लैपटॉप में दो कलर ऑप्शन मिलते हैं और इसमें 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
Realme Book Enhanced Edition price and availability
Realme Book Enhanced Edition की कीमत चीन में CNY 4,699 (लगभग 55,000 रुपये) है, जिसमें लैपटॉप का 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है। इस लैपटॉप में दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे वो हैं स्काई ब्लू और आइलैंड ग्रे।
प्री-बुकिंग चीन में शुरू कर दी गई है, जबकि इसकी सेल 7 जनवरी से शुरू होगी।
Realme इस लैपटॉप पर दो साल की वॉरंटी दे रही है, जिसमें एक साल की बैटरी वॉरंटी मौजूद है। फिलहाल रियलमी बुक लैपटॉप के भारत लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
याद दिला दें,
Realme Book Slim को भारत में पिछले साल अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत Intel Core i3 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के लिए 46,999 रुपये थी। वहीं, इसका Intel Core i5 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 59,999 रुपये में आता है।
Realme Book Enhanced Edition features, specifications
Realme Book Enhanced Edition विंडो 11 पर काम करता है। इसमें 14 इंच (2,160x1,440 पिक्सल) 2K आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 3:2 और 100 प्रतिशत sRGB कलर गामुट है। इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 400 निट्स है और इसमें 170 डिग्री व्यूविंग एंगल मिलता है। इसमें 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मौजूद है।
यह लैपटॉप 11th Gen Intel Core i5-11320H CPU से लैस है, जो कि Intel Sharp X ग्राफिक्स, 16 जीबी LPDDR4x डुअल-चैनल रैम और 512 जीबी PCIe SSD स्टोरेज से लैस है।
लैपटॉप में VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। रियलमी बुक एन्हैंस्ड एडिशन में डीटीएस ऑडियो टेक्नोलॉजी से लैस दो Harman स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा, लैपटॉप में दो माइक्रोफोन भी मौजूद हैं, जो एक noise-reducing algorithm से लैस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करते हैं। इस लैपटॉप का वेबकैम 720p HD वीडियो कॉल को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें backlit कीबोर्ड और टू-इन-वन फिंगरप्रिंट-पावर बटन मौजूद है।
कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो रियलमी बुक एन्हैंस्ड एडिशन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, यूएसबी 3.2 Gen 2 टाइप-सी पोर्ट, यूएसबी 3.1 Gen 1 टाइप-ए पोर्ट, 4 थंडरबोल्ट पोर्ट और 3.5mm जैक शामिल है।
लैपटॉप में 54Wh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 12 घंटे तक की बैटरी प्राप्त होती है। इसके साथ 65 वॉट सुपर फास्ट चार्ज सपोर्ट मौजूद है। फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी 30 मिनट में लैपटॉप को 50 प्रतिशत चार्ज कर देता है।
लैपटॉप 14.9mm मोटा और 1.47 किलोग्राम भारी है।