ग्लोबल PC मार्केट में पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में मामूली बढ़ोतरी हुई है। डेस्कटॉप, लैपटॉप और वर्कस्टेशन इक्विपमेंट्स की शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 1 प्रतिशत बढ़ी हैं। PC की ग्लोबल शिपमेंट लगभग 9.1 करोड़ यूनिट्स से बढ़कर 9.2 करोड़ यूनिट्स रही। पिछले पूरे वर्ष में ये शिपमेंट 34.1 करोड़ यूनिट की थी। PC शिपमेंट में Lenovo टॉप पर रही। इसके बाद HP, डेल, एपल और एसर थी।
मार्केट एनालिस्ट फर्म Canalys की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष PC की कुल ग्लोबल शिपमेंट बढ़कर 34.1 करोड़ यूनिट पर पहुंच गई। यह इससे पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत की ग्रोथ है। इसके साथ ही 2021 में 2012 के बाद से ग्लोबल लेवल पर PC की सबसे अधिक शिपमेंट हुई हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि PC इंडस्ट्री की पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में कुल अनुमानित वैल्यू लगभग 70 अरब डॉलर (लगभग 5,17,510 करोड़ रुपये) की थी। इसमें वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले पूरे वर्ष में इस इंडस्ट्री का कुल रेवेन्यू 250 अरब डॉलर से अधिक (लगभग 18,48,290 करोड़ रुपये) का रहा और यह 15 प्रतिशत की वृद्धि है।
ग्लोबल PC शिपमेंट में चौथी तिमाही में लेनोवो लगभग 2.17 करोड़ यूनिट्स के साथ सबसे आगे रही। इसके बाद HP, डेल, एपल और एसर थी। इन कंपनियों की शिपमेंट्स क्रमशः 1.87 करोड़ यूनिट्स, 1.72 करोड़ यूनिट्स, 78 लाख यूनिट्स और 66 लाख यूनिट्स की रही। पिछले पूरे वर्ष में लेनोवो ने 8.21 करोड़ यूनिट्स की रिकॉर्ड शिपमेंट दर्ज की, जो वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 13.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। लेनोवो ने अपनी ThinkBook लैपटॉप सीरीज को अपडेट किया है। कंपनी ने नए मॉडल उतारे हैं। इनमें Lenovo ThinkBook Plus Gen 3, ThinkBook 13x Gen 2, ThinkBook 14 Gen 4+ और ThinkBook 16 Gen 4 शामिल हैं। कंपनी ने 'ThinkCentre neo' पोर्टफोलियो के तहत तीन नए डेस्कटॉप PC भी लॉन्च किए हैं। इनमें ThinkCentre neo 7t, ThinkCentre neo 50s और ThinkCentre neo 3a 24 हैं। ये सभी 12वीं जेनरेशन वाले इंटेल कोर प्रोसेसर पर चलते हैं।
HP ने पिछले वर्ष 9.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7.41 करोड़ यूनिट्स की शिपमेंट की। डेल की शिपमेंट 5.93 करोड़ यूनिट्स, एपल की 2.9 करोड़ यूनिट्स और एसर की 2.44 करोड़ यूनिट्स थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।