Asus ने उतारे ROG Zephyrus S17 और M16 गेमिंग लैपटॉप, जानें फीचर्स

Asus ने Asus ROG Zephyrus S17 और Asus ROG Zephyrus M16 गेमिंग लैपटॉप से अपने 'For Those Who Dare' के वर्चुअल लॉन्च इवेंट में पर्दा उठाया। कंपनी की इन नई डिवाइसेज में Intel Core 11th-Gen H-series प्रोसेसर दिए गए हैं।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 13 मई 2021 09:51 IST
ख़ास बातें
  • दोनों लैपटॉप में 90Whr की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है
  • Asus ROG Zephyrus S17 में Nvidia GeForce RTX 3080 GPU देखने को मिलता है
  • Asus ROG Zephyrus M16 19.9mm पतला और वजन में 1.9 किलोग्राम है

Asus ROG Zephyrus S17 में 17.3 इंच QHD DDS पैनल है जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है

Asus ने Asus ROG Zephyrus S17 और Asus ROG Zephyrus M16 गेमिंग लैपटॉप से अपने 'For Those Who Dare' के वर्चुअल लॉन्च इवेंट में पर्दा उठाया। कंपनी की इन नई डिवाइसेज में Intel Core 11th-Gen H-series प्रोसेसर दिए गए हैं। इसके अलावा Asus ने घोषणा की कि Nvidia GeForce RTX 3050 Ti और GeForce RTX 3050 GPUs को Asus ROG Flow X13, ROG Zephyrus M16, ROG Zephyrus G14, ROG Zephyrus G15, ROG Strix G15, ROG Strix G17, TUF Dash F15, TUF Gaming A15, TUF Gaming A17, TUF Gaming F15, और TUF Gaming F17 गेमिंग लैपटॉप्स में दिया जाएगा।
 

Asus ROG Zephyrus S17 specifications

Asus ROG Zephyrus S17 प्रीमियम गेमिंग लैपटॉप एक राइजिंग ऑप्टिकल मैकेनिकल कीबोर्ड के साथ आता है जिससे इसको बेहतर उष्मा विसरण प्राप्त होता है। इसका नया AAS Plus कूलिंग सिस्टम कीबोर्ड को 5 डिग्री एंगल पर उठाते हुए चौड़े निकास बनाता है। इससे   Arc Flow फैन बाहर से ठंडी हवा अंदर खींचने में मदद मिलती है। Zephyrus S17 में 11th-Gen Intel Core i9-11900H प्रोसेसर दिया गया है जो कि शॉर्ट बर्स्ट्स में 90W तक की पावर को प्रयोग कर सकता है। इसी के साथ इसमें Nvidia GeForce RTX 3080 GPU दिया गया है जो 140W का Dynamic Boost देता है। इसके अंदर 16GB की ऑनबोर्ड रैम है और 2TB की SSD स्टोरेज है।

Asus ROG Zephyrus S17 में 17.3 इंच का QHD DDS पैनल है जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, दो USB Type-C पोर्ट, 3 USB Type-A पोर्ट, HDMI 2.0, 3.5mm माइक जैक कॉम्बो, SD रीडर, LAN RJ-45 जैक दिया गया है। लैपटॉप में 90Whr की पर्याप्त बैटरी है जिसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है जिससे यह 30 मिनट में ही फुल पावर की 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसमें 100W तक USB Type-C चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। इस लैपटॉप का वजन 2.6 किलोग्राम है।
 

Asus ROG Zephyrus M16 specifications

Asus ROG Zephyrus M16 में 15 इंच की बेहद पतली चेसीस के अंदर 16 इंच की WQHD डिस्पले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। इसमें 3ms का रेस्पोन्स टाइम, एडेप्टिव सिंक, 16:10 एस्पेक्ट रेश्यो है। साथ इस पैनल में सिनेमा ग्रेड DCI-P3 कलर गेमट के ऊपर 100 प्रतिशत पैन्टोन वैलिडेटेड कलर दिए गए हैं। डिवाइस में डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट दिया गया है।

Asus Zephyrus M16 में 11th-Gen Intel Core i9-11900H प्रोसेसर दिया गया है। इसमें GeForce RTX 3070 GPU हैं जो कि उच्च फ्रेम रेट डिलीवर करते हैं। यह डिवाइस नए GeForce RTX 3050 Ti Laptop GPU के साथ भी उपलब्ध है। इसमें 48 जीबी तक की रैम और 2TB तक की SSD ऑनबोर्ड स्टोरेज है।

खास फीचर्स में इनके अंदर ROG Intelligent Cooling सिस्टम दिया गया है जो कि Zephyrus M16 को ठंडा रखता है। इसके अंदर 6 स्पीकर सिस्टम दिया गया है जिसमें उच्च क्वालिटी साउंड के लिए ड्यूल फोर्स कैंसलिंग वूफर्स दिए गए हैं। लैपटॉप में Dolby Atmos टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। इसका 3D mic array काफी साफ ध्वनि को कैप्चर करता है और इसका द्विमार्गी AI नॉइस कैंसिलेशन बैकग्राउंड के शोर को कम करता है।
Advertisement

Zephyrus M16 केवल 19.9mm पतला है और इसका भार 1.9 किलोग्राम है। यह Windows 10 Pro पर चलता है। इसमें एक Stealth Type कीबोर्ड दिया गया है जो कि one-zone RGB या व्हाइट बैकलाइट के साथ आता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, 720p HD वेबकैम, एक Thunderbolt 4 पोर्ट, एक USB Type C पोर्ट, दो USB Type-A पोर्ट, microSD स्लॉट, HDMI 2.0, 3.5mm कॉम्बो जैक, Keningston लॉक, RJ45 जैक भी दिया गया है। लैपटॉप में 90Whr की बैटरी है जो कि 10 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देने का दावा करती है। फास्ट चार्जिंग की सहायता से यह 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

इन दोनों लैपटॉप की कीमत और उपलब्धता के बारे में कंपनी की ओर से अभी जानकारी नहीं दी गई है। क्षेत्रियता के आधार पर इसमें अंतर देखने को मिल सकता है। इसी बीच कंपनी ने कहा है कि अभी निकट भविष्य में भारत देश में कोई भी नया ROG लैपटॉप लॉन्च नहीं किया जाएगा। यह कथन Zephyrus S17 और Zephyrus M16 पर भी लागू होता है।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. WhatsApp से डाउनलोड करें Aadhar card, ये है आसान तरीका
  2. Flipkart Big Billion Days 2025: स्मार्टफोन और लैपटॉप पर ऑफर का खुलासा
  3. Flipkart Big Billion Days Sale: Realme GT 7T, Realme 15, Realme P4 Pro और कई मॉडल्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  4. Vivo Y31 5G, Y31 Pro 5G भारत में 6500mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  5. Realme P3 Lite 5G भारत में हुआ लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp से डाउनलोड करें Aadhar card, ये है आसान तरीका
  2. Flipkart Big Billion Days 2025: स्मार्टफोन और लैपटॉप पर ऑफर का खुलासा
  3. 98, 85, 75 इंच डिस्प्ले वाले TCL X11L TV हुए लॉन्च, कंपनी ने कहा टीवी का बादशाह
  4. Apple का iPhone 16 लगातार दूसरी तिमाही में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन
  5. Flipkart Big Billion Days Sale में Nothing Phone 3 को आधे से कम प्राइस में खरीदने का मौका
  6. Flipkart Big Billion Days 2025: Nothing ने Phone (3), Phone 3a Pro, CMF Phone 2 Pro और Nothing Ear पर की छूट की पेशकश
  7. Flipkart Big Billion Days Sale: Realme GT 7T, Realme 15, Realme P4 Pro और कई मॉडल्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  8. Vivo Y31 5G, Y31 Pro 5G भारत में 6500mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  9. Realme P3 Lite 5G भारत में हुआ लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, फीचर्स
  10. Oppo F31 Pro+ 5G, F31 Pro 5G, F31 5G भारत में 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.