Asus ने AMD के लेटेस्ट जनरेशन के Radeon मोबाइल ग्राफिक्स वाले नए ROG लैपटॉप किए लॉन्च, जानें फीचर्स

AMD ने अपने नए Radeon मोबाइल ग्राफिक्स को Computex 2021 इवेंट में लॉन्च किया था। अब Asus के ये नए गेमिंग लैपटॉप AMD Ryzen 9 5900HX CPU और नए लॉन्च हुए Radeon RX 6800M GPU के साथ आएंगे। 

Asus ने AMD के लेटेस्ट जनरेशन के Radeon मोबाइल ग्राफिक्स वाले नए ROG लैपटॉप किए लॉन्च, जानें फीचर्स

Asus ने इन नए ROG लैपटॉप की घोषणा AMD के लेटेस्ट जेनरेशन के Radeon मोबाइल ग्राफिक्स के लॉन्च होते ही की है।

ख़ास बातें
  • परफॉर्मेंस को बढाने के लिए लैपटॉप में AMD SmartShift फीचर दिया गया है।
  • दोनों ही लैपटॉप में 90Whr की बैटरी है।
  • प्रत्येक डिवाइस 11.4 घंटे का वीडियो प्लेबैक देने का दावा करती है।
विज्ञापन
Asus ने Asus ROG Strix G15 Advantage Edition और Asus ROG Strix G17 Advantage Edition गेमिंग लैपटॉप की घोषणा कर दी है। नाटकीय रूप से यह घोषणा AMD के लेटेस्ट जेनरेशन के Radeon मोबाइल ग्राफिक्स के लॉन्च होते ही हुई है। AMD ने अपने नए Radeon मोबाइल ग्राफिक्स को Computex 2021 इवेंट में लॉन्च किया था। अब Asus के ये नए गेमिंग लैपटॉप AMD Ryzen 9 5900HX CPU और नए लॉन्च हुए Radeon RX 6800M GPU के साथ आएंगे। 

इसी घोषणा के साथ Asus वो पहली कंपनी बन गई है जो अपने Asus ROG Strix G15 Advantage Edition और Asus ROG Strix G17 Advantage Edition में AMD के सबसे उच्च स्तर के मोबाइल सीपीयू और मोबाइल जीपीयू का प्रयोग कर रही है। अभी इन दोनों ही लैपटॉप की कीमत और सेल डेट नहीं बताई गई है। कंपनी का कहना है कि Asus ROG Strix G15 Advantage Edition जल्द ही उपलब्ध होगा जबकि Asus ROG Strix G17 Advantage Edition इस साल की तीसरी तिमाही तक मार्केट में आ जाएगा। 

Asus ROG Strix G15 Advantage Edition, Asus ROG Strix G17 Advantage Edition specifications
Asus ROG Strix G15 Advantage Edition और Asus ROG Strix G17 Advantage Edition दोनों ही गेमिंग लैपटॉप 15.6 इंच और 17.3 इंच के डिस्प्ले साइज में आते हैं। इनमें 300Hz का रिफ्रेश रेट और 3ms का रेस्पोन्स टाइम दिया गया है। इनकी डिस्प्ले में AMD FreeSync Premium टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी दिया गया है। दोनों ही लैपटॉप में 90Whr की बैटरी है और प्रत्येक डिवाइस 11.4 घंटे का वीडियो प्लेबैक देने का दावा करती है। इसके अतिरिक्त दोनों ही लैपटॉप में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जो 30 मिनट के भीतर 50 प्रतिशत तक बैटरी को चार्ज करने की क्षमता रखता है। 

इन दोनों ही लैपटॉप मॉडल्स में ऐसा फीचर है जिसे AMD SmartShift का नाम दिया गया है। इससे यह सीपीयू और जीपीयू पर पड़ने वाले लोड को स्वयं ही एडजस्ट कर लेता है और इस नई तकनीक के द्वारा इसकी परफॉर्मेंस 15 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। डिवाइसेज में AMD Ryzen 9 59000 HX octa-core CPU दिया गया है जिसके साथ नया Radeon RX 6800M GPU पेअर किया गया है। यह नए RDNA 2 आर्किटेक्चर पर आधारित है। इनमें 32GB तक की रैम और 1TB तक की SSD स्टोरेज दी गई है। पोर्ट्स की बात करें तो HDMI 2.0, 3 यूएसबी टाइप-ए स्लॉट, एक यूएसबी सी-टाइप पोर्ट, एक RJ45 LAN पोर्ट और एक 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6 और Bluetooth v5.1 दिया गया है। Asus ROG Strix G15 Advantage Edition और Asus ROG Strix G17 Advantage Edition में 4W के दो स्पीकर्स हैं जो कि Smart Amp टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं और साथ ही AI माइक नॉइस कैंसलिंग फीचर भी है। इसमें इनबिल्ट एर्रे माइक्रोफोन भी दिया गया है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung के Galaxy S25+ में मिल सकता है Exynos 2500 SoC, जल्द लॉन्च की तैयारी
  2. BSNL Live TV vs JioTV+ : क्‍या फर्क है बीएसएनल लाइव टीवी और जियो टीवी प्‍लस में? जानें
  3. Reliance Jio की IPO लाने की तैयारी, 100 अरब डॉलर से ज्यादा का वैल्यूएशन
  4. Realme GT 7 Pro vs iQOO 13: कौन सा फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ है बेस्ट चॉइस? जानें
  5. Acer ने 10 घंटे तक बैटरी लाइफ और 10.36-इंच तक स्क्रीन साइज वाले 2 Iconia टैबलेट किए लॉन्च, कीमत 11,990 रुपये से शुरू
  6. Upcoming Electric Scooters in India: Honda, TVS और Suzuki के धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर्स जल्द होंगे भारत में लॉन्च, जानें सब कुछ
  7. OnePlus Ace 5 Pro होगा पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन? डिटेल्स हुईं लीक
  8. 55 घंटों तक बैटरी लाइफ के साथ Philips ने लॉन्‍च किए 4 TWS ईयरबड्स, एक ईयरफोन, जानें खूबियां
  9. शनि के सबसे बड़े चंद्रमा पर है जीवन! नई स्टडी कर रही बड़ा दावा
  10. 16GB रैम, डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च होगा iQOO Neo 10 Pro
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »