Mi Power Bank 3i भारत में लॉन्च, कीमत 899 रुपये से शुरू

10,000 एमएएच बैटरी क्षमता वाले Mi Power Bank 3i की कीमत 899 रुपये है, वहीं, 20,000 एमएएच बैटरी क्षमता के पावर बैंक की कीमत 1,499 रुपये है, यह पावर बैंक सिंगल ब्लैक कलर विकल्प में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इसे भी आप Mi.com और Amazon से खरीद सकते हैं।

विज्ञापन
सौरभ कुलेश, अपडेटेड: 22 सितंबर 2020 14:47 IST
ख़ास बातें
  • Mi Power Bank 3i में 12 लेअर का सर्किल प्रोटेक्शन हार्डवेयर दिया गया है
  • मी पावर बैंक 3आई दो बैटरी क्षमता के साथ पेश किया गया है
  • मी पावर बैंक 3आई में डुअल इनपुट पोर्ट्स के साथ आया है

10,000 एमएएच बैटरी क्षमता वाला Mi Power Bank 3i ब्लैक और ब्लू ऑप्शन मिलेगा

Mi Power Bank 3i को दो बैटरी क्षमता के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है, एक 10,000 एमएएच बैटरी क्षमता तो दूसरा 20,000 एमएएच बैटरी क्षमता से लैस है। दोनों ही पावर बैंक वेरिएंट्स यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के द्वारा डुअल इनपुट फीचर के साथ आते हैं। यह पावर बैंक 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, इसके अलावा इसमें एडवांस 12 लेयर सर्किट प्रोटेक्शन के साथ-साथ स्मार्ट पावर मैनेजमेंट फीचर दिया गया है। चीनी टेक कंपनी ने हाल ही में 20,000 एमएएच बैटरी क्षमता वाले Redmi Power Bank की कीमत में कटौती भी की है।
 

Mi Power Bank 3i price in India, availability

Xiaomi India के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट करते हुए एक शॉर्ट क्लिप साझा की है, जिसमें 10,000 एमएएच बैटरी क्षमता और 20,000 एमएएच बैटरी क्षमता के साथ Mi Power Bank 3i को पेश किया गया है। 10,000 एमएएच बैटरी क्षमता के साथ मी पावर बैंक 3आई की कीमत 899 रुपये है, जो कि खरीद के लिए Mi.com और Amazon पर उपलब्ध होगा। कलर ऑप्शन की बात करें, तो आपको इसमें ब्लैक और ब्लू ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, 20,000 एमएएच बैटरी क्षमता के पावर बैंक की कीमत 1,499 रुपये है, यह पावर बैंक सिंगल ब्लैक कलर विकल्प में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इसे भी आप Mi.com और Amazon से खरीद सकते हैं।
 
 

Mi Power Bank 3i features

मी पावर बैंक 3आई में डुअल इनपुट पोर्ट्स माइक्रो यूएसबी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट फीचर किए गए हैं। दोनों ही पावर बैंक 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। 20,000 एमएएच बैटरी क्षमता वाले मी पावर बैंक 3आई में तीन आउपुट पोर्ट्स दिए गए हैं, जबकि 10,000 एमएएच विकल्प में दो आउटपुट पोर्ट्स शामिल हैं।

इसमें यूज़र्स को टू-वे फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा, जिससे एक साथ मी पावर बैंक 3आई को चार्ज भी किया जा सकता है और साथ में किसी दूसरे डिवाइस को भी पावर बैंक से चार्ज किया जा सकता है। पावर बैंक के एल्यूमीनियम ऑली केस में हाई-स्ट्रक्चरल स्ट्रैंथ दी गई है। इसमें एर्गोनोमिक आर्क डिज़ाइन और एनोडाइज़्ड फिनिश दिया गया है, जो कि मी पावर बैंक 3आई स्वैट रसिस्टेंट बनाता है।

जैसे कि हमने बताया मी पावर बैंक 3आई में 12 लेअर का सर्किल प्रोटेक्शन हार्डवेयर दिया गया है। इसमें लीथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा है कि यह Li-ion बैटरी की तुलना में ज्यादा बेहतर हैं। इसके अलावा इसमें लो-पावर मोड भी दिया गया है, जो कि ब्लूटूथ इयरफोन व फिटनेस बैंड जैसे डिवाइस को चार्ज करने में मदद करता है। इसे एक्टिवेट करने के लिए पावर बटन को डबल टैप करना होगा। 10,000 एमएएच क्षमता वाला पावर बैंक फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेता है, जबिक 20,000 एमएएच का पावर बैंक 7 घंटे में पूरा चार्ज होता है।

आपको बता दें, हाल ही में शाओमी के सब-ब्रांड Redmi ने अपने Redmi Power Bank 20000 mAh की कीमत में कटौती की है, जिसे भारत में इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 1,499 रुपये थी, लेकिन कटौती के बाद नई कीमत के साथ आप आपको यह पावर बैंक 1,399 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध है। इस पावर बैंक को Mi.com, Amazon, Flipkart, Mi Home स्टोर और नजदीकी रिटेल ऑउटलेट्स से खरीद सकते हैं।
Advertisement

रेडमी पावर बैंक ब्लॉक की शेप वाले डिज़ाइन के साथ आता है। इस पावर बैंक में डुअल यूएसबी टाइप-ए इनपुट पोर्ट, एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और एक यूएसबी टाइप-सी आउटपुट पोर्ट शामिल हैं। जैसे कि हमने बताया Redmi Power Bank 20,000 एमएएच वेरिएंट 18 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इस डिवाइस में टू-वे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। साथ ही इसमें 12-लेयर की सर्किट प्रोटेक्शन दी गई है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus Turbo 6 में होगा 165Hz डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर, 8 जनवरी को होने जा रहा लॉन्च
  2. WhatsApp लेकर आया AI स्टिकर्स, अपनी पसंद से खुद बनाएं और करें शेयर
  3. Elon Musk की Tesla को लगा बड़ा झटका, ग्लोबल मार्केट में टॉप EV सेलर बनी चीन की BYD
  4. Apple के iPhone 17e में मिल सकता है 6.1 इंच डिस्प्ले, जल्द मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी
  5. iQOO Z11 Turbo में मिलेगी 7,600mAh की बैटरी, इस महीने होगा लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के iPhone 17e में मिल सकता है 6.1 इंच डिस्प्ले, जल्द मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी
  2. महंगा हुआ Aadhaar PVC कार्ड बनवाना, यहां जानें नई फीस से लेकर अप्लाई करने की सभी डिटेल्स
  3. Android की राह पर Apple! 200MP कैमरा के साथ आएगा iPhone, लेकिन कब? यहां जानें
  4. मंगल ग्रह पर चीनी वैज्ञानिकों को यह क्या मिला! लाल ग्रह की गुफाओं में छुपे जीवन के राज
  5. Elon Musk की Tesla को लगा बड़ा झटका, ग्लोबल मार्केट में टॉप EV सेलर बनी चीन की BYD
  6. भारतीय इंजीनियर का AI हेलमेट हुआ वायरल, नियम तोड़ते ही ट्रैफिक पुलिस को जाएगी डिटेल
  7. WiFi राउटर बनेगा CCTV! आ रही दीवार के पार देखने वाली तकनीक, जानें कैसे करेगी काम
  8. Bajaj Auto का नया चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा लॉन्च, Ola Electric को मिलेगी टक्कर
  9. CES 2026: Noise के नए फ्लैगशिप TWS Master Buds 2 आए, Bose ट्यूनिंग के साथ
  10. क्या आपको भी नजर आ रहा है अंजान कॉलर का नाम?, सरकार का नया अपडेट, जानें क्या है CNAP और कैसे करता है काम
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.