• होम
  • अन्य
  • ख़बरें
  • Samsung AI EcoBubble वॉशिंग मशीन लॉन्‍च, बिना धोए ही हटा देती हैं कपड़ों से बैक्‍टीरिया

Samsung AI EcoBubble वॉशिंग मशीन लॉन्‍च, बिना धोए ही हटा देती हैं कपड़ों से बैक्‍टीरिया

सैमसंग के मुताबिक, इन वॉशिंग मशीन के लिए उसने ‘द बिग लॉन्ड्री ऑफर’ भी शुरू किया है।

Samsung AI EcoBubble वॉशिंग मशीन लॉन्‍च, बिना धोए ही हटा देती हैं कपड़ों से बैक्‍टीरिया

सैमसंग के मुताबिक, इन वॉशिंग मशीन्‍स में AI वॉश सेंसर दिए गए हैं। ये कपड़ों का वजन और गंदगी का लेवल भांप लेते हैं।

ख़ास बातें
  • इन्‍हें 41,600 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है
  • इन वॉशिंग मशीनों पर 3 साल की वॉरंटी दी जा रही है
  • नो कॉस्‍ट ईएमआई और ईएमआई पर भी इन्‍हें खरीदा जा सकता है
विज्ञापन
सैमसंग (Samsung) ने इंडिया में नई वॉशिंग मशीन्‍स लॉन्‍च की हैं। ये आर्टिफि‍शियल इंटेलिजेंस (AI) पर बेस्‍ड बाई-लिंगुअल AI EcoBubble वॉशिंग मशीन हैं। यह फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन की 2022 रेंज है। नई लाइनअप का सबसे खास फीचर है, ‘AI वॉश फीचर'। कंपनी का कहना है कि इस फीचर की मदद से बिना मेहनत के धुलाई की जा सकती है। इसके अलावा, एयर वॉश टेक्‍नॉलजी और सुपर स्पीड साइकल जैसे इंटेलिजेंट फीचर दिए गए हैं। इनमें से एयर वॉश टेक्‍नॉलजी कपड़ों को पानी से धोए बिना ही उनसे आने वाली महक और कीटाणुओं का सफाया कर देती है। कंपनी कई पावर कैपिसिटी में नई वॉशिंग मशीन्‍स को लेकर आई है। 
 

Samsung AI EcoBubble वॉशिंग मशीन के ऑफर्स और प्राइस 

सैमसंग के मुताबिक,  इन वॉशिंग मशीन के लिए उसने ‘द बिग लॉन्ड्री ऑफर' भी शुरू किया है। कस्‍टमर्स को 7 किलो, 8 किलो और 9 किलो कैपिसिटी वाली AI EcoBubble वॉशिंग मशीन पर 25 फीसदी तक छूट ऑफर की जा रही है। 8 और 9 किलो के मॉडलों पर 17.5 फीसदी और 7 किलो के मॉडलों पर 12.5 फीसदी तक अडिशनल कैशबैक भी मिलेगा। यह ऑफर 10 जून 2022 तक रिटेल स्टोरों पर चलेगा। इन वॉशिंग मशीनों को रिटेल पार्टनर्स, सैमसंग के ऑफ‍िशियल ऑनलाइन स्टोर, एमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर 41,600 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। इन वॉशिंग मशीनों पर 3 साल की वॉरंटी दी जा रही है। नो कॉस्‍ट ईएमआई और ईएमआई पर भी इन्‍हें खरीदा जा सकता है, जिसकी किस्‍त 990 रुपये से शुरू होती है। 
 

Samsung AI EcoBubble वॉशिंग मशीन के खास फीचर्स 

सैमसंग के मुताबिक, इन वॉशिंग मशीन्‍स में AI वॉश सेंसर दिए गए हैं। ये कपड़ों का वजन और गंदगी का लेवल भांप लेते हैं। इसके बाद मशीन लर्निंग की मदद से पानी और डिटरजेंट की सटीक मात्रा और रिंजिंग का सही टाइम तय किया जा सकता है। इसमें दी गई एयर वॉश टेक्‍नॉलजी कपड़ों को पानी से धोए बगैर ही उनकी महक और कीटाणुओं का सफाया कर देती है। यह गरम हवा का इस्तेमाल करके 99.9 फीसदी तक बैक्टीरिया और बदबू को दूर कर देती है। इससे कपड़े ड्राईक्लीन कराए जैसे लगते हैं। 

AI EcoBubble भारत की पहली वॉशिंग मशीन है, जो यूजर के इस्तेमाल के तरीके को भांपती है और उसके वॉश साइकल का सुझाव देती है। इससे कस्‍टमर को तमाम ऑप्‍शंस के साथ जूझना नहीं पड़ता है। इन स्मार्ट वॉशिंग मशीन को गैलेक्सी स्मार्टफोन, सैमसंग स्मार्ट टीवी और फैमिली हब रेफ्रिजरेटर जैसी डिवाइसेज और अलेक्सा व गूगल होम जैसी वॉयस डिवाइस से भी कनेक्‍ट किया जा सकता है। 

सैमसंग के मुताबिक, नई वॉशिंग मशीन्‍स में क्विकड्राइव तकनीक भी दी गई है। यह यूजर का समय और बिजली बचाती है। कपड़ों का 45 फीसदी ज्‍यादा ध्यान रखती है। सैमसंग का कहना है कि इसके सुपरस्पीड साइकल फीचर का इस्तेमाल करके फुल लोड को सिर्फ 59 मिनटों में धोया जा सकता है। दावा है कि इसका एक्टिव बबल फंक्शन खून, चाय, शराब, मेकअप और घास के दागों को हटा देता है। इन वॉशिंग मशीन्‍स में कई और एडवांस फीचर हैं, जो आम जिंदगी में कपड़े धोना आसान बना देते हैं। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Find X8 Ultra में मिलेगा 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले, टेलीफोटो मैक्रो कैमरा! जानें कब होगा लॉन्च?
  2. Honor ने 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किए Magic 7 Lite, Magic 7 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत
  3. Lenovo EA400 क्लिप-ऑन ईयरबड्स 24 घंटे के प्लेबैक बैकअप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  4. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  5. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  6. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  7. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  8. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  9. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  10. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »