ZTE Voyage 20 Pro स्मार्टफोन कथित रूप से आज 25 नवंबर को लॉन्च किया जाने वाला है, जिसकी जानकारी लेटेस्ट रिपोर्ट में दी गई है। माना जा रहा है कि यह वही ZTE Voyage 20 Pro 5G फोन होगा, जिसके फीचर कुछ समय पहले कंपनी ने सार्वजनिक किए थे। यदि यह 5जी वेरिएंट होगा, तो इस फोन में ग्राहकों को 5,100 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। इसके अलावा फोन में फोटोग्राफी के लिए 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
Gizmochina की लेटेस्ट
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि यह फोन 25 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। कथित रूप से कंपनी ने हाल ही में एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया था। साथ पोस्टर में फोन का भी पूरा डिज़ाइन देखा जा सकता है। डिज़ाइन की बात करें, तो फोन में सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआट दिया गया है। साथ ही फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। पोस्टर के मुताबिक, यह फोन एमोलेड डिस्प्ले से लैस होगा।
फोटोग्राफी के लिए लिए फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। वहीं, फोन की बैटरी को लेकर जानकारी दी गई है कि यह 5,100 एमएएच की होगी, जिसके साथ कंपनी 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगी।
बैटरी व कैमरा के अलावा, फिलहाल इस फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन आज लॉन्च के बाद फुल स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता संबंधी जानकारी से पर्दा उठा दिया जाएगा।