Redmi Note 5 Pro से कितना बेहतर है Asus Zenfone Max Pro M1?

ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 की कीमत ऐसी है कि इसकी सीधी भिड़ंत Xiaomi Redmi Note 5 Pro से होगी। लॉन्च इवेंट में भी कंपनी ने बार-बार अपने प्रोडक्ट की तुलना शाओमी के इस लोकप्रिय डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन से कर रही थी।

Redmi Note 5 Pro से कितना बेहतर है Asus Zenfone Max Pro M1?

Zenfone Max Pro (M1) के कई फीचर हैं Redmi Note 5 Pro जैसे

ख़ास बातें
  • Zenfone Max Pro M1 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है
  • Redmi Note 5 Pro के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 13,999 है
  • दोनों ही स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं
विज्ञापन
ताइवानी कंपनी असूस ने नया स्मार्टफोन ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 लॉन्च किया है। नया ज़ेनफोन हैंडसेट कई शानदार फीचर के साथ आता है, जैसे- डुअल रियर कैमरा सेटअप, फुलव्यू डिस्प्ले, मेटल बॉडी और बड़ी बैटरी। इसके अलावा Asus Zenfone Max Pro M1 स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव के साथ आएगा। यह चौंकाने वाली बात है। क्योंकि कंपनी अब तक अपने फोन ज़ेनयूआई देती आई है। ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 की कीमत ऐसी है कि इसकी सीधी भिड़ंत Xiaomi Redmi Note 5 Pro से होगी। लॉन्च इवेंट में भी कंपनी ने बार-बार अपने प्रोडक्ट की तुलना शाओमी के इस लोकप्रिय डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन से कर रही थी। देखा जाए तो बजट सेगमेंट में अब तक Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन का दबदबा रहा है। इसे बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और मीयूआई फीचर के कारण खासा पसंद किया जा रहा है।

अहम बात यह भी है कि शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो फ्लैश सेल में मिलता है। इस हैंडसेट को खरीद पाना आसान नहीं रहा है। ऐसे में Asus Zenfone Max Pro M1 एक मजबूत विकल्प के तौर पर उभर कर आता है। अब आपके मन में भी यही सवाल होगा कि असूस का लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro  से कितना बेहतर है? हमने आपकी सुविधा के लिए इसी सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश की है।
 

Asus Zenfone Max Pro M1 बनाम Redmi Note 5 Pro: भारत में कीमत

Zenfone Max Pro M1 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये खर्चने होंगे। 3 मई से यह हैंडसेट मिडनाइट ब्लैक और ग्रे रंग में एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बिकेगा। इसके अलावा असूस ने फ्लिपकार्ट के साथ Complete Mobile Protection Plan के लिए साझेदारी की है। इसकी कीमत है 49 रुपये। इसके अलावा वोडाफोन इस्तेमाल करने वाले यूज़र को 3,200 रुपये तक का फायदा होने की बात कही गई है। 199 रुपये या उससे महंगे प्रीपेड प्लान इस्तेमाल करने वाले वोडाफोन सब्सक्राइबर को हर महीने 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। यह सुविधा एक साल के लिए होगी। 399 रुपये और उससे महंगे प्लान वाले Vodafone पोस्टपेड सब्सक्राइबर को भी हर महीने 10 जीबी डेटा मिलेगा।


दूसरी तरफ, Redmi Note 5 Pro (रिव्यू पढ़ें)  के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। आप चाहें तो 16,999 रुपये में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट खरीद सकते हैं। दोनों ही वेरिएंट ब्लैक, गोल्ड, लेक ब्लू और रोज़ गोल्ड रंग में उपलब्ध हैं। यह हैंडसेट फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर फ्लैश सेल में मिलता है।
 

Asus Zenfone Max Pro M1 vs Redmi Note 5 Pro स्पेसिफिकेशन

असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुल-व्यू आईपीएस डिस्प्ले है। मौज़ूदा चलन की तरह यह हैंडसेट 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन से लैस है। मेटल बॉडी वाला यह डुअल सिम स्मार्टफोन 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल के साथ आता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। Zenfone Max Pro M1 के दो वेरिएंट हैं। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, पावरफुल वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है। ज़रूरत पड़ने पर दोनों ही वेरिएंट में 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आता है।
 
asus zenfone max pro m1 zb601kl

Zenfone Max Pro M1 का सबसे वेरिएंट 10,999 रुपये में

Asus Zenfone Max Pro M1 में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ2.2 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। यह डेप्थ सेंसर है जिससे बोकेह इफेक्ट हासिल करने में मदद मिलेगी। सेल्फी के दीवानों के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। हैंडसेट की एक और अहम खासियत बैटरी है। फोन में जान फूंकने का काम करेगी 5000 एमएएच वाली बैटरी। इसके साथ 10 वॉट का चार्जर दिया गया है।

असूस का यह फोन सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। माइक्रो-यूएसबी 2.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, जीपीएस, वाई-फाई डायरेक्ट और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन कनेक्टिविटी फीचर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159x76x8.61 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।

गौर करने वाली बात है कि लॉन्च इवेंट में असूस ने Zenfone Max Pro M1 के 6 जीबी रैम वेरिएंट को भी लाने की जानकारी दी। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी होगी। यह 16 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आएगा। इसकी कीमत 14,999 रुपये होगी। देखा जाए तो यह वेरिएंट Redmi Note 5 Pro के 6 जीबी रैम वेरिएंट के जवाब में है। हालांकि, Zenfone Max Pro M1 की उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

दूसरी तरफ, डुअल सिम शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो एंड्रॉयड नूगा पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें भी 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन को रफ्तार देने का काम करता है 1.8 गीगाहर्ट्ज़ वाला स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। रैम के दो विकल्प हैं- 4 जीबी  या 6 जीबी। इस हैंडसेट में भी फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है।
 
Xiaomi

Xiaomi Redmi Note 5 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ जुगलबंदी में मौज़ूद है एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल वाला सेंसर। डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर है। शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के दोनों वेरिएंट में स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल करना संभव है।

शाओमी रेडमी नोट 5 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। बैटरी 4000 एमएएच की है। इसके बारे में लगातार 14 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक का दावा है। इसका डाइमेंशन 158.6x75.4x8.05 मिलीमीटर है और वज़न 181 ग्राम।

असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 बनाम रेडमी नोट 5 प्रो

  असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 रेडमी नोट 5 प्रो
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)5.995.99
रिज़ॉल्यूशन1080x2160 पिक्सल1080x2160 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो18:918:9
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)404-
प्रोटेक्शन टाइप-गोरिल्ला ग्लास
हार्डवेयर
प्रोसेसर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636
रैम3 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज32 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)2000128
कैमरा
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.12-micron) + 5-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.12-micron)12-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.25-micron) + 5-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.12-micron)
रियर फ्लैशएलईडीएलईडी
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल20-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.0-micron)
फ्रंट फ्लैशएलईडीएलईडी
रियर ऑटोफोकस-फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किन-MIUI 9
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन802.11 बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहां
सिम की संख्या22
Wi-Fi Directहांहां
एनएफसी-नहीं
इंफ्रारेड डायरेक्ट-नहीं
यूएसबी ओटीजी-हां
माइक्रो यूएसबी-हां
Mobile High-Definition Link (MHL)-नहीं
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहां
जायरोस्कोपहांहां
3डी फेस रिकग्निशन-नहीं
फिंगरप्रिंट सेंसर-हां
बैरोमीटर-नहीं
टेंप्रेचर सेंसर-नहीं
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Find X8 Ultra में मिलेगा 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले, टेलीफोटो मैक्रो कैमरा! जानें कब होगा लॉन्च?
  2. Honor ने 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किए Magic 7 Lite, Magic 7 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत
  3. Lenovo EA400 क्लिप-ऑन ईयरबड्स 24 घंटे के प्लेबैक बैकअप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  4. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  5. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  6. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  7. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  8. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  9. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  10. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »