Xiaomi ने जानकारी दी है कि Mi CC9 और Mi CC9e स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में 2 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। ये दोनों ही स्मार्टफोन युवाओं के लिए पेश किए गए नई 'सीसी सीरीज़' के शुरुआती हैंडसेट होंगे। शाओमी के सीईओ ली जून ने एक पोस्टर साझा करके दोनों ही फोन के लॉन्च की तारीख का ऐलान किया। मी सीसी9 और मी सीसी9ई पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों का हिस्सा रहे हैं। लेटेस्ट लीक में फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमतें लीक हुई हैं। जानकारी मिली है कि दोनों ही फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएंगे।
चीनी कंपनी Xiaomi ने
Weibo ने नई ‘CC' सीरीज़ के दोनों ही फोन के लॉन्च की तारीख का ऐलान किया। Xiaomi CC9 और CC9e फोन को चीनी मार्केट में 2 जुलाई को उतारा जाएगा। फिलहाल, इन हैंडसेट को चीन के बाहर किसी अन्य मार्केट में लाए जाने के संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है। नए फोन को लॉन्च किए जाने से पहले कंपनी के सीईओ ली जून ने
कई पोस्टर और
प्रोमो वीडियो भी साझा किए हैं।
वीडियो में हमें फोन की झलक मिलती है। इस प्रोमो वीडियो से साफ है कि कंपनी का ज़ोर कैमरा क्वालिटी और युवाओं को लुभाने के लिए बेहतरीन डिज़ाइन पर है। हाल ही में आई
एक रिपोर्ट से पता चला कि CC9 फोन ऑल-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आएगा और फ्रंट पैनल पर कोई नॉच भी नहीं होगा।
Mi CC9 और Mi CC9e की कीमतें
मुकुल शर्मा नाम के टिप्सटर ने
दावा किया है कि Mi CC9 और Mi CC9e के कई वेरिएंट मार्केट में उतारे जाएंगे। मी सीसी9 के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,599 चीनी युआन (करीब 26,200 रुपये) होगी, जबकि 8 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट का दाम 2,799 चीनी युआन (करीब 28,200 रुपये) होगा। इस फोन का 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3,099 चीनी युआन (करीब 31,300 रुपये) में बेचा जाएगा। दूसरी तरफ, Mi CC9e के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का दाम 1,599 चीनी युआन (करीब 16,100 रुपये) होगा। इस फोन के 6 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट क्रमशः 1,899 चीनी युआन (करीब 19,200 रुपये) और 2,199 चीनी युआन (करीब 22,200 रुपये) में बेचे जाएंगे।
Mi CC9 स्पेसिफिकेशन (लीक)
मुकुल शर्मा ने शाओमी मी सीसी9 और मी सीसी9ई के स्पेसिफिकेशन भी साझा किए हैं। टिप्सटर के मुताबिक, Mi CC9 एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 सॉफ्टवेयर पर चलेगा। इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले होगा। दावा है कि हैंडसेट स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा जो 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Mi CC9 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर होगा। फोन में फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। फोन को इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, आईआर ब्लास्टर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और हाइ-रेज़ ऑडियो सपोर्ट के साथ लिस्ट किया गया है।
Mi CC9e स्पेसिफिकेशन (लीक)
मी सीसी9ई को 5.97 इंच के फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले के साथ लिस्ट किया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 3,500 एमएएच की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX583 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर होगा। बाकी स्पेसिफिकेशन Mi CC9 वाले ही होंगे।