Xiaomi 15 Ultra vs OnePlus 13: महंगे दाम में Xiaomi 15 Ultra फोन OnePlus 13 से कितना आगे? जानें

दोनों ही फोन में में 6,000mAh की बैटरी मिलती है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • दोनों ही फोन परफॉर्मेंस, डिजाइन, और कैमरा तकनीकी के मामले में जबरदस्त
  • दोनों ही स्मार्टफोन में दमदार चिपसेट है
  • दोनों ही फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है
Xiaomi 15 Ultra vs OnePlus 13: महंगे दाम में Xiaomi 15 Ultra फोन OnePlus 13 से कितना आगे? जानें

Xiaomi 15 Ultra और OnePlus 13 इस साल रिलीज हुए सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन्स में से हैं।

Xiaomi 15 Ultra और OnePlus 13 इस साल रिलीज हुए सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन्स में से हैं। दोनों ही फोन परफॉर्मेंस, डिजाइन, और कैमरा तकनीकी के मामले में जबरदस्त अपग्रेड लेकर आते हैं। अल्ट्रा प्रीमियम सेग्मेंट में मजबूत पकड़ रखने वाले इन दोनों फोन में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल हो सकता है। फिर भी हम तुलना करके आपको बताते हैं कि रियल वर्ल्ड में कौन सा फोन कितना दम रखता है। 

Xiaomi 15 Ultra vs OnePlus 13: Design, Display
OnePlus 13 में 6.82 AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। UI में स्क्रॉल करते टाइम 120Hz रिफ्रेश रेट ज्यादा स्मूद अनुभव देता है। फोन में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस आती है जो इसे धूप में भी चमचमाती रहती है। फोन में IP69 रेटिंग मिलती है जो इसे मजबूत भी बनाती है। Xiaomi 15 Ultra में 6.73 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो कि एक क्वाड कर्व्ड पैनल है। इस फोन में कंपनी ने 552 ppi पिक्सल डेंसिटी दी है जो बेहतरीन विजुअल्स पैदा करती है। डिस्प्ले साइज और ब्राइटनेस में वनप्लस आगे मालूम होता है।

Camera
वनप्लस 13 में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, साथ में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस भी दिया गया है। फोन 8K वीडियो भी रिकार्ड कर सकता है। Xiaomi 15 Ultra में 1.0″ टाइप 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसमें दो टेलीफोटो का लेंस मिलते हैं। साथ में 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस आता है जो 4.3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। शाओमी का फोन यहां आगे निकल जाता है क्योंकि वनप्लस में डेप्थ सेंसर की कमी, और कम ऑप्टिकल रेंज इसे पीछे धकेल देती है। 

Performance and Battery
OnePlus 13 में Snapdragon 8 Elite चिपसेट है। यह फोन UFS 4.0 स्टोरेज टाइप के साथ आता है। Xiaomi 15 Ultra में भी Snapdragon 8 Elite चिपसेट है। लेकिन इसमें UFS 4.1 स्टोरेज मिलती है जो ज्यादा फास्ट काम करती है। 

OnePlus 13 में 6,000mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी लगी है। यह एक दिन से ज्यादा समय तक चलने का दावा करता है। फोन में 100W सुपरफास्ट चार्जिंग आती है। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग भी है। शाओमी 15 अल्ट्रा में भी 6,000mAh की बैटरी है। यह 90W चार्जिंग के साथ आता है। जबकि फोन 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

Price
OnePlus 13 फोन भारत में 16 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज के लिए 76,999 रुपये में आता है। वहीं, Xiaomi 15 Ultra की कीमत 16 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज के लिए 1,09,999 रुपये है। वनप्लस के फोन में बड़ी स्क्रीन, ज्यादा ब्राइटनेस, और बेहतर ड्यूरेबिलिटी है। लेकिन शाओमी का फोन महंगा होकर भी कीमत के साथ न्याय करता है। फोन में जबरदस्त कैमरा क्षमता है। ज्यादा फास्ट वायरलेस चार्जिंग है, सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर है, और यह बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस दे सकता है। 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.73 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 ऐलीट
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल + 200-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल
रैम16 जीबी
स्टोरेज512 जीबी
बैटरी क्षमता5410 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन3200x1440 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »