Reliance ने गुरुवार को ऐलान किया कि काईओएस पर चलने वाले Jio Phone पर जल्द ही यूज़र WhatsApp और YouTube को इस्तेमाल कर पाएंगे। ये सोशल मीडिया ऐप 15 अगस्त से उपलब्ध करा दिए जाएंगे। ऐसा लगता है कि जियो फोन अकेला फीचर फोन नहीं होगा जिसपर WhatsApp चलेगा। नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने आधिकारिक टीज़र ज़ारी कर दिया है कि 'बनाना' फोन
Nokia 8110 4G को भी जल्द ही व्हाट्सऐप सपोर्ट मिल सकता है। इस फोन को
मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में लॉन्च किया गया था। यह पुराने नोकिया 8110 का अपग्रेड है जो स्मार्ट फीचर ओएस (काईओएस पर आधारित) पर चलता है। इसमें यूज़र को गूगल असिस्टेंट, गूगल सर्च और गूगल मैप्स जैसे ऐप का एक्सेस मिलता है। इसमें अभी व्हाट्सऐप के लिए सपोर्ट नहीं है, लेकिन फोन के लिए यह ऐप जल्द आएगा।
जियो फोन में व्हाट्सऐप सपोर्ट आने को लेकर HMD Global के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने गुरुवार को
ट्वीट किया, "Oh look, WhatsApp on KaiOS! Looking forward to going [banana]s!" ट्वीट इशारा है कि यह फीचर जल्द कंपनी के 4जी फीचर फोन का हिस्सा बन सकता है। इन दिनों फीचर फोन की सबसे बड़ी कमी लोकप्रिय व्हाट्सऐप की गैर-मौज़ूदगी रही है। कई बार इस वजह से यूज़र ज़्यादा पैसे खर्चकर स्मार्टफोन खरीद लेते हैं। Jio Phone भारत में बेहद ही लोकप्रिय है। इस फोन के 2.5 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। अगर आने वाले दिनों में और भी लोकप्रिय ऐप Jio Phone और Nokia 8810 4G जैसे फीचर फोन का हिस्सा बन जाते हैं तो ये कई सस्ते स्मार्टफोन को चुनौती दे पाएंगे। गौर करने वाली बात है कि व्हाट्सऐप का काईओएस वर्ज़न कैसा काम करता है? यह अभी साफ नहीं है।
Nokia 8110 4G स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम (माइक्रो+नैनो) नोकिया 8810 4जी स्मार्टफोन फीचर ओएस पर चलता है जो काई ओएस से पावर्ड है। इसमें 2.45 इंच क्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले, 1.1 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर क्वालकॉ स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है। रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। कोई फ्रंट कैमरा नहीं है। स्मार्टफोन को डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए आईपी 52 की रेटिंग मिली है।
इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है। ऐसा लगता है कि माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। नोकिया 8110 4जी के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, एफएम रेडियो और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें 1500 एमएएच बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसके बारे में 9.32 घंटे तक के टॉक टाइम और 25 दिनों तक के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। इसका डाइमेंशन 133.45x49.3x14.9 मिलीमीटर है और वज़न 117 ग्राम।