50 मेगापिक्सल कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ Vivo Y19s Pro लॉन्च, जानें कितनी है कीमत

Vivo ने बांग्लादेश और मलेशिया समेत बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y19s Pro लॉन्च कर दिया है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 3 जून 2025 14:22 IST
ख़ास बातें
  • Vivo Y19s Pro में 6.68 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है।
  • Vivo Y19s Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
  • Vivo Y19s Pro में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

Vivo Y19s Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।

Photo Credit: Vivo

Vivo ने बांग्लादेश और मलेशिया समेत बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y19s Pro लॉन्च कर दिया है। Y19s Pro में 6.68 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। Y19s Pro में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यहां हम आपको Vivo Y19s Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Vivo Y19s Pro Price


बांग्लादेश में Vivo Y19s Pro के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत BDT 15,499 (लगभग 10,947 रुपये) और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत BDT 16,999 (लगभग 11,118 रुपये) है। वहीं मलेशिया में Y19s Pro 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत MYR 499 (लगभग 10,006 रुपये) और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत MYR 615 (लगभग 12,401 रुपये) है। यह स्मार्टफोन तीन आकर्षक कलर ऑप्शन जैसे कि पपर्ल सिल्वर, ग्लेशियर ब्लू और डायमंड ब्लैक में उपलब्ध है।


Vivo Y19s Pro Specifications, Features


Vivo Y19s Pro में 6.68 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका HD+ रेजोल्यूशन 1608 × 720 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz और 1000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। Y19s Pro में Unisoc T612 चिपसेट दिया गया है। इसमें 8GB तक रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड FunTouch OS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Y19s Pro में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 165.75 मिमी, चौड़ाई 76.10 मिमी, मोटाई 8.10 मिमी और इसका वजन 200 ग्राम है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Y19s Pro के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 0.08 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 2.4, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, FM रेडियो और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। अतिरिक्त फीचर्स में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर शामिल हैं। फोन ड्यूराबिलिटी के लिए MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन और  IP64 रेटेड से लैस है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. सैमसंग की नई फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज ने भारत में बनाया बुकिंग का रिकॉर्ड
  2. 1 गलती और पासवर्ड हैक! ऐसे बनाएं स्ट्रॉन्ग पासवर्ड
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत का बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX बना हैकिंग का शिकार, 368 करोड़ रुपये का हुआ लॉस
  2. Maruti Suzuki की इलेक्ट्रिक Vitara सितंबर में होगी लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस, रेंज
  3. Tecno Pova 7 Pro vs Moto G96 5G vs Samsung Galaxy M36 5G: जानें कौन सा फोन रहेगा बेस्ट
  4. सैमसंग की नई फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज ने भारत में बनाया बुकिंग का रिकॉर्ड
  5. Redmi 15C में मिल सकती है 6,000mAh बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
  6. Samsung Galaxy F36 5G Launched in India: 5000mAh बैटरी और AI फीचर्स वाला सैमसंग फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  7. AI से नेताओं की नौकरी तो सुरक्षित है, लेकिन क्या आप सेफ हैं?
  8. OnePlus 13, 13R और 13s की गिरी कीमत, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें
  9. Jio का यह Recharge किया तो Netflix फ्री
  10. Samsung Galaxy F36 5G आज भारत में होगा 12 बजे लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.