Vivo Y15s (2021) को भारत में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल सिंगापुर में लॉन्च किया गया था। यह गूगल के एंड्रॉयड गो वर्जन पर बेस्ड है और डुअल कैमरा से लैस है। फोन को दो कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है और इसमें 5000mAh बैटरी है। इस फोन को Moto E40 और Redmi 10 Prime से कड़ी टक्कर मिल सकती है।
Vivo Y15s price in India, availability
Vivo Y15s की भारत में कीमत 10,990 रुपये है (जबकि इसका एमआरपी 13,990 रुपये है)। यह फोन 3GB RAM + 32GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में आता है। कलर ऑप्शन्स में मिस्टिक ब्लू और वेव ग्रीन मिल जाते हैं। इसे Vivo India E-Store के अलावा देश के रिटेल स्टोर्स से
खरीदा जा सकता है। इसकी सेल शुक्रवार से शुरू हो गई है।
Vivo Y15s को पिछले साल नवंबर में SGD 179 (लगभग 10,000 रुपये में) लॉन्च किया गया था। जिसमें इसका 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज का सिंगल वेरिएंट आया था। यहां ध्यान देने योग्य बात है कि 2015 में लॉन्च किए गए Vivo Y15S से लेटेस्ट Vivo Y15s अलग है।
Vivo Y15s specifications
वीवो वाई15एस एक डुअल नैनो सिम फोन है जो एंड्रॉयड 11 के Go edition पर चलता है। टॉप पर इसमें फनटच ओएस 11.1 की स्किन दी गई है। फोन में 6.51 इंच की एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) IPS डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Helio P35 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसे 3 जीबी रैम के साथ पेअर किया गया है। फोन में डुअल कैमरा है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है जिसमें f/2.0 लेंस है।
फोन में 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे डेडीकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, FM radio, Micro-USB पोर्ट का ऑप्शन मिल जाता है। वीवो के इस फोन में एक्सिलरोमीटर, एम्बियंट लाइट और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मिल जाता है। सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन के डायमेंशन 63.96x75.2x8.28mm और भार 179 ग्राम है।