Vivo कथित तौर पर Vivo Y04 पर काम कर रहा है। Vivo ने मार्च 2024 में बजट फ्रेंडली Vivo Y03 स्मार्टफोन लॉन्च किया था और अब इसका अपग्रेड आने का समय आ गया है। इस लाइन में आने वाले आगामी स्मार्टफोन को TRDA, CQC और NCC समेत कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है, जिससे कुछ स्पेसिफिकेशंस के साथ-साथ असली फोटो का पता चला है। आइए Vivo Y04 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo Y04 आया सर्टिफिकेशन पर नजर
Vivo Y04 को TDRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर V2430 के तहत
लिस्ट किया गया है। हालांकि, लिस्टिंग से फीचर्स के मामले में ज्यादा कुछ पता नहीं चला है, लेकिन इससे फोन के नाम की पुष्टि हुई है और यूएई में लॉन्च का सुझाव मिला है। एक अन्य सर्टिफिकेशन वेबसाइट CQC ने Y04 की चार्जिंग कैपेसिटी का खुलासा किया है। लिस्टिंग से 15W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट पता चला है।
Vivo Y04 आया NCC सर्टिफिकेशन पर नजर
NCC सर्टिफिकेशन से
Vivo Y04 के बारे में काफी खुलासा हुआ है। रियल लाइफ की फोटो से वीवो वाई04 के डिजाइन की एक झलक मिली है। फोन को दो कलर ऑप्शन में एक मैट फिनिश के साथ डार्क ग्रीन वेरिएंट और एक ग्लास बैक वाला पर्पल वेरिएंट देखा जा सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें एक पिल शेप मॉड्यूल है जिसमें दो सेंसर और एक रिंग लाइट है। खास बात यह है कि डिजाइन सैमसंग के आगामी Samsung Galaxy S25 Edge के समान दिखता है। वॉल्यूम और पावर बटन फोन के कॉर्नर पर है।
फोन के निचले हिस्से में हेडफोन जैक के साथ एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है, जबकि टॉप पर एक स्पीकर ग्रिल है। सिम ट्रे बाईं ओर है। फ्रंट की ओर Y04 में सेल्फी कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले है। NCC फोटो के आधार पर फोन की चौड़ाई लगभग 80 मिमी और लंबाई लगभग 170 मिमी है। NCC डेटाबेस से बैटरी भी पता चली है। यह एक ली-आयन सेल (मॉडल नंबर BA61) है जिसकी रेटेड कैपेसिटी 5380mAh और सामान्य कैपेसिटी 5500mAh है। डेटाबेस में एक पावर एडाप्टर (मॉडल नंबर V1530L0B0-US) भी शामिल है जो कि 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है।