Vivo X50 और Vivo X50 Pro के स्पेसिफिकेशन और इमेज लॉन्च से पहले ई-कॉमर्स लिस्टिंग के जरिए लीक हो गए हैं। दोनों फोन 1 जून को चीन में लॉन्च होने वाले हैं। लॉन्च से पहले कई लीक और टीज़र ऑनलाइन सामने आ चुके हैं और अब दोनों फोन की लिस्टिंग JD.com पर देखी गई है, जिसमें इनके आधिकारिक डिज़ाइन का खुलासा भी हो गया है। इसके साथ ही वीवो एक्स50 को मुख्य स्पेसिफिकेशन के साथ गीकबेंच पर भी स्पॉट किया गया है। इससे अलग Vivo X50 के मुख्य स्पेसिफिकेशन के साथ दोनों वीवो फोन की वास्तविक तस्वीरें भी ऑनलाइन लीक हुई हैं।
Vivo X50, Vivo X50 Pro Render Leak
JD.com
लिस्टिंग की बात करें तो वीवो एक्स50 और वीवो एक्स50 प्रो को आधिकारिक लॉन्च से पहले रिटेल साइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग फोन के डिज़ाइन का खुलासा भी करती है। Vivo X50 की स्क्रीन के ऊपरी बायें कोने पर सेल्फी कैमरा के लिए कट-आउट दिया गया है। डिस्प्ले के सभी तरफ बेहद कम बेज़ेल्स हैं और यह ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। वीवो एक्स50 के बैक में एआई क्वाड कैमरा सेटअप आता है, जिसमें सभी चार कैमरे वर्टिकली सेट किए गए हैं।
Vivo X50 को लिक्विड ऑक्सीजन, ब्लैक मिरर और शैलो रंग और दो वेरिएंट के साथ लिस्ट किया गया है, जिनमें 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज शामिल है। दूसरी ओर, Vivo X50 Pro एक कर्व्ड डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आता है और इसके बैक में भी क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। स्थिर वीडियो शूटिंग के लिए इसके सेटअप में पर एक अतिरिक्त गिम्बल कैमरा भी शामिल है। वीवो एक्स50 प्रो को ब्लैक मिरर और लिक्विड ऑक्सीजन रंग विकल्पों में लिस्ट किया गया है। इसे भी दो कॉन्फिगरेशनों में लिस्ट किया है, जिनमें 8 जीबी रैम + 128 जीबी और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज शामिल है।
चीनी टिपस्टर Digital Chat Station ने वीवो एक्स50 और वीवो एक्स50 प्रो की
वास्तविक तस्वीरों और स्पेसिफिकेशन को
लीक किया है। ये तस्वीरें उन डिज़ाइन में समान हैं, जिन्हें JD.com पर लिस्ट किया गया है। वास्तविक जीवन की तस्वीरों को लिक्विड ऑक्सीजन रंग में लीक किया गया है।
Vivo X50, Vivo X50 Pro Specifications
गीकबेंच
लिस्टिंग पर आते हैं। वेबसाइट पर मॉडल नंबर V2005A के साथ एक Vivo फोन देखा गया है और इसके काफी हद तक Vivo X50 होने की उम्मीद है। फोन को एंड्रॉयड 10 के साथ लिस्ट किया गया है और पता चलता है कि यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करेगा, जिसकी बेस फ्रिक्वेंसी 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। Geekbench लिस्टिंग से Vivo X50 पर 8 जीबी रैम होने की जानकारी भी मिलती है। फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 615 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 1909 स्कोर हासिल हुआ है।
आखिर में, टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने Vivo X50 के स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी लीक की है। लीक के अनुसार स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला 6.56 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2376 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा। फोन के स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर पर काम करने की भी अफवाह है। क्वाड कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल सोनी IMX598 सेंसर, एक 13-मेगापिक्सल सैमसंग S5K3L6 सेंसर, एक 8-मेगापिक्सल OmniVision OV08A10 टेलीफोटो लेंस और एक 8-मेगापिक्सल Hynix Hi846 अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल होने की उम्मीद है। फोन के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सैमसंग जीडी1 सेंसर शामिल हो सकता है।
Vivo X50 में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,315mAh की बैटरी शामिल हो सकती है। इसके 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ का भी दावा किया गया है। साथ ही इसमें AK4377a Hi-Fi ऑडियो चिप भी शामिल होगा।