Vivo ने बीते साल दिसंबर में भारतीय बाजार में Vivo X200 और X200 Pro को लॉन्च किया था और अब कथित तौर पर तीसरा मॉडल Vivo X200 Pro Mini भी पेश होने वाला है। SmartPrix की एक नई रिपोर्ट में पता चला है कि भारत में X200 Pro mini जल्द ही पेश होने वाला है जबकि यह फोन अक्टूबर 2024 से चीन में पहले से ही उपलब्ध है। आइए जानते हैं कि Vivo X200 Pro Mini में क्या कुछ मिल सकता है और यह फोन कैसा होगा।
रिपोर्ट के
अनुसार, Vivo भारत में X200 Pro Mini के बजाय Vivo X200 FE लॉन्च करेगा। यह X200 Pro Mini का मोडिफाइड वर्जन होगा, जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 के बजाय आगामी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400e प्रोसेसर होगा। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400e प्रोसेसर मौजूदा डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर का रीब्रांडेड या ट्वीक वर्जन हो सकता है। प्रोसेसर अगले महीने लॉन्च होने वाला है और यह चीन में पेश होने वाले आगामी OnePlus और Realme स्मार्टफोन में दिया जा सकता है।
Vivo X200 FE Price & Availability
रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X200 FE जून के आखिर में या जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। कीमत की बात करें तो फिलहाल इस फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Vivo X200 FE Specifications
Vivo X200 FE की बात करें तो इसमें X200 Pro Mini में दी गई 6.31 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होने की उम्मीद है। कैमरा सेटअप के लिए इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, लेकिन बैटरी कैपेसिटी का खुलासा नहीं हुआ है। ऐसा लग रहा है कि Vivo X200 FE चीनी बाजार में मई में पेश होने वाले Vivo S30 Pro Mini का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है।